गर्मी के मौसम में मसालेदार एक गिलास छाछ वैसे ही होती है जैसे सोने पर सुहागा. छाछ एक हल्का पेय पदार्थ है. इसमें फ़ैट बहुत कम होता है. छाछ में पोटैशियम, विटामिन-B12, कैल्शियम, रोइबोफ़्लैविन मौजूद होता है. इसके अलावा फ़ॉस्फ़ोरस का अच्छा सोर्स है.

punjabkesari

ये रहे इसके फ़ायदे:

1. आंतों की सूजन

punjabkesari

एक गिलास छाछ में सेंधा नामक, भुना हुआ पिसा जीरा, पिसी काली मिर्च और पुदीना मिलाकर पीने से आंतों की सूजन कम होती है.

2. विटामिन

patrika

छाछ में लगभग सभी विटामिन जैसे सी, ए, ई, के और बी होते हैं, जो शरीर को स्वस्थ रखने के लिए ज़रूरी होते हैं. 

3. कोलेस्ट्रॉल ठीक रहता है

navyugsandesh

रोज़ एक गिलास छाछ पीने से कोलेस्ट्रॉल ठीक रहता है और हार्ट अटैक का ख़तरा कम हो जाता है.

4. हड्डियां मज़बूत होती हैं

hearstapps

छाछ में बाकी तत्वों के साथ-साथ कैल्शियम की भी भरपूर मात्रा होती है, जिससे हड्डियां मज़बूत होती हैं. 

5. वज़न कम होता है

thepromnewsonline

एक गिलास छाछ के साथ एक चम्मच त्रिफ़ला पाउडर लेने से वज़न घटाने में मदद मिलती है. 

6. लू से बचाव

gaonconnection

गर्मियों के दिनों में छाछ पीने से लू नहीं लगती है. साथ ही घमौरियां,नकसीर जैसी समस्याओं से राहत मिलती है. 

7. कब्ज़

ayurvedforlife

अगर आपको कब्ज़ की शिकायत रहती है तो उसके लिए छाछ पीना बहुत फ़ायदेमंद रहेगा. इसमें अजवाइन मिलाकर पीने से गैस की समस्या दूर होती है.

8. एसिडिटी में राहत

onlymyhealth

गर्मियों के दिनों में छाछ में मिश्री, काली मिर्च और सेंधा नामक मिलाकर पीने से एसिडिटी से राहत मिलती है.

9. आंखों के दर्द में आराम मिलती है

belmarrahealth

अगर गर्मियों के मौसम में आपकी आंखें दर्द होती हैं, तो आप दही की मलाई को अपनी आंखों पर लगा लें. इसके साथ ही रोज़ छाछ पियें इससे राहत मिलेगी.

10. अल्सर में फ़ायदेमंद

gstatic

छाछ अल्सर के पेशेंट के लिए रामबाण है. क्योंकि इसे पीने से पेट में ठंडक बनी रहती है.  

गर्मी में कूल रहना है तो ठंडी-ठंडी छाछ ज़रूर पीना.