कहते हैं कि ख़ूबसूरती का कोई पैमाना नहीं होता. ये बात सच भी है. प्रकृति को हर नज़रिए से देखने पर वो ख़ूबसूरत ही नज़र आती है. इसमें चाहे घास के हरे-भरे मैदान हों या प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर पहाड़, चाहे ख़ूबसूरत नदियां हों या फिर ऊंचे ऊंचे झरने. प्रकृति का ये ख़ूबसूरत नज़ारा हर नज़रिए से अच्छा ही लगता है. बात नेचर की ही हो रही है तो आज हम आपको दुनिया के 10 सबसे ऊंचे वाटरफ़ॉल के बारे में बताने जा रहे हैं जो अपनी ख़ूबसूरती से आपके दिल, दिमाग़ और आंखों को सुकून देंगे. इनकी ऊंचाई के बारे में जानकर आप हैरान रह जायेंगे.
चलिए जानते हैं वो कौन-कौन से वाटरफ़ॉल है?
वेनेज़ुएला में स्थित Angel Falls दुनिया का सबसे लंबा वाटरफ़ॉल है. बोलिवर राज्य के ‘Canaima National Park’ में स्थित इस ख़ूबसूरत वाटरफ़ॉल की ऊंचाई 979 मीटर है. इसका नाम अमेरिका के Adventurer जेम्स क्रॉफ़र्ड एंजेल के नाम पर रखा गया है, जिन्होंने 1933 में खोज निकाला था.
2- Tugela Falls (South Africa)
दक्षिण अफ़्रीका के KwaZulu-Natal राज्य में स्थित इस ख़ूबसूरत वाटरफ़ॉल की ऊंचाई 948 मीटर है. Drakensberg Mountains से निकलने वाला ये वाटरफ़ॉल टुगेला नदी के पानी का प्रमुख स्रोत भी है. ये दक्षिण अफ़्रीका का सबसे ऊंचा वाटरफ़ॉल भी है.
पेरू में स्थित इस ख़ूबसूरत वाटरफ़ॉल को ‘Three Sisters Falls’ के नाम से भी जाना जाता है. पेरू के Ayacucho राज्य में स्थित इस वाटरफ़ॉल की ऊंचाई 914 मीटर है. ये वाटरफ़ॉल पेरू की प्रमुख Cutivireni नदी के पानी का मुख्य स्रोत भी है.
अमेरिका के Molokai में स्थित Olo’upena वाटरफ़ॉल दुनिया का चौथा सबसे ऊंचा वाटरफ़ॉल है. इसकी ऊंचाई 900 मीटर है. Molokai के Hawaiian Island में स्थित ये सबसे ऊंचा Seaside वाटरफ़ॉल भी है.
5- Catarata Yumbilla Falls (Peru)
पेरू में स्थित इस वाटरफ़ॉल की ऊंचाई 896 मीटर है. पेरू के Amazonas Region की Quechua भाषा में Yumbilla शब्द का मतलब ‘Heart of love’ होता है. ये वाटरफ़ॉल भी देखने में बेहद ख़ूबसूरत है.
नॉर्वे में स्थित Vinnufossen यूरोप का सबसे ऊंचा वाटरफ़ॉल है. इसकी ऊंचाई 865 मीटर है. नॉर्वे का ये वाटरफ़ॉल दिखने में बेहद ख़ूबसूरत है. ये नॉर्वे का प्रमुख पर्यटन स्थल भी है.
ये नॉर्वे का दूसरा सबसे ऊंचा वाटरफ़ॉल है. इसकी ऊंचाई 850 मीटर है. ये ख़ूबसूरत वाटरफ़ॉल नॉर्वे के Hordaland राज्य में स्थित है. इसे Multi-Step वाटरफ़ॉल भी कहा जाता है.
ये ख़ूबसूरत वाटरफ़ॉल अमेरिका के हवाई राज्य के Molokai Island में स्थित है. इसकी ऊंचाई 840 मीटर है. इस वाटरफ़ॉल को हेलीकाप्टर में बैठकर देखने में सबसे अधिक मज़ा आता है.
ये उत्तरी अमेरिका का मापा गया सबसे ऊंचा वाटरफ़ॉल है. इसकी ऊंचाई 840 मीटर है. ये वाटरफ़ॉल ब्रिटिश कोलंबिया के ‘Princess Louisa Marine Provincial Park’ में स्थित है. ये यहां के 7 दर्जन वाटरफ़ॉल के समूह के अंतर्गत आता है.
10- Browne Falls (New Zealand)
न्यूज़ीलैंड में स्थित ये दुनिया का 10वां सबसे ऊंचा वाटरफ़ॉल है. इसकी ऊंचाई 836 मीटर है. न्यूज़ीलैंड के ‘Fiordland National Park’ में स्थित इस वाटरफ़ॉल को ‘Browne Falls’ के नाम से भी जाना जाता है.
इनमें से आपको सबसे ख़ूबसूरत वाटरफ़ॉल कौन सा लगा.