ये वास्तविकता है आज के युवाओं की कि उनको हमेशा दूसरों के बाल, कपड़े, जूते-चप्पल ही पसंद आते हैं और अपने नहीं. वो दूसरों जैसे दिखने के लिए कई तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स भी इस्तेमाल करने लगते हैं. लेकिन आज हम आपको दो ऐसी लड़कियों से मिलवाने जा रहे हैं है, जो जुड़वा है और हूबहू एक सी दिखती हैं. उसके बाल भी एक से ही हैं.

Cipriana Quann और TK Wonder, Identical Twins हैं और जब वो साथ में चलती हैं, तो लोगों की नज़रे खुद-ब-खुद उनकी तरफ घूम जाती हैं.

लेकिन कुछ वक़्त पहले तक ये दोनों अपने बालों से नफ़रत करती थीं. Cipriana कहती है, ‘वास्तव में शुरुआत में मैं अपने बालों को बिलकुल पसंद नहीं करती थी और मुझे मेरे बाल हमेशा एक बड़ी समस्या लगते थे. वो इतने घुंघराले और घने थे कि उनको हमेशा सीधा करवाना पड़ता था.’ लेकिन जैसे-जैसे वक़्त गुज़रता गया उन्होंने बालों की स्ट्रेटनिंग करवाना बंद कर दिया और अपने बालों पर ध्यान देना शुरू किया. जिसका नतीजा ये हुआ कि इन लड़कियों को लोगों में प्राकृतिक रूप से सुन्दर बालों के लिए पहचाना जाने लगा. इतना ही नहीं Instagram पर भी पूरी दुनिया के लोगों ने इनके बालों की तारीफ़ की. इन्होंने अपनी दोस्त Nikisha Brunson के साथ मिलकर नेचुरल हेयर ब्लॉग “Urban Bush Babes” भी शुरु किया है.

आइये अब आपको दिखाते हैं इन Identical Twins की कुछ फ़ोटोज़:

ये हैं Cipriana Quann और TK Wonder.

लोग इनको देखकर एक बार ज़रूर मुड़ते हैं.

पहले इनको नहीं पसंद थे अपने बाल.

Cipriana कहती है, ‘वास्तव में शुरुआत में मैं अपने बालों को बिलकुल पसंद नहीं करती थी.

‘मेरे पास अपने बालों में अलग-अलग स्टाइल बनाने का कोई ऑप्शन नहीं था.’

पर बाद में मैंने अपने बालों को नेचुरल तरीके से बढ़ने दिया.

पहले की तरह इन दोनों ने अपने बालों को सीधा करवाना बंद कर दिया और अपने बालों पर ध्यान देना शुरू किया.

बाद में इन लड़कियों को लोगों ने प्राकृतिक रूप से सुन्दर बालों के लिए पहचाना जाने लगा.

Instagram पर भी पूरी दुनिया के लोगों ने इनके बालों की तारीफ़ की.

हालांकि, ये दोनों जुड़वा बहने बहुत खूबसूरत नहीं हैं.

इन्होंने नेचुरल हेयर ब्लॉग “Urban Bush Babes” भी शुरू किया है.

TK Wonder कहती है, ‘एक समय ऐसा आया था जब मुझे लगा कि ये उन लोगों का अपमान करना होगा, जिनके प्राकृतिक रूप से बहुत खूबसूरत बाल होते हैं.’

बहुत से लोगों के मन में अफ़्रीकी लोगों के बालों के प्रति सम्मान नहीं होता है और उनका मज़ाक उड़ाते हैं क्योंकि वो अपने नेचुरल बालों को वैसे ही रखते हैं’.

‘यह लोगों के मन में प्राकृतिक बालों के बारे में जो रूढ़िवादी और अपमानजनक धारणाएं हैं, को तोड़ने के लिए था.’

अब जो भी Cipriana Quann और TK Wonder करती हैं, अपने बालों के लिए वो सराहनीय है.

वो अपने बालों का प्रदर्शन महत्वाकांक्षा, आत्मविश्वास और जुनून के साथ करती हैं.

और वास्तव में उनके बाल बहुत ही अच्छे हैं.