गर्मी आते ही चिलचिलाती धूप के साथ मच्छर भी दस्तक देने लगते हैं. इन मच्छरों के काटने से Dengue, Malaria, चिकनगुनिया जैसी जानलेवा बीमारियां होती हैं. इसलिए इन मच्छरों से छुटकारा पाना बेहद ज़रूरी है. इसकी वजह से सोने से पहले रोज़ कॉइल लगाओ, रिपेलेंट्स लगाओ तब जाकर कहीं सो पाओ. तब भी इनका असर ख़त्म होते ही मच्छर वापस आ जाते हैं.

इसलिए इन मच्छरों को भगाने के लिए कुछ घरेलू-नुस्खे बताने जा रहे हैं, जो इन मच्छरों को भगा देंगे और वापस नहीं आने देंगे.
1. कपूर

कमरे में कपूर जलाकर थोड़ी देर के लिए खिड़की और दरवाज़ों को बंद कर दें. इससे सारे मच्छर भाग जाएंगे. इसके अलावा कपड़े में कपूर और लौंग को साथ में बांध कर कहीं रख दें.
2. लहसुन

लहसुन की ख़ुशबू से मच्छर दूर भागते हैं. इसलिए इसके रस को शरीर पर लगाएं इसे मच्छर नहीं काटेंगे.
3. लैवेंडर

इस फूल की ख़ुशबू ये मच्छर भाग जाते हैं. इस के तेल को कमरे में Natural Freshener के रूप में छिड़कें.
4. अजवाइन और सरसों का तेल

सरसों के तेल में अजवाइन पाउडर मिलाकर किसी दफ़्ती के टुकड़े को उसमें डुबोकर कमरे में कहीं रख दें. मच्छर नहीं आएंगे.
5. नीम का तेल

नीम के तेल को हाथ-पैरों में लगाएं या फिर नारियल के तेल में नीम का तेल मिलाकर उसका दीया जलाएं. इससे मच्छर भाग जाएंगे.
6. नींबू और नीलगिरी का तेल

अगर आप घर में मच्छर भगाने की रिफ़िल लगाते हैं, तो जब वो खाली हो जाए तब उसमें नींबू का रस और नीलगिरी का तेल भरकर लगाएं. इसे हाथ-पैरों पर भी लगा सकते हैं.
7. पुदीना

पुदीने के पत्ते के रस को शरीर पर लगाने से मच्छर नहीं काटेंगे.
8. तुलसी का रस लगाएं

शरीर पर तुलसी के पत्तों का रस लगाने से मच्छर नहीं काटते हैं. इसके अलावा अगर घर में तुलसी का पौधा लगा हो, तो मच्छर नहीं आते हैं.
9. गेंदे के फूल लगाने से

घर में गेंदे का फूल लगाने से भी मच्छर घर से दूर रहते हैं.
10. सोयाबीन का तेल

सोयाबीन के तेल से त्वचा की हल्की मसाज करें. इससे मच्छर दूर रहेंगे.
ये बहुत ही आसान घरेलूू-नुस्खे हैं, जिनसे मच्छरों को भगाकर चैन की नींद सोया जा सकता है.