किसी भी अच्छे टैटू के पीछे सबसे बड़ा योगदान होता है टैटू आर्टिस्ट का. अगर आर्टिस्ट अच्छा है तो टैटू भी ज़बरदस्त बनेगा. लेकिन क्या आप सोच सकते हैं ऐसे टैटू आर्टिस्ट के बारे में, जिसके हाथ की जगह टैटू मशीन लगी है! अविश्वसनीय लगता है न, लेकिन ये सच है…

टैटू आर्टिस्ट, जे.सी. शेटन टेनेट ने अपना हाथ 22 साल पहले खो दिया था. लेकिन एक फ्रेंच आर्टिस्ट, जे.एल. गोंज़ाल ने उनके लिए एक कृत्रिम टैटू मशीन को डिज़ाइन किया, जो अब उनका हाथ और सबसे बड़ा हथियार है. इस Prosthetic हाथ के साथ जे.सी. किसी सुपरहीरो से कम नहीं लगते.

 

 

 

इस वीडियो में जे.सी. को एक्शन में देखिये…

 

कभी मौका मिला तो इस भाई से मैं भी टैटू बनवाऊंगा यार!