पृथ्वी एक बहुत ही ख़ूबसूरत और शानदार ग्रह है. ये कई अद्भुत चीज़ों का घर है. यहां छोटे-छोटे जीवों से लेकर बड़े-बड़े पहाड़ तक सबकुछ मौजूद हैं. लेकिन इस धरती पर सबसे बड़ी चीज़ें क्या हैं, इसके बारे में कभी आपने सोचा. नहीं, कोई बात नहीं इस आर्टिकल को पढ़कर आपकी ये जिज्ञासा भी पूरी हो जाएगी. 

1. सबसे बड़ा पेड़ 

Sequoia Trees दुनिया के सबसे ऊंचे और सबसे अधिक साल जीने वाले पेड़ हैं. अमेरिका के कैलिफ़ोर्निया में मौजूद इस प्रजाति के पेड़ 3500 साल तक जीवित रह सकते हैं. इस प्रजाति के Hyperion नाम के पेड़ की उंचाई तक़रीबन 397.7 फ़ीट है.

2. सबसे बड़ा Salt Flat

दक्षिणी बोलिविया में मौजूद Salar De Uyuni दुनिया का सबसे बड़ा Salt Flat है. सफ़ेद नमक की चट्टानों से बना ये रेगिस्तान करीब 11000 स्क्वायर किलोमीटर में फैला है. 

3. सबसे बड़ी गुफ़ा 

दुनिया की सबसे बड़ी गुफ़ा वियतनाम में मौजूद है. इसका नाम है Son Doong Cave. ये गुफ़ा 9 किलोमीटर लंबी, 200 मीटर चौड़ी और 150 मीटर ऊंची है. 

4. सबसे बड़ा मॉल 

दुबई मॉल दुनिया का सबसे बड़ा मॉल है. ये शॉपिंग मॉल 7.5 लाख वर्ग मीटर के क्षेत्रफल में बना है. यहां करीब 1200 दुकानें हैं. इसमें थीम पार्क फ़िल्म थियेटर, होटल, रेस्टोरेंट और एक अंडरवाटर ज़ू भी है. 

5. ज़मीन पर मौजूद सबसे बड़ा जीव 

हाथी ज़मीन पर मौजूद सबसे बड़ा जीव है. सबसे होशियार जानवरों में से एक हाथी करीब 7000 किलोग्राम वज़न और 13 फ़ीट लंबे तक हो सकते हैं. 

6. सबसे बड़ा फल 

कटहल दुनिया में मौजूद सबसे बड़ा फल है. अनेक प्रकार के पोषक तत्वों से भरे इस फल का वज़न 35 किलोग्राम और लंबाई 90 सेंटीमीटर तक हो सकती है.  

7. पानी में रहने वाला सबसे बड़ा जीव

ब्लू व्हेल मछली पानी में पाया जाने वाला सबसे बड़ा जीव है. इनका वज़न 180 टन और लंबाई करीब 30 मीटर तक हो सकती है. ये अटलांटिक, प्रशांत और हिंद महासागर में पाई जाती हैं.

8. सबसे बड़ा स्विमिंग पूल 

चिली के एक प्राइवेट रिसॉर्ट में बना San Alfonso Del Mar स्विमिंग पूल दुनिया का सबसे बड़ा स्विमिंग पूल है. ये 8 हेक्टेयर यानी 19.77 एकड़ के क्षेत्रफल में बना है. इसमें 250 मिलियन लीटर (66 मिलियन गैलन) पानी आता है. 

9. सबसे ऊंचा पर्वत

दुनिया का सबसे ऊंचा पर्वत है माउंट एवरेस्ट. इसकी ऊंचाई करीब 8,840 मीटर है. ये नेपाल और चीन के बार्डर पर स्थित है. 

10. सबसे बड़ा झरना 

नायग्रा फ़ॉल्स दुनिया का सबसे बड़ा झरना है. अमरीका और कनाडा के बॉर्डर पर बहते इस वॉटरफ़ॉल पर 3 झरनों का संगम होता है, जिनके नाम हैं Horseshoe Falls, American Fall और Bridal Veil Fall.

क्या आपको दुनिया की इन सबसे बड़ी चीज़ों के बारे में पता था?