Angela और CJ की दोस्ती फ़ेसबुक पर हुई. दोस्ती के 3 महीने बाद ही दोनों ने शादी का फ़ैसला ले लिया. आम सी लगने वाली ये कहानी ज़रा खास है. Angela की उम्र 72 साल है और CJ उससे 45 साल छोटे हैं.
शादी के दिन ही दोनों पहली बार Nigeria में मिले. Angela की ये तीसरी शादी थी, पर उनका कहना है कि CJ ही उनके Soulmate हैं. Angela के 6 नाती-पोते भी हैं. CJ को शादी के बाद भी UK का वीज़ा नहीं मिला, इससे Angela बहुत दुखी हो गईं.
Angela एक Retired Taxi Driver हैं और उन्होंने 20,000 पाउंड Save किए थे. उन्होंने अपना सारा पैसा CJ को वीज़ा दिलवाने में खर्च कर दिया. पर तीसरे प्रयास में भी CJ को वीज़ा नहीं मिला.
इतना सब होने के बावजूद Angela को विश्वास है कि उनकी शादी अटूट है और 4000 मील की दूरी का उनके रिश्ते पर कोई असर नहीं पड़ेगा. अपने पति के बारे में बात करते हुए Angela ने कहा,
‘जब उसके साथ होती हूं तो ऐसा लगता है मानो मैं दुनिया की सबसे ख़ूबसूरत स्त्री हूं. मेरा दिल जानता है कि हमारा साथ हमेशा के लिए है. हम तब तक लड़ेंगे जब तक हम पति-पत्नी की तरह साथ रहने की आज्ञा नहीं मिल जाती. हम इस दूरी के कारण अपने रिश्ते को टूटने नहीं देंगे. मुझे CJ से दूर रहना अच्छा नहीं लगता पर मेरा Family Visa भी नामंज़ूर कर दिया गया.’
CJ से मिलने से पहले, Angela ने 16 साल के रिश्ते को तोड़ा था. वो बहुत अकेली हो गई थी और तभी Facebook पर उन्हें CJ की Friend Request मिली. दोस्ती को प्यार में बदलते देर नहीं लगी और दोनों ने शादी करने का फ़ैसला कर लिया.
Angela ने कहा कि उम्र में इतना ज़्यादा फ़र्क होने के कारण उन्हें बातें सुनने पड़ी, पर प्यार के आगे वे हार गईं.
Angela ने बताया,
‘CJ मेरे सबसे बड़े पोते, Malcolm से सिर्फ़ 6 साल छोटा है. जब मैंने उसे अपनी शादी के फ़ैसला के बारे में बताया तो उसे CJ पर ज़रा संदेह हुआ. उसने CJ की सारी सोशल मीडिया प्रोफ़ाइल्स चेक की. प्रोफ़ाइल्स देखकर उसका भी शक़ दूर हो गया.’
अप्रैल 2015 में दोनों ने शादी की. UK के वीज़ा अधिकारियों ने CJ का वीज़ा बार-बार रिजेक्ट किया क्योंकि अधिकारी दोनों की आर्थिक हालत से संतुष्ट नहीं थे.
UK में Fake Marriages का चलन चल पड़ा है, कई महिलाएं इसका शिकार हो चुकी हैं. इस पर Angela ने कहा,
‘मुझे Scam/Fake Marriages के बारे में पता है. लोग पैसों और वीज़ा के लिए अपने से ज़्यादा उम्र के लोगों से शादी करते हैं. मैंने CJ को पहले ही बता दिया था कि मेरे पास पैसे नहीं है, इस पर उसने कहा था कि उसे सिर्फ़ मुझसे प्यार है पैसों से नहीं.’
Angela को उम्मीद है कि वो और CJ जल्द ही एक हो जाएंगे और ये मीलों की दूरी मिट जाएगी.