हर कोई अपनी ज़िन्दगी में एक बार हवाई यात्रा करना चाहता है. वहीं बहुत से लोग अपने बिज़नेस के कारण या फिर छुट्टियों पर जाने के लिए प्लेन में सफ़र करते हैं. अमूमन तो ये हवाई सफ़र सुहाना ही होता है, लेकिन कभी-कभी किन्हीं कारणों वश इस यात्रा में आपातकालीन स्थिति आ जाती है. आज हम आपको यही बताने जा रहे हैं कि ऐसी स्थिति का सामना करने के लिए आपको क्या-क्या करना चाहिए.

तो ये हैं कुछ टिप्स:

1. सबसे पहले आप अपनी फ़्लाइट बुकिंग, सीट, किस रनवे से फ़्लाइट जाएगी सबके बारे में अच्छे से पता करें. 

satgurutravel

2. जब आपको Safety Briefings दी जा रही हो, तो उसको ध्यान से सुनें. इधर-उधर अपना दिमाग़ न लगाएं. 

unitingaviation

3. सीटबेल्ट ज़रूर लगाएं, एक बात का ध्यान रखें सीटबेल्ट न लगाने की अनाउंसमेंट होने पर भी सीटबेल्ट को न हटाएं. 

traveller

4. अगर आपकी सीट Exit Row के साइड है, तो संभल के बैठे और सभी निर्देशों का पालन करें. आपके साथ-साथ जो लोग यात्रा कर रहे हैं उनकी भी सेफ़्टी का सवाल है. 

stuff

5. आपातकालीन स्थिति आने पर अपने सामान की चिंता न करें उसे वहीं छोड़ दें और पहले अपनी जान बचाएं. 

today

6. ऑक्सीजन मास्क कैसे काम करता है उसकी जानकारी अच्छे से लें. 

scienceab

7. जब तक आपको न लगे कि आप दूसरों की मदद कर सकते हैं, तब तक मदद करने की कोशिश न करें.  

klm

8. किसी भी बात का संदेह हो, तो केबिन क्रू से अच्छे से पूछें. बहुत से लोग पूछने में झिझकते हैं, इसलिए झिझक को साइड में रखकर खुल कर एक-एक चीज़ पूछें. 

cheatsheet

9. हवाई यात्रा कर रहे हैं तो अपने कपड़ों का चयन अच्छे से करें. प्लेन में कॉटन या वुलेन सबसे सही रहते हैं, तो मौसम के हिसाब से पहनें. 

thebellevoyage

10. रन किट ज़रूर साथ में रखें. उसमें पर्स, पासपोर्ट, नकद या क्रेडिट कार्ड, मेडिसिन, इमरजेंसी कॉन्टेक्ट नंबर और एक मोबाइल फ़ोन रखें. पूरी फ़्लाइट में अपनी रन किट पहनने की आदत डालें. 

travelsandwhims

इन बातों का ध्यान रखिए अब से. Lifestyle से जुड़े और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए क्लिक करें.