दोस्त या फ़ैमिली के साथ जब भी मूवी देखने जाते हैं, तो पॉपकॉर्न एक ऐसी चीज़ है जिसे सभी ज़रूर खाते हैं. पॉपकॉर्न खाते हुए मूवी देखने का मज़ा ही कुछ अलग होता है. कभी-कभी मस्ती में एक-दूसरे को पॉपकॉर्न मार भी देते हैं. बचपन में इसे ही मकाई का फूला कहते थे और आज ये पॉपकॉर्न हो गया है. कुल मिलाकर पॉपकॉर्न के साथ सभी की बहुत फ़नी यादें जुड़ी होंगी. मगर क्या आप जानते हैं? 

simplyrecipes

हर मूवी हॉल, हर मार्केट और घर के बाहर बिकने आने वाले इस पॉपकॉर्न के फ़ायदे भी बड़े ग़ज़ब के हैं. 

ये रहे इसके फ़ायदे:

1. पोषक तत्व होते हैं

atlanticiowa

पॉपकॉर्न खाने से आपको कई तरह के पोषक तत्व मिलते हैं. इसमें फ़ाइबर, प्रोटीन, पॉलीफ़ेनॉल कंपाउंड, एंटीऑक्सीडेंट, विटामिन बी कॉम्पलेक्स, मैगनीज़ और मैग्नीशियम के गुण काफ़ी मात्रा में होते हैं, जिससे शरीर स्वस्थ रहता है.

2. कैंसर से बचाव

adityabirlacapital

पॉपकॉर्न में होने वाले पॉली फ़ेनॉलिक यौगिक नामक एंटीऑक्सीडेंट कैंसर से बचाने में मदद करते हैं. 

3. कोलेस्ट्रॉल कम करे   

medicalnewstoday

पॉपकार्न में फ़ाइबर की अच्छी मात्रा होती है इसलिए इसे खाने से कोलेस्ट्रॉल का लेवल ठीक रहता है, जिससे हार्ट अटैक का ख़तरा भी कम हो जाता है.

4. पाचन तंत्र करे मज़बूत

apollopharmacy

पॉपकॉर्न खाने से पेट संबंधी समस्याएं जैसे कब्ज़ और एसिडिटी में राहत मिलती है.

5. ब्लड शुगर कंट्रोल करे

ukrunchat

डायबिटीज़ पीड़ित लोगों को पॉपकॉर्न ज़रूर खाना चाहिए. इसमें मौजूद होने वाले फ़ाइबर से ब्लड शुगर की मात्रा कंट्रोल रहती है. 

6. त्वचा के लिए फ़ायदेमंद

besthealthmag

पॉपकॉर्न में होने वाले एंटी-ऑक्सीडेंट त्वचा संबंधी समस्याओं को दूर करते हैं. इसको खाने से झुर्रियां, दाग-धब्बे और मुहांसों से छुटकारा मिलता है. 

7. वज़न घटाने में सहायक

sticken

पॉपकॉर्न में फ़ाइबर की अच्छी मात्रा होती है और फ़ाइबर वज़न घटाने में सहायक होता है. इसलिए पॉपकॉर्न खाने के बाद जल्दी भूख नहीं लगती है और वज़न बढ़ने की समस्या से राहत मिलती है. 

8. बालों के लिए उपयोगी

viviscal

पॉपकॉर्न का सेवन करने से बाल भी हेल्दी और लंबे होते हैं. साथ ही बालों का झड़ना कम होता है.

9. उम्र का बढ़ना भी रोके 

iskincarereviews

इसे खाने से उम्र बढ़ने से होने वाले एज स्‍पॉट, अंधापन, मांसपेशियों में कमज़ोरी दूर होती है. ये आपको हेल्‍दी रखता है. 

10. हड्डियों को मज़बूत करे

health

पॉपकॉर्न में मैगनीज़ काफ़ी ज़्यादा मात्रा में होता है, जो हड्डियों को मज़बूत बनाने में मदद करता है. ये आपको आगे चल कर Osteoporosis, Arthritis और Osteoarthritis होने से बचाएगा.

11. इसमें आयरन होता है

healthline

USDA के अनुसार 28 ग्राम पॉपकॉर्न में लगभग 0.9 mg आयरन की मात्रा होती है. एक वयस्क पुरुष को रोज़ 8MG आयरन और एक वयस्‍क महिला को 18MG Iron की ज़रूरत होती है, इसलिए आयरन की गोलियों की जगह पॉपकॉर्न खाएं.

बड़ी से बड़ी बीमारी का हल छुपा है इस पॉपकॉर्न में. Lifestyle से जुड़े और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए क्लिक करें.