तस्वीरें खींचना और सोशल मीडिया में डालकर ख़ूब सारे लाइक्स और कमेंट पाना सबकी छह होती है. लेकिन आप कितना भी कोशिश कर लो, अच्छी तस्वीर ले ही नहीं पाते. दूसरी तरफ़ आपका कोई दोस्त इतनी शानदार तस्वीरें लेता है कि ख़ूब तारीफ़ें मिलती हैं. फ़ोटो खींचना जितना आसान लगता है उतना है नहीं. एक अच्छी तस्वीर के लिए बड़े बड़े फ़ोटोग्राफ़र कई दिनों तक इंतज़ार करते हैं.
निराश होने की बात नहीं है क्योंकि आज हम आपके लिए ऐसी ही ट्रिक लेकर आये हैं जिनका इस्तेमाल करके आप प्रोफेसनल फ़ोटोग्रॉफर जैसे फ़ोटो खींच खिंचवा सकते हैं. ये ट्रिक्स इतनी आसान हैं कि इनके लिए आपको अलग से किसी और चीज़ की ज़रुरत नहीं पड़ेगी. बस आपको अपने आसपास के माहौल को सही से इस्तेमाल करना आना चाहिए. तैयार हैं आप भी सीखने के लिए?
ये भी पढ़ें: पेश हैं दुनिया की 18 सबसे ख़ूबसूरत तस्वीरें, जिन्हें मिल चुका है बेस्ट Photography Awards
1. लेंस के चारो ओर काग़ज़:
आप अपने कैमरे के लेंस को एक काग़ज से ढक लीजिये.

कुछ ऐसी ले सकते हैं आप तस्वीर

2. पुरानी पड़ी बोतल का करिये सही से इस्तेमाल
ख़राब और पुरानी बोतल किसी और काम आये ना आये, आपके फ़ोटोग्राफ़ी के काम ज़रूर आ सकती है. देखिये कैसे:


3. अपने Sunglasses का कीजिये इस्तेमाल
ये वाला बहुत आसान है. जैसे Sunglasses लगाकर आप दुनिया देखते हैं, वैसी ही तस्वीर खींचिए.

4. ख़राब पड़ी Can से लीजिये भीगी हुई तस्वीर
इस तरह की Can का इस्तेमाल आप बहुत बेहतरीन तस्वीर ले सकते हैं.


5. लाइट्स भी आ सकती हैं बड़े काम में
अगर आप फैंसी लाइट्स का यूज़ सिर्फ़ दीवाली के समय में करते हैं तो आप एक अच्छी फ़ोटो का मौका मिस कर रहे हैं. लाइट्स निकालिये और खींचिए ज़बरदस्त फ़ोटो.

6. थोड़ी मेहनत वाली तस्वीर
थोड़ा मेहनत करिये और कुछ इस तरह फ़ोटो लीजिये

कहते हैं ना कि मेहनत का फल मीठा होता है, देखिये कितनी प्यारी फ़ोटो आएगी.

7. देखिए बिना किसी Extra Item के अच्छी फ़ोटो खींचने का तरीक़ा


8. आप खिलौने का इस्तेमाल भी कर सकते हैं
बचपन में आपने इस खिलौने से ज़रूर खेला होगा. अब इसका इस्तेमाल करके आप अपनी बेहतरीन तस्वीर भी ले सकते हैं.


9. बॉल का बेहतरीन उपयोग
टेनिस बॉल से आपने क्रिकेट बहुत खेला होगा. उसके इस्तेमाल से आप बहुत अच्छी तस्वीर भी ले सकते हैं. देखिये कैसे:


10. घर के पर्दों का भी इस्तेमाल कर सकते हैं
जब घर में धूप आये तो पर्दे से छन के आती धूप में कुछ इस तरह लीजिये फ़ोटो.

ये भी पढ़ें: एक पंछी की नज़र से कैसे दिखते होंगे Beaches, बयां करती हैं ये 10 फोटोज़
बस देर किस बात की, उठाइये कैमरा और जुट जाइये फ़ोटोज़ खींचने में. इन टिप और ट्रिक कर इस्तेमाल करके अगर आप फ़ोटो खींचते हैं तो हमारे साथ ज़रूर शेयर करिये.