कपड़े खरीदना किसे नहीं पसंद हैं. क्या लड़का और लड़की. हम हर समय इंटनेट पर किसी न किसी ऑनलाइन शॉपिंग वाली वेबसाइट में घुसे रहते हैं और नए-नए कपड़े ऑर्डर करते रहते हैं. चाहें जितने कपड़े हो वो हमेशा कम ही लगते हैं. 

मगर कई बार ऐसा होता है कि आप कोई कपड़ा काफ़ी पसंद के साथ खरीदते हैं, लेकिन कुछ वक़्त बाद ही ये डल नजर आने लगते हैं या इनका रंग उड़ जाता है जिससे ये पुराना दिखने लगते हैं. या कुछ न कुछ हो ही जाता है. ऐसे में कपड़ों की केयर करना आना बेहद ज़रूरी है. 

अगर आपको भी कपड़ो की देखभाल करने में तक़लीफ़ होती है तो टेंशन नॉट! हम लेकर आए हैं ऐसे 10 बेहद ही सिंपल ट्रिक्स जिनसे आपके कपड़े लम्बे समय तक रहेंगे आपके साथ बरकरार. 

1. ड्रायर में 2-3 आइस क्यूब्स डाल दें जिससे कि उनकी सिलवटें हट जाएंगी. 

grandmasthing

कपड़े ड्रायर में डालते वक़्त उसमें 2 या 3 आइस क्यूब्स डाल दें और 15 मिनट के लिए ड्राई होने दें. इससे आपके कपड़ों में आने वाली सिलवटें हट जाएंगी. 

2. ऊनी कपड़ों में आने वाले रेशों को रेज़र से हटाएं 

brightside

ऊनी कपड़ो के साथ सबसे बड़ी दिक़्क़त ये होती है कि कुछ समय बाद उनमें रेशे आ जाते हैं. ऐसे में ऊनी कपड़े को धुलने के बाद आप अपने रेज़र से ही उन रेशों को हटा सकते हैं. मगर आराम से हटाएं कहीं ज़्यादा ज़ोर लगाने पर कपड़ों में छेद न हो जाए. 

3. टोपी को दुबारा शेप में लाने के लिए उसे गर्म भांप दें 

pinterest

अगर आपकी पसंदीदा कैप या टोपी का शेप बिगड़ गया है तो आप उसे गर्म भांप देकर फिरसे शेप में ला सकते हैं. 

4. नमक है बड़े काम की चीज़ 

pinterest

अगर आपके भी कपड़ो का रंग फीका पड़ने लगा है तो वॉशिंग मशीन में 150 ग्राम डिटर्जेंट के साथ-साथ आधा चम्मच नमक भी डाल दें. इस ट्रिक से आपके कपड़ों में फिर से जान आ जाएगी. 

नमक से दाग़ भी मिटते हैं. 

5. कपड़े सफ़ेद रहें इसके लिए उनमें नील डाल दिया करें 

theeconcierge

अगर आपके भी सफ़ेद कपड़ों की चमक जाने लगी हो या वो पीले से दिखने लगे हों तो नील डाल कर सफ़ेद कपड़ो में फिर से जान लाएं. 

6. कपड़े धुलने से पहले उसकी सारी चैन और बटन बंद करदें 

इस एक छोटी सी ट्रिक से आपके कपड़ो के बटन ज़ल्दी टूटेंगे नहीं और न ही चैन जल्दी ख़राब होगी. 

7. डेंटल फ़्लॉस से बटन को सिलें 

अगर लगातार बटन लूज़ हो रहा है तो धागे की जगह डेंटल फ़्लॉस से सिलने से वो लम्बे वक़्त तक टिके रहेंगे. 

8. बेकिंग सोडा की मदद से जूते और सैंडल्स से बदबू हटाएं 

एक चम्मच बेकिंग सोडा अपने दोनों जूतों में डाल कर कुछ घंटों के लिए रख दें जिससे की स्मेल ख़त्म हो जाए. 

9. शर्ट की कॉलर की सिलवटें हेयर स्ट्रैटनर से हटाएं 

brightside

एक चम्मच बेकिंग सोडा अपने दोनों जूतों में डाल कर कुछ घंटों के लिए रख दें जिससे की स्मेल ख़त्म हो जाए. 

9. शर्ट की कॉलर की सिलवटें हेयर स्ट्रैटनर से हटाएं 

brightside

नॉर्मल स्त्री करने से भी कॉलर सही नहीं हो रही तो हेयर स्ट्रैटनर की मदद लें. 

10. बेबी शैम्पू करेगा आपका काम आसान 

अक्सर ऐसा होता है कि कॉटन के वक़्त के साथ सिकुड़ जाते हैं. ऐसे में गर्म पानी में थोड़ा सा बेबी शैम्पू डाल कर कपड़े को आधी घंटे के लिए छोड़ दें.