वे सभी मद्रासी है, तमिल भाषा बोलते हैं, वे हमेशा इडली – डोसा ही खाते हैं और वे सभी लुंगी और मुंडू पहनते हैं. ऐसी हज़ारों बातें जो हम साउथ इंडियन्स के बारे में सोचते हैं. बिना उन्हें या उनकी संस्कृति को समझे. ‘कल्चर मशीन एंड स्टे फैक्टरी’ के इस वीडियो के माध्यम से हम आपको साउथ इंडियन्स के बारे में वो सब बताएंगे जो हम सभी को जानना चाहिए.
आपके लिए टॉप स्टोरीज़