चिया के बीज में बहुत आयुर्वेदिक गुण पाए जाते हैं जो हमारे शारीरिक के लिए लाभकारी होते हैं, जिसके बारे में शायद ही आप लोगों को पता होगा. ये देखने में छोटे ज़रूर होते हैं, लेकिन इनके फ़ायदे बहुत ही बड़े-बड़े हैं. इसे साल्विया हिस्पानिका (Salvia Hispanica) भी कहते हैं. इसमें फ़ाइबर, प्रोटीन, ओमेगा -3 फ़ैटी एसिड और विभिन्न माइक्रोन्यूट्रेंट्स होते हैं. 

organicfacts

आइए इस छोटे से दिखने वाले Chia Seeds के बड़े-बड़े फ़ायदे जानते हैं: 

1. त्वचा के लिए फ़ायदेमंद

dayafterindia

चिया के बीज, एंटीऑक्सीडेन्ट्स से भरपूर होते हैं. इसलिए ये त्वचा के लिए बहुत ही फ़ायदेमंद होते हैं. इससे झुर्रियां भी दूर होती हैं.

2. Digestive System ठीक रहता है

cloudfront

Chia Seeds में फ़ाइबर की मात्रा बहुत अधिक होती है इसलिए इसको रोज़ खाने से हाज़मा ठीक रहता है. 

3. डायबिटीज़ में लाभदायक

inlifehealthcare

चिया के बीज इंसुलिन लेवल को सामान्य रखते हैं इसलिए ये डायबिटीज़ वाले रोगियों के लिए भी फ़ायदेमंद होते हैं. 

4. वज़न कम करने में सहायक

verywellhealth

वज़न कम करना चाह रहे हैं, लेकिन नहीं हो रहा है, तो उसके लिए चिया के बीज का सेवन करें. इससे वज़न घटाने में मदद मिलेगी.  

5. दिल संबंधी रोगों को दूर करने में कारगर

wholikeit

Chia Seeds में एंटीओक्सीडेन्ट्स की पर्याप्त मात्रा होती है, जो हमारे शरीर से फ़्री रेडिकल्स को निकालने में मदद करती है. इससे हार्ट हेल्दी रहता है और हृदय संबन्धित सभी बीमारियों को भी रोका जा सकता है.  

6. शरीर में ऊर्जा रहती है

flexactivesports

Chia Seeds से मेटाबॉलिज़्म ठीक रहता है, जिससे फ़ैट कम होता है और शरीर चुस्त, दुरुस्त और तंदुरुस्त रहता है.  

7. हड्डियों को मज़बूती मिलती है

ebpcooh

चिया के बीज में कैल्शियम भरपूर मात्रा होता है और कैल्शियम हड्डियों के लिए अच्छा होता है. इसमें बोरोन की मात्रा भी बहुत अधिक होती है, जो स्वस्थ हड्डियों के लिए बहुत ही ज़रुरी होता है. 

8. मांसपेशियां स्ट्रॉन्ग रहती हैं

eatright

Chia Seeds में कई प्रकार के ज़रूरी एंटीऑक्सीडेन्ट्स जैसे कैल्शियम, फ़ास्फ़ोरस, मैग्नीशियम, कॉपर, ज़िंक और नियासिन अच्छी मात्रा में होता है. इससे मांसपेशियों को मज़बूती मिलती है. 

9. दांतों के लिए अच्छा है

grouponcdn

चिया के बीज में कैल्शियम, फ़ास्फ़ोरस, विटामिन ए और ज़िंक की मात्रा होती है और ये सब दांतों के लिए बहुत ही लाभदायक होते हैं. कैल्शियम, दांतों को मज़बूत बनाता है और ज़िंक मुंह से आने वाली सड़न और बदबू को रोकता है. 

10. Pregnancy में कारगर

wp

गर्भावस्था में महिलाओं के लिए चिया के बीज सबसे अच्छा पौष्टिक आहार हैं. साथ ही ये गर्भ में पल रहे शिशु के विकास के लिए भी अच्छा होता है, क्योंकि ये एक मल्टीविटामिन और एंटीऑक्सीडेंट के जैसे काम करता है.

Chia Seeds की फसल सबसे पहले मैक्सिको में हुई थी. ये पौष्टिक आहार का सबसे अच्छा विकल्प है. 

इसी तरह के आर्टिकल पढ़ने के लिए क्लिक करें.