प्याज़ काटना हर किसी के लिए सबसे बड़ा टास्क होता है, क्योंकि प्याज़ को काटते समय आंखें बहुत जलती हैं. मगर इसकी एक बुराई को किनारे रख दें, तो प्याज़ में सेहत का खज़ाना भरा पड़ा है. इसमें होने वाले एंटी-इंफ़्लेमेटरी, एंटी-एलर्जिक, एंटी-ऑक्सीडेंट और एंटी-कार्सिनोजेनिक गुण शरीर को स्वस्थ रखते हैं. साथ ही प्याज़ में भरपूर मात्रा में विटामिन A, B6, B-Complex और C भी पाया जाता है. प्याज़ में आयरन, फ़ोलेट और पोटैशियम जैसे खनिज भी पर्याप्त मात्रा में होते हैं. 

thespruceeats

कई तरह से इस्तेमाल होने वाले प्याज़ के फ़ायदे भी कई सारे हैं:  

1. बाल लंबे होते हैं

livehindustan

कच्चे प्याज़ के रस को बालों की जड़ों में लगाने से बाल लंबे होते हैं.  

2. कैंसर से बचाव

portea

प्याज़ में कई ऐसे तत्व मौजूद होते हैं, जो कैंसर से बचाव में भी सहायक होते हैं.

3. इम्यूनिटी बढ़ती है

healthline

कच्चा प्याज़ खाने से इम्यून सिस्टम स्ट्रॉन्ग होता है.

4. मुंह के लिए फ़ायदेमंद

takecareforhealth

प्याज़ में मौजूद विटामिन-सी और कैल्शियम मुंह से जुड़ी समस्याओं को दूर करते हैं. 

5. डायबिटीज़ में लाभदायक

webdunia

डायबिटीज़ से पीड़ि‍त लोगों के लिए भी प्याज़ बहुत फ़ायदेमंद होता है. ये शरीर में इंसुलिन की मात्रा को बढ़ाने के साथ ही ब्लड शुगर को कंट्रोल करता है. 

6. वज़न घटाने में सहायक

dailyhunt

वज़न घटाना चाहते हैं तो हरे प्याज़ का सेवन करें. इससे शरीर में कोलेस्ट्रॉल की मात्रा कम होती है.    

7. कान दर्द में राहत

dusbus

कान में किसी प्रकार की समस्या होने पर प्याज़ को राख में भूनकर उसका गुनगुना रस निकाल लें. फिर इस रस को कान में डालें इससे दर्द में राहत मिलेगी.

8. पीरियड्स की समस्या को दूर करे

topskinsecrets

महिलाओं में पीरियड्स से जुड़ी समस्या होने पर प्याज़ के रस में शहद मिलाकर सेवन करने से दर्द कम होता है. 

9. लू नहीं लगती

zeenews

गर्मियों के मौसम में प्याज़ का सेवन करने से लू नहीं लगती है. अगर आप दिनभर धूप में रहते हैं तो अपनी जेब में एक प्याज़ रखें इससे लू से बचने में मदद मिलेगी. इसके अलावा बच्चों को अगर लू लग जाए तो उसको प्याज़ का रस पिलाएं और उसके तलवों पर प्याज़ के रस से मालिश करें आराम मिल जाएगा.

10. याददाश्त बढ़ती है

thehealthsite

रोज़ाना प्याज़ खाने से याददाश्त तेज़ होती है. अपने बच्चों को बचपन से ही प्याज़ खाने ही आदत डालें.  

चौंक गए न! Lifestyle से जुड़े और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए क्लिक करें.