प्रकृति बहुत अनोखी चीज़ है. हम इंसान भले ही आज दावा करते हों कि हमने अपनी धरती के बारे में बहुत कुछ जान लिया है मगर प्रकृति हमें हर बार अपने करतब से चौंका देती है. प्रकृति अपने भीतर इतने सारे राज छुपाये हुए हैं कि हम इंसान शायद ही उनको कभी समझ पाएं.
प्रकृति का खेल निराला होता है और कई बार प्रकृति इसी खेल के चलते लोगों को दुनिया से अलग कुछ चीजें दे देती है. आप भी देखिये इन 10 लोगों को प्रकृति ने क्या उपहार दिया.
1. बग़ैर ‘उंगलियों के बीच वाले Joint’ का हाथ
इस हाथ को देखिये, इसमें उंगलियों के बीच वाला Joint ही नहीं है. इस फ़ोटो को Reddit में JayFayad नाम के User ने पोस्ट किया है.
2. अलग-अलग आकर वाला हाथ
आमतौर पर इंसानों का बायां और दायां हाथ एक जैसा ही होता है, मगर इस तस्वीर में देखिये कैसे एक ही इंसान के हाथ अलग-अलग हैं.
3. जब उंगलियों ने जगह बदल दी
इस तस्वीर में आपको दिखेगा कि कैसे पैर की सबसे छोटी उंगली ने अपनी जगह बदल ली है.
4. दाएं हाथ का ना मुड़ पाने वाला अंगूठा
इस इंसान के दाएं हाथ के अंगूठे के Joints बन ही नहीं पाए, अब ये अंगूठा नहीं मोड़ पाते.
5. एकदम सपाट पैर
आपने सपाट पैरों के बारे में सुना होगा या हो सकता है देखे भी हों. मगर इस शख़्स के पैर बिल्कुल ही सपाट हैं.
6. दो Joint वाले अंगूठे
देखा आपने कैसे इन इंसान के अंगूठे में दो-दो Joints हैं. वाक़ई कमाल ही है प्रकृति.
7.उंगलियों को मोड़ सकने का हुनर
ये देखिये कमाल की चीज़. ये शख़्स अपनी उंगलियां किस तरह पीछे की ओर मोड़ सकता है.
8. सुन्दर आंखें
ये देखिये प्रकृति का एक और कारनामा. ये आंखें कितनी सुन्दर दिख रही हैं. दरअसल इनकी दोनों आंखो में आंशिक Heterochromia है.
9. मुड़ी हुई छोटी अंगुली
ये तस्वीर Reddit User ने अपने हाथों की तस्वीर डाली. इनकी छोटी उंगली जिसे कनिष्ठा भी कहा जाता है, अंदर की तरफ़ मुड़ी हुई हैं. Reddit User ने बताया कि ऐसा उनके कुछ और परिवार वालों के साथ भी है.
10. एक पैर में 4 ही उंगलियां
इसके दाएं पैर में 5 की जगह सिर्फ़ 4 ही उंगलियां हैं.
तो देखा आपने, कैसे प्रकृति काम करती है ये समझ से परे है. आप बताइये, क्या आपने कभी ऐसा कोई Body का Feature देखा है जो ज़रा हट के हो? अगर हां, वो हमें भी बताइए उसके बारे में.