देखिये अमिताभ बच्चन ने भी कहा है कि “इंग्लिश इज़ अ वेरी फन्नी लैंग्वेज”. लेकिन हम इंडियंस ने इसे और भी फ़नी बना दिया है. गलती हमारी नहीं है. हिंदी में शब्दों की स्पेलिंग वही होती है जैसा उनका उच्चारण होता है, लेकिन अंग्रेज़ी में स्पेलिंग कुछ और उच्चारण कुछ और. तो ज़रा नज़र डालते हैं कुछ ऐसे ही इंग्लिश शब्दों पर जिनके उच्चारण में हम भारतीयों ने लगा दिया है देसी तड़का.
ऐसी ही दूसरे शब्द अगर आपको भी पता हैं तो कमेंट कर के हमें बताइये.
आपके लिए टॉप स्टोरीज़