गर्मी आते ही चिलचिलाती धूप के साथ मच्छर भी दस्तक देने लगते हैं. इन मच्छरों के काटने से Dengue, Malaria, चिकनगुनिया जैसी जानलेवा बीमारियां होती हैं. इसलिए इन मच्छरों से छुटकारा पाना बेहद ज़रूरी है. इसकी वजह से सोने से पहले रोज़ कॉइल लगाओ, रिपेलेंट्स लगाओ तब जाकर कहीं सो पाओ. तब भी इनका असर ख़त्म होते ही मच्छर वापस आ जाते हैं. 

eedigest

इसलिए इन मच्छरों को भगाने के लिए कुछ घरेलू-नुस्खे बताने जा रहे हैं, जो इन मच्छरों को भगा देंगे और वापस नहीं आने देंगे.

1. कपूर

thenutriguide

कमरे में कपूर जलाकर थोड़ी देर के लिए खिड़की और दरवाज़ों को बंद कर दें. इससे सारे मच्छर भाग जाएंगे. इसके अलावा कपड़े में कपूर और लौंग को साथ में बांध कर कहीं रख दें. 

2. लहसुन

organicfacts

लहसुन की ख़ुशबू से मच्छर दूर भागते हैं. इसलिए इसके रस को शरीर पर लगाएं इसे मच्छर नहीं काटेंगे.

3. लैवेंडर

globalk9protection

इस फूल की ख़ुशबू ये मच्छर भाग जाते हैं. इस के तेल को कमरे में Natural Freshener के रूप में छिड़कें. 

4. अजवाइन और सरसों का तेल

wp

सरसों के तेल में अजवाइन पाउडर मिलाकर किसी दफ़्ती के टुकड़े को उसमें डुबोकर कमरे में कहीं रख दें. मच्छर नहीं आएंगे.

5. नीम का तेल 

sanjeevnitoday

नीम के तेल को हाथ-पैरों में लगाएं या फिर नारियल के तेल में नीम का तेल मिलाकर उसका दीया जलाएं. इससे मच्छर भाग जाएंगे. 

6. नींबू और नीलगिरी का तेल 

heraldspot

अगर आप घर में मच्छर भगाने की रिफ़िल लगाते हैं, तो जब वो खाली हो जाए तब उसमें नींबू का रस और नीलगिरी का तेल भरकर लगाएं. इसे हाथ-पैरों पर भी लगा सकते हैं.

7. पुदीना

samacharnama

पुदीने के पत्ते के रस को शरीर पर लगाने से मच्छर नहीं काटेंगे. 

8. तुलसी का रस लगाएं 

wp

शरीर पर तुलसी के पत्तों का रस लगाने से मच्छर नहीं काटते हैं. इसके अलावा अगर घर में तुलसी का पौधा लगा हो, तो मच्छर नहीं आते हैं.

9. गेंदे के फूल लगाने से

ytimg

घर में गेंदे का फूल लगाने से भी मच्छर घर से दूर रहते हैं.

10. सोयाबीन का तेल

behealthready

सोयाबीन के तेल से त्वचा की हल्की मसाज करें. इससे मच्छर दूर रहेंगे.

 ये बहुत ही आसान घरेलूू-नुस्खे हैं, जिनसे मच्छरों को भगाकर चैन की नींद सोया जा सकता है.