उन तस्वीरों का क्या फायदा, जिन्हें देख कर उन्हें जीने का दिल न करे. Red Bull के Illume 2016 अंतरराष्ट्रीय फोटो प्रतियोगिता की सभी तस्वीरों में रोमांच कैद है, जिसे देख कर आप अपनी बोरिंग लाइफ के लिए अपशब्द भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इस प्रतियोगिता में दुनियाभर के फोटोग्राफर्स ने स्पोर्ट्स और एडवेंचर फोटोज़ भेजी थीं, जिन्हें देख कर आपका दिल उन पलों को महसूस करने का करेगा.