धूल, धूप और प्रदूषण हमारे बालों के लिए बहुत नुकसानदायक हैं. इसके चलते दो-मुंहे बालों की समस्या पनपने लगती हैं. इसके चलते बालों की ख़ूबसूरती कहीं खो जाती है. ये एक ऐसी समस्या है, जो हर दूसरी महिला में मिल जाती है. इसके लिए आप कितने ही महंगे-महंगे प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करती हैं. मगर इन खर्चों से निजात मिल सकती है. 

इसके लिए हम कुछ ऐसे नुस्खे लाये हैं, जो आपको Split Ends से छुटकारा पाने में मदद करेंगे और आपके पैसे भी ज़्यादा नहीं खर्च होंगे.

ये रहे वो घरेलू नुस्खे: 

1. दो-मुंहे बाल होने पर ट्रिमिंग कराना बहुत ज़रूरी होती है. इसलिए समय-समय पर ट्रिमिंग कराते रहें. 

wikihow

2. दो-मुंहे बालों की समस्या से बचने के लिए आहार में पर्याप्त मात्रा में प्रोटीनयुक्त चीज़ें लें.

drskinhealth

3. हफ़्ते में कम-से-कम दो बार बालों की मालिश करें और फिर स्टीम देकर उन्हें शैंपू से धो दें.

youtube

4. अगर आपको तेल की मालिश अच्छी नहीं लगती तो आप शहद का भी इस्तेमाल कर सकती हैं. शैम्पू करने के बाद कंडीशनर ज़रूर लगाएं.

elitedaily

5. बालों को तौलिए से नरम हाथों से पोछें, उसे रगड़-रगड़ का न पोछें.

youtube

6. अगर कलरिंग, पर्मिंग और स्ट्रेटिंग कराने से बालों में कंडीशनर की कमी हो जाती है, जिससे दो-मुंहे बालों की समस्या होने लगती हैं. इसलिए कंडीशनर ज़रूर करें. 

tophealthjournal

7. जब भी धूप में या धूल में निकलें, तो बालों को कवर करके रखें.

pinterest

8. मलाई से बालों की मसाज करें. इससे बाल चमकदार होंगे और दो-मुंहे की समस्या भी ख़त्म होगी.

tarrassalon

9. मेथी के पाउडर को दही में मिलाकर लगाने से दो-मुंहे बाल ख़त्म हो जाएंगे. 

24mantra

10. गीले बालों में कंघी करने से भी दो-मुंहे बालों की समस्या होने लगती है. इसलिए गीले बालों में कंघी न करें.

bustle

दो-मुंहे बाल जड़ से ख़त्म हो जाएंगे. Lifestyle से जुड़े और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए क्लिक करें.