लाल मिर्ची खाने में कड़वी होती है, लेकिन इसके फ़ायदे बहुत बड़े होते हैं. इसमें कई तरह के उपयोगी तत्‍व पाए जाते हैं जैसे अमीनो एसिड, एस्कार्बिक एसिड, फ़ॉलिक एसिड, सिट्रिक एसिड, मैलिक एसिड, मैलोनिक एसिड आद‍ि. लाल मिर्च में हरी मिर्च के मुक़ाबले कई गुना ज़्यादा फ़ायदेमंद गुण मौजूद होते हैं.

bbc

आइए जानते हैं इसके फ़ायदे: 

1. मोटापा कंट्रोल करे

cosmopolitan

लाल मिर्च में मौजूद कैप्सासिन तत्व से भूख कम लगती है साथ ही कैलोरी को भी बर्न करता है, जिससे मोटापा कंट्रोल रहता है. 

2. हैजा में असरदार

healthpaper

हैजा के मरीज़ों को लाल मिर्च के पानी की दस-दस बूंद एक चम्मच पानी में हर आधे घंटे में देने से लाभ होता है. 

3. नींद को भगाए

inspirecycle

अधिक नींद आने पर पांच-पांच बूंद सुबह और शाम एक चम्मच पानी में लाल मिर्च को मिलाकर भोजन से पहले पी लें. 

4. दाद और खुजली में फ़ायदेमंद

texasent

दाद-खाज या खुजली होने पर सरसों के तेल में लाल मिर्च पाउडर मिलाकर गर्म कर लें फिर इसे ठंडा करके छान लें. इसके बाद शरीर में खुजली वाली जगह पर लगाएं आराम मिलेगा. 

5. अल्सर में मददगार

shutterstock

लाल मिर्च आंतों में होने वाली सिकुड़न को कम करके अल्‍सर के इलाज में मदद करती है.  

6. बदहज़मी को दूर करे

punjabkesari

भूख न लगने पर और बदहज़मी होने पर लाल मिर्च के पानी की पांच-पांच बूंद सादे पानी में मिलकर खाना खाने से पहले पियें.

7. फ़ोड़े-फ़ुंसियों में लाभकारी

beingsecrets

लाल मिर्च को तेल में पीस कर लगाने से फ़ोड़े-फ़ुंसियों पर आराम मिलता है.

8. बालों को चमकाएं

manoramaonline

लाल मिर्च ब्‍लड सर्कुलेशन में सुधार करता है जिससे रूखे और बेजान बालों में नई जान आ जाती है साथ ही इसके सेवन से बालों को बढ़ने में भी मदद मिलती है.

9. पेट दर्द रखे दूर

medicalnewstoday

पेट दर्द होने पर पीसी हुई लाल मिर्च गुड़ में मिलाकर खाने से लाभ होता है. 

10. कैंसर से बचाता है

naturalfoodseries

लाल मिर्च के सेवन से कैंसर को रोकने में मदद मिलती है. ये फ़ेफ़ड़े और अग्न्याशय में मौजूद कैंसर कोशिकाओं को मारता है ऐसा इसमें मौजूद कैप्सासिन तत्‍व के कारण होता है. 

लाल मिर्च नुकसान नहीं करती, बल्कि फ़ायदेमंद होती है. मगर किसी भी चीज़ की अधिकता हानिकारक ही होती है.

Lifestyle के और आर्टिकल पढ़ने के लिए क्लिक करें.