पश्चिमी देशों ने अपने बिज़नेस को चमकाने का सबसे आसान तरीका खोज रखा है. हर चीज़ को सेक्स से जोड़ दो, कोई भी बिज़नेस आईडिया हिट हो जाएगा. हवाई सेवा हो या रेस्ट्रॉन्ट, फिल्में हो या मनोरंजन के लिए गेम्स पार्लर. हर जगह बिकिनी गर्ल्स तो आम हैं. इसी तर्ज पर आगे बढ़ते हुए ब्राज़ील ला रहा है, एडल्ट एम्यूज़मेंट पार्क. इस पार्क की थीम सेक्स होगी. ये Erotikaland पार्क साल 2018 तक ब्राज़ील के Piracicaba में बन जाएगा.
इस पार्क में 7डी सिनेमा, गोगो लड़के-लड़कियों के साथ रेल यात्रा और साथ ही न्यूडिस्ट पूल और प्लेग्राउंड भी होगा.
यहां की हर वस्तु गुप्त अंगों के आकार की होगी. कैंटीन में कामोत्तेजक चीज़े मिलेंगी.
इसकी एंट्री फीस 100 डॉलर होगी और यहां सेक्स की अनुमति नहीं होगी. जो व्यक्ति सेक्स करना चाहे वो पास के मोटेल में जा सकता है.
इस पार्क का ब्राज़ील में काफी विरोध हो रहा है, प्रदर्शनकारियों का कहना है कि इससे गलत संदेश जाएगा. Piracicaba सिटी काउंसिल मेंबर मैथ्युज अर्लर ने न्यू यॉर्क टाइम्स को बताया कि वो नहीं चाहते की इस शहर की पहचान सेक्स कैपिटल के रूप में हो.