पीरियड्स को हमेशा से ही लोग मुद्दा बनाते आए हैं, लेकिन एक लड़की से पूछो. पीरियड होने और न होने का दर्द, जिसे वो हर महीने सहती है. जिन लड़कियों को पीरियड समय पर नहीं आते उन्हें कितनी समस्याओं का सामना करना पड़ता है. मगर किसी ने सही कहा है, ‘जिसपर बीतती है वही जानता है’. 20 दिन के अंदर Period न आने का मतलब होता है किसी समस्या का होना. इसके चलते स्ट्रेस भी होने लगता है.

ख़ैर, जिन्हें जो समझना हैं वो समझें, लेकिन आप इन Home Remedies को अपनाकर इस दर्द से बच सकती हैं. 

ये रहे वो नुस्खे:

1. कच्चा पपीता खाने से

scottmathiasraw

कच्चा पपीता, पीरियड्स में होने वाले फ़्लो को ठीक करता है. क्योंकि इससे यूट्रस में मांसपेशी को अच्छी मात्रा में फ़ाइबर मिलता है.

2. हल्दी का सेवन करके

well

दूध में या किसी भी तरह से हल्दी का सेवन करना पीरियड में अच्छा होता है. इससे हार्मोन को बैलेंस करने में मदद मिलती है.

3. अदरक

draxe

अगर पीरियड समय पर नहीं हो रहे, तो अदरक खाएं. इससे ये समस्या दूर होगी. 

4. जीरा को भिगो दें

health

दो चम्मच जीरे को रात में भिगो दें. फिर भीगे हुए जीरे को पानी के साथ पियें. इससे बल्ड का फ़्लो ठीक होगा.

5. एलोवेरा जेल

imimg

ताज़ा एलोवेरा जेल निकालें और इसमें एक चम्मच शहद मिलाएं. फिर इसे ब्रेकफ़ास्ट से पहले पियें. इससे पीरियड्स नियमित हो जाएंगे.

6. धनिया की चाय या जूस

ytimg

Parsley यानि धनिया की चाय या जूस पीने से पीरियड्स समय पर आते हैं और दर्द में भी राहत मिलती है.

7. गुड़ 

wp

गुड़ में मिनरल्स और आयरन की अच्छी मात्रा होती है. इसलिए इसे रोज़ खाने के बाद खाने से पीरियड्स नियमित रूप से होते हैं.

8. धनिया के बीज या खड़ी धनिया

newstracklive

एक चम्मच धनिया के बीज को दो कप पानी में उबालें और बीज को अलग करके इस पानी को पियें. पीरियड्स साइकिल ठीक होने के साथ-साथ दर्द में भी राहत मिलेगी.

9. अंगूर खाएं

organicfacts

अगर आप एनीमिया की पेशेंट हैं, तो अंगूर खाएं इसमें आयरन होता है, जो ब्लड की कमी को दूर कर पीरियड को रेगुलर करता है.

10. छाछ पियें 

ndtvimg

छाछ, जो कैल्शियम, पोटैशियम, प्रोटीन और विटामिन-बी कॉम्प्लेक्स से भरपूर होती है, ये हार्मोन को ठीक रखती है, जिससे अनियमित पीरियड्स ठीक हो जाते हैं. 

इसी तरह के और आर्टिकल पढ़ने के लिए क्लिक करें.