इंडियन क्रिकेट टीम में विराट कोहली अपनी फ़िटनेस के लिए अलग ही पहचाने जाते हैं. शादी के बाद विराट हाल ही में साउथ अफ्रीका में हो रही टेस्ट सीरीज़ के लिए जोहानसबर्ग पहुंचे, जहां साथी खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन और अपनी कप्तानी की बदौलत उन्होंने भारतीय टेस्ट के इतिहास में साउथ अफ्रीका में पहली जीत हासिल की. इंडियन टीम के लिए यादगार लम्हा उस वक़्त और ख़ास बन गया, जब सोशल मीडिया में विराट कोहली की छलांग सुर्ख़ियां बटोरने लगी.

ndtv

ऐसा पहली बार नहीं है, जब विराट की छलांग ने सुर्ख़ियां बटोरी हों. 2015 में भी बांग्लादेश के ख़िलाफ़ जीत के बाद लोगों को विराट की एक ऐसी ही जम्प देखने को मिली थी. विराट की ये जम्प आने के बाद ट्विटर पर लोग अपनी-अपनी तरह से मज़े लेते हुए दिखाई दिए. 

आखिर जब सारी दुनिया विराट के मज़े लेने में लगी हुई है, तो ऐसे में हम भी कैसे पीछे रह सकते हैं. आज हम भी आपके लिए विराट की इस जंप की कुछ ऐसी फ़ोटोज़ ले कर लाये हैं, जिन्हें देखने के बाद आप भी अपनी मुस्कराहट को नहीं रोक पाएंगे.