गर्मी में ठंडक देती वो आइसक्रीम

ये सब सोचते ही 90 के दशक का वो समय याद आ जाता है, जब वक़्त और दोस्त दोनों ही थे. पढ़ाई और ज़रूरी काम उस वक़्त भी थे, लेकिन अपने लिए वक़्त निकाल ही लेते थे और चले जाते थे अपनी फ़ेवरेट जगह पर.

कुछ बच्चों को खेल पसंद होता, कुछ को टीवी देखना तो, कुछ को स्वादिष्ट खाना खाना. अगर आप 90 के दशक में पैदा हुए हैं, तो आप इन फ़ूड प्लसेस के दीवाने होंगे.
आइए एक बार फिर से जी लीजिए उन यादों को:
1. काके द होटल

ये कनॉट प्लेस में है और यंगस्टर्स के लिए बहुत अच्छी जगह है. क्योंकि यहां पर लेट नाइट भी खाने का सामान मिल जाता है. यहां की चिकन करी बहुत फ़ेमस है. ये दोपहर के 12 बजे खुलता है और रात के 12 बजे बंद हो जाता है.
2. मोती महल

दिल्ली के दरियागंज के मोती महल का बटर चिकन नहीं खाया, तो कुछ नहीं खाया. असल में बटर चिकन का स्वाद क्या होता है वो मोती महल ने बताया है. ये दोपहर के 12 बजे खुलता है और रात के 12 बजे बंद हो जाता है.
3. Nirula’s

कुछ भी अच्छा करने पर बचपन में हम ज़्यादा से ज़्यादा कुछ मांगते थे, तो वो थी आइसक्रीम. वो एक आइसक्रीम पूरा दिन बना देती थी. दिल्ली में आपको ये गोल मार्केट में मिल जाएगा और ये सुबह के 11 बजे से रात के 12 बजे तक खुला रहता है.
4. नाथू पेस्ट्री शॉप

छोले-भठूरे खाने होते थे, तो मंडी हाउस वाले नाथू के ही खाते थे, वहां पेट ही नहीं, बल्छोकि मन भी भर जाता था. अभी भी जाना चाहें तो जा सकते हैं, ये सुबह के 9 बजे से रात के 9 बजे तक खुला रहता है.
5. Wenger’s

बर्थ डे पर केक यहीं से आता था. क्योंकि यहां का केक सबसे अच्छा और टेस्टी होता था. ये कनॉट प्लेस में हैं और सुबह के 11 बजे से रात के 8 बजे तक खुला रहता है.
6. यूनाइटेड कॉफ़ी हाउस

इस जगह पर क्लब सैंडविच और कोल्ड कॉफ़ी विद आइसक्रीम के बिना रविवार की शाम अधूरी थी! Wenger’s के साथ-साथ कॉफ़ी का भी लुत्फ़ कनॉट प्लेस में ही मिल जाता था. ये सुबह के 9:30 बजे से रात के 12 बजे तक खुला रहता है.
7. Karim’s

अगर बात 90 के दशक की होगी और करीम का नाम न आए तो लिस्ट अधूरी रह जाएगी. यहां की बिरयानी की बात ही कुछ और है.
8. इंडियन कॉफ़ी हाउस

कनॉट प्लेस के इंडियन कॉफ़ी हाउस में कम पैसे में अच्छी कॉफ़ी और दोस्तों के साथ बिना टेंशन के सुकून के पल भी मिलते थे. ये सुबह के 9 बजे से रात के 9 बजे तक खुला रहता है.
9. सरवना भवन

साउथ इंडियन को पसंद करने वाले लोग यहीं जाते थे. इसके अलावा यहां का साउथ इंडियन सबसे अच्छा होता है. ये जनपथ में है और सुबह के 8 बजे से रात के 10:45 बजे तक खुला रहता है.
10. गुलाटी

जब कभी डिनर के लिए जाना हो, तो सबकी पहली थी, गुलाटी. आज सबके साथ बिताए पल याद आते हैं. ये पंडारा रोड मार्केट में है और ये दोपहर के 12 बजे खुलता है और रात के 12 बजे बंद हो जाता है.
11. Berco’s

कनॉट प्लेस का Berco’s चाइनीज़ के लिए एक अच्छी और बेहतरीन जगह है. ये दोपहर के 12 बजे से रात के 11 तक खुला रहता है.
मुंह में पानी तो आ गया होगा!