किसी को मेहमाननवाज़ी कराना अच्छा लगता है, तो किसी को करना. ये प्रक्रिया हम मानुषों की ज़िंदगी में काफ़ी समय से चल आ रही है. लाइफ़ में कभी न कभी, कोई न कोई, किसी न किसी के यहां मेहमान बन कर ज़रूर जाता है. किसी का मेहमान बन ख़ुश होना लाज़मी है, बस इस दौरान हमें कुछ चीज़ों का ख़्याल रखना ज़रूरी है. 

किसी से मेहमाननवाज़ी कराने से पहले इन बातों का ध्यान रखें: 

1. किसी के मंदिर जैसे घर को होटल समझ कर गंदगी न फ़ैलायें. 

indiewire

2. अगर कोई अकेला ही सारे काम करने में लगा हुआ है, तो उसकी मदद करें. 

rd

3. बैठे-बैठे चीज़ों की डिमांड करके, सामने वाले को शर्मिंदा न करें. 

airbnbsecrets

4. हर चीज़ आपके उम्मीद के मुताबिक होगी, ग़लती से भी ऐसी ग़लतफ़हमी न पालें. 

ting

5. अपने सामान की सुरक्षा स्वंय करें. 

rd

6. उनके लिये छोटा-मोटा गिफ़्ट ज़रुर लें. 

rd

7. खाना खाने के बाद बर्तन सिंक में ख़ुद रखें. 

patrika

8. खाना आते ही जल्दबाज़ी न करें. आराम से खायें और सामने वाले को ऑफ़र करें. 

scholarshippoints

9. बेड से उठने के बाद अपने बिस्तर समेट कर रखें. 

10. उनके घर के सामान को अपना समझ कर यूज़ करें. 

rd

आप अपने मेहमानों से क्या उम्मीद करते हैं, कमेंट में बता सकते हैं. 

Lifestyle के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.