महंगी जगह बैठ कर खाना किसे नहीं पसंद होगा! और मौक़ा ख़ास हो तो महंगी जगह जाने का मज़ा हो कुछ और होगा. अगर आप इन दिनों अपने पार्टनर के साथ एक रोमांटिक डेट प्लान कर रहे हैं और आप दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद और बेंगलुरु में से किसे एक शहर में रहते हैं तो हम आपके लिए इन शहरों के शानदार रेस्टोरेंट्स छांट कर कर लाये हैं. ये जगहें एक डेट के लिए तो परफ़ेक्ट हैं ही साथ में आपको अपने पार्टनर के साथ यहां बितायी शाम सालों तक याद रहेगी.

wikimedia

ये हैं इन शहरों के 10 ‘महंगे’ रेस्टोरेंट्स:

1. Ocean, The Private Dining Room – Sahara Star, Mumbai:

कभी सोचा है कि पानी के अंदर डिनर करना कैसा रहेगा? सुन के ही बेहतरीन लग रहा है ना! वैसे ये सचमुच पानी के अंदर नहीं है मगर उसी थीम में सजा हुआ है. यहां के मेन्यू में एशियाई, नार्थ-इंडियन, सी-फ़ूड मिल जाएंगे. एक रोमांटिक डिनर डेट की क़ीमत लगभग 30,000₹ पड़ेगी.

justdial

2. Wasabi By Morimoto, The Taj Mahal Palace, Mumbai:

ताज होटल्स के बारे में आपने पहले ही सुन रखा होगा. यहां का जापानी रेस्टोरेंट वसाबी बहुत फ़ेमस है. इस रेस्टोरेंट को 2018 में San Pelligrino द्वारा  एशिया के टॉप 50 रेस्टोरेंट्स में शामिल किया गया था. यहां का सी-फ़ूड और  जापान से मंगवाया जाता है. यहां 2 लोगों का ख़र्च लगभग ₹12,000 है.

luxurylaunches

3.  Yuuka – The St. Regis, Mumbai:

ऊंची-ऊंची बिल्डिंग्स और गाड़ियों के शोर-शराबे के बीच कोई ऐसी जगह मिल जाए जहां एकदम सुकून हो तो इससे बेहतर कुछ नहीं हो सकता. Yuuka इसके लिए ही जाना जाता है. ये जगह जापानी खाने के लिए फ़ेमस है. आपको यहां आकर एक बार यहां का खाना ज़रूर खाना चाहिए. यहां दो लोगों का ख़र्चा क़रीब ₹8,000 होगा.

clubmarriott

4. Bukhara, ITC Maurya Hotel, New Delhi:

अपने बेहतरीन खाने और अनुभव के चलते इस रेस्टोरेंट को कई सारे अवार्ड्स मिल चुके हैं. 1977 से चल रहे इस रेस्टोरेंट का स्वाद आपको कई दिनों तक याद रहेगा. वीकेंड में यहां अच्छी खासी भीड़ होती है. यहां का एवरेज ख़र्चा ₹8,000 होगा.

flight965

5. Orient Express, Taj Palace, New Delhi:

Orient Express एक लग्ज़री ट्रैन है जो लंदन, पेरिस, वेरोना और वेनिस के बीच चलती है. ऐसे ही यूरोपियन अनुभव को आप दिल्ली में भी जी सकते हैं. यहां यूरोप का खाना बहुत स्वादिष्ट मिलता है. Orient Express में 2 लोगों का एवरेज ख़र्चा ₹12,000 होगा.

yummraj

6. Ottimo at West View, ITC Maurya, New Delhi

आपको अगर खाने का मज़ा एक बेहतरीन व्यू के साथ लेना है तो Ottimo है ना! रूफ़टॉप का ये रेस्टोरेंट आपकी रोमांटिक डेट के लिए एकदम परफ़ेक्ट है. यहां आप इंडियन, चायनीज़ और कॉन्टिनेंटल फ़ूड मिलेगा. यहां आपको एक डिनर डेट की क़ीमत लगभग ₹7,000 पड़ेगी.

twitter/ITCHotels

7. Le Cirque Signature, The Leela Palace, Bengaluru:

बेंगलुरु में बेहतरीन इटैलियन रेस्टोरेंट के मामले में Le Cirque Signature टॉप रेस्टोरेंट्स में से एक माना जाता है. इस रेस्टोरेंट के देश ही नहीं विदेश में भी ख़ूब चर्चे होते हैं. अगर आप यहां जाते हैं तो आपको यहां का Corn Bisque, Carrot Cream और Fried Calamari ज़रूर Try करना चाहिए. यहां 2 लोगों का ख़र्चा करीब ₹7,000 पड़ेगा.

twitter/TheLeelaHotels

8. The Lantern Restaurant & Bar, The Ritz-Carlton, Bangalore:

अगर आप चायनीज़ फ़ूड पसंद आता है तो आपको Lantern Restaurant जाना चाहिए. यहां Indoor के साथ Outdoor बैठने की भी सुविधा है. यहां आपको अपने Instagram में डालने के लिए भी बेहतरीन तस्वीरें मिल जाएंगी. यहां की डिनर डेट में आपको क़रीब ₹3,500 ख़र्चने पड़ेंगे.

luxurylifestylemag

9. Adaa, Taj Falaknuma Palace, Hyderabad:

ये होटल अपनी शाही भव्यता के लिए जाना जाता है. जैसे ही आप इस रेस्टोरेंट के अंदर कदम रखेंगे आपको अंदाज़ा लग जाएगा कि आप किसी शाही जगह ही आये हैं. आपको यहां की गार्लिक-नान और मटन बिरयानी बिल्कुल भी मिस नहीं करना चाहिए. इस शाही जगह में रोमांटिक डेट के लिए आपको एवरेज ₹10,000 तक ख़र्चने पड़ सकते हैं. 

urpointoffood

10. Celeste, Taj Falaknuma Palace, Hyderabad:

ये जगह अपने इटैलियन, थाई और मेडिटेरियन फ़ूड के लिए जानी जाती है. यहां के पिज़्ज़ा और पास्ता को जीवन में एक बार चख कर कर ज़रूर देखना चाहिए. यहां 2 लोगों का एवरेज ख़र्च क़रीब ₹7,000 आएगा.

xoxoday

जगह हमने बता दी है, आप फ़ौरन ही प्लान कर लीजिये.