भारत में रहने वाली कुछ ऐसी जनजातियां भी हैं, जिनके बारे में समाज को बहुत कम पता है. इन जनजातियों के रहन-सहन का तरीक़ा, आज भी वैसा ही है जैसा आदिमानवों का था.
विकास और आधुनिकता से मीलों दूर, इन जनजातियों की जीवन शैली को सभ्य समाज, असभ्य कहता है. ऐसी ही कुछ जनजातियां अंडमान और निकोबार द्वीप पर भी रहती हैं, जिनके बारे में हम कुछ भी नहीं जानते.
अंडमान और निकोबार में Negrito और Mongoloid जनजातियां रहती हैं. इनमें Great Andamanese, Sentinelese, Jarawas और Onge प्रमुख हैं.
जनजातियों को आदिवासी भी कहा जाता है.
1. Jarawas

Jarawa जनजाति दक्षिणी अंडमान में रहती है. इनकी संख्या 200 से 400 के बीच में है. इस जनजाति के लोगों का संपर्क आधुनिक समाज से कम ही है.
2. Onge

इस जनजाति के लोगों का मुख्य काम शिकार और खाने की तलाश करना है. आधुनिक समाज से इनका संपर्क न के बराबर है.
3. Jangil

Jangil भी Jarawa जनजाति के ही वंशज हैं लेकिन Rutland Island की वजह से ये उनसे थोड़े कटे हुए हैं.
4. Shompen

Shompen निकोबार के मूल निवासी हैं. ये निकोबार द्वीप के मध्य में बसते हैं.
5. Sentineles

इस जनजाति का संपर्क बाहरी दुनिया से बिलकुल भी नहीं है. ये अंडमान के मूल निवासी हैं. ये दुनिया की सबसे ख़तरनाक जनजातियों में से एक है.
क्या ख़ास है अंडमान और निकोबार द्वीप में ?

दो बड़े द्वीपों में 572 छोटे-छोटे द्वीप बसे हैं. इस द्वीप का क्षेत्रफल लगभग 8,249 किलोमीटर है. Landfall Island और इंदिरा पॉइंट, भारतीय सीमा के आख़िरी दो छोर हैं. जानिये इस द्वीप की कुछ ख़ास बातों के बारे में.
अंडमान और निकोबार द्वीप के अनोखे पक्षी
1. White Starling

2. निकोबार में पाया जाने वाला विचित्र कबूतर

3. Andaman Serpent Eagle

4. White Bellied Sea Eagle

अंडमान की Cellular जेल

भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में, स्वतंत्रता सेनानियों को काले पानी की सज़ा दी जाती थी. सज़ा पाए क्रांतिकारी यहीं रखे जाते थे.
Barren Island

इस द्वीप में भारत की इकलौती जीवित ज्वालामुखी है. इस द्वीप पर कोई नहीं रहता.
Havelock Island

Havelock Island, अंडमान का सबसे बड़ा द्वीप है.
अंडमान और निकोबार के कुछ अनोखे जीव
1. Leatherback Sea Turtle

ये कछुआ की सबसे बड़ी प्रजाति है.
2. Coconut Crab

3. Black Eared Flying Fox

ये चमगादड़ों की सबसे बड़ी नस्ल है.
4. Banded Sea Krait

ये दुनिया के सबसे ज़हरीले समुद्री सांपों में से एक है.
5. Reticulated Python

दुनिया के सबसे बड़े और लंबे Pythons यहीं पाए जाते हैं.
अंडमान और निकोबार द्वीप में 9 नेशनल पार्क हैं. यहां के वन्य जीव-जंतु बहुत से मामलों में दुनिया से अलग हैं. प्रकृति ने इतनी विविधता भारत के किसी भी राज्य को नहीं दी है जितनी यहां है. यहां की जनजातियों को समाज की मुख्य धरा में लाने की कोशिश सरकार कर रही है लेकिन अब तक सरकार को अपेक्षित सफ़लता नहीं मिली है.