दुनिया का सबसे लोकप्रिय Messaging App Whatsapp अपने यूज़र्स के लिए त्यौहारों के मौसम में तोहफ़े के रूप में नया फ़ीचर लेकर आया है.

Whatsapp यूज़र्स अब अपनी लोकेशन भी इस Messaging App की मदद से साझा कर सकते हैं. अभी तक WhatsApp यूज़र्स अपने Contacts से अपनी लोकेशन शेयर कर सकते थे.

Bgr

मंगलवार को Whatsapp ने Real-Time Location शेयर करने की सुविधा की शुरुआत की. इस फ़ीचर के ज़रिए हमारे दोस्त हमारे लोकेशन पर आसानी से नज़र रख सकेंगे. इस फ़ीचर की मदद से हम अपने दोस्तों और रिश्तेदारों की सुरक्षा सुनिश्चित कर सकते हैं.

मान लीजिये कि हम किसी जगह पर अकेले छुट्टियां मनाने गए हैं. कहीं भी अकेले जाना हमेशा सुरक्षित नहीं होता. लेकिन Whatsapp के इस फ़ीचर की मदद से हमारे दोस्त और घरवाले आसानी से हमारी Real-Time Location यानि कि हम Exactly किस जगह पर हैं, इसका पता लगा सकते हैं.

अगर हम किसी मुसीबत में भी हैं तो हमारे घरवाले आसानी से हम तक पहुंच सकते हैं.

आसान शब्दों में कहा जाए तो ये हम सब की सुरक्षा सुनिश्चित करता है.

कुछ दिनों पहले Whatsapp ने End to End Encryption फ़ीचर लॉन्च किया था, जिससे हमारे Messages सुरक्षित हो गए थे.

9 to 5 Mac

कैसे करें इस नए फ़ीचर का इस्तेमाल?

1. अगर आप Android या iOS यूज़र हैं, तो गूगल प्ले स्टोर खोलें और अपना Whatsapp अपडेट करें.

2. अपडेट करने के बाद ऐप डाउनलोड करें.

3. अब जिस Contact के साथ आप अपना लोकेशन शेयर करना चाहते हैं उस Contact पर जाइये और चैट बॉक्स खोलें

4. अब Attachment Icon पर जाएं ‘Location’ Option पर Click करें.

5. यहां आपको ‘Share Live Location’ Option दिखेगा.

6. इस Option पर क्लिक करें. अब उस Contact को आपका Real Time Location पता चलता रहेगा.

आप किसी भी Contact से अपना Location शेयर करने की समय सीमा भी तय कर सकते हैं.

तो मम्मी-पापा की टेंशन कम करें और उन्हें भी इस अपडेट के बारे में बताएं.