मनोरंजन की दुनिया इतनी बड़ी है कि इसमें रोमांचकारी गतिविधियों से लेकर कई अजीबोगरीब चीज़ें भी शामिल हैं. इंसान मनोरंजन के लिए क्या-क्या कर सकता है, ये कभी-कभी सोच से परे हो जाता है. इसमें एक कड़ी और जुड़ी चुकी है और वो है फूड चैलेंज (Food Challenge). ज़रा रुकिए, ऐसे-वैसे फूड चैलेंज नहीं, बल्कि इन्हें ट्राई करने वाला दोबारा इन चैलेंज को करने का नाम नहीं लेता. आइये, इस आर्टिकल में जानते हैं कुछ ऐसे ही अद्भुत फूड चैलेंज के बारे में, जिन्हें भूल से भी ट्राई नहीं करना चाहिए. 

1. सिनेमन चैलेंज

cbsnews1

दालचीनी का नाम तो सुना ही होगा आपने, अब जरा सोचिए एक चम्मच भरकर अगर आपको दालचीनी पाउडर खाने के लिए बोल दिया जाए, तो आप क्या करेंगे? ये चैलेंज काफी ख़तरनाक है, क्योंकि इसमें एक मिनट के अंदर एक चम्मच दालचीनी पाउडर को खाना होता है. ये एक जोख़िम भरा चैलेंज है, क्योंकि इसमें गला भी घुट सकता है. तो इसे भूल से भी ट्राई न करना और न ही करवाना. 

2. Flour (आटा) चैलेंज

youtube

ये भी एक जोख़िम भरा फ़ूड चैलेंज है, क्योंकि इसमें एक बड़ा चम्मच आटा भरकर खाना होता है और वो भी बिना पानी के. इसे भी ग़लती से ट्राई न करना, क्योंकि इसमें भी गला चोक होने का डर बना रहता है और सांस रुक सकती है. 

3. गैलन चैलेंज

youtube

फ़ूड चैलेंज के नाम पर ये भी काफ़ी ख़तरनाक है, क्योंकि इसमें एक गैलन यानी कि लगभग 4 लीटर दूध को एक घंटे में बिना उल्टी किए पीना होता है. ज़रा सोचिए यह कितना मुश्किल काम है. आमतौर पर इंसान बिना दिक्कत के एक बार में एक या दो गिलास दूध पी सकता है, लेकिन एक बार में एक गैलन दूध पीना, सोचने से ही पसीने छूट सकते हैं. 

4. मेंटोस + डाइट कोक चैलेंज

youtube

इस चैलेंज को भी भूल से ट्राई न करना. आपने कई बार देखा होगा कि कोक में मेंटोस डालने से कोक से झाग बनकर ऊपर आने लगता है. इस चैलेंज में मेंटोस के साथ कोक को पीना होता है. अब सोच लीजिए ये कितना जोख़िम भरा है. इससे पेट को नुकसान पहुंच सकता है.   

5. बनाना + स्प्राइट चैलेंज

dailymotion

इसमें पहले दो केले खाने पड़ते हैं और फिर एक बोतल स्प्राइट पीनी होती है, वो भी बिना उल्टी किए. मतलब यार चैलेंज के नाम पर कुछ भी करो, अब ाक समझदार हैं सो इसको ट्राई मत करना. 

6. पीप चैलेंज

amysly

इसमें 5 मिनट का समय दिया जाता है और 24 पीप (Peeps) खाने होते हैं. पीप, मार्शमैलो (Marshmallow) ही होता है, जिसे चूज़ों, ख़रगोशों और अन्य जानवरों के आकार का बनाया जाता है. 

7. चबी बनी

wikimedia

इस चैलेंज में में बिना निगले मुंह में जितना हो सके मार्शमैलो (Marshmallow) डालने होते हैं, लेकिन ध्यान से इससे सांस भी रुक सकती है.

8. सॉल्टिन चैलेंज

youtube

इसमें 20 सेकंड का समय दिया जाता है और 6 सॉल्टिन (Saltin) खाने होते हैं, वो भी बिना पानी की मदद लिए. बता दें सॉल्टिन एक प्रकार के बिस्कुट होते हैं, जिन पर नमक छिड़का हुआ होता है. 

9. लेमन चैलेंज

youtube

इस चैलेंज में नींबू के एक बड़े टुकड़े को मुंह में डालकर उसके पूरे रस और गूदे को खाना होता है और सिर्फ़ छिलका छोड़ना होता है. इसके बाद चेहरे के भाव की तस्वीर सोशल मीडिया पर डालकर दूसरे व्यक्ति को चैलेंज करना होता है. 

10. घोस्ट पेपर चैलेंज

youtube

अंत में आता है घोस्ट पेपर चैलेंज. ये सबसे ख़तरनाक फूड चैलेंज है, जिसमें दुनिया की सबसे तीख़ी मिर्ची (भूत जोलोकिया) को पूरा और एक बार में खाना होता है, वो भी बिना उल्टी किए और आपके चेहरे के एक्सप्रेशंस भी बदलने नहीं चाहिए.

तो दोस्तों, ये थे सबसे ख़तरनाक फूड चैलेंज, जिनको ट्राई करने की ग़लती भूल से भी मत करना बाकि आप समझदार हैं. और हां, जाते-जाते एक और बात कि आने वाले समय में ये लिस्ट और भी बड़ी हो सकती है.