हम्पी, कर्नाटक के बेल्लारी ज़िले में स्थित है. कई ख़ूबसूरत और ऐतिहासिक जगहों के चलते ये दुनियाभर के टूरिस्ट के लिए आकर्षण का केंद्र है. यहां के कई मंदिरों और स्मारकों को UNESCO द्वारा वर्ल्ड हैरिटेज साइट में शामिल किया गया है. तुंगभ्रद नदी के दक्षिणी किनारे पर स्थित हम्पी ख़ूबसूरत होने के साथ-साथ ऐतिहासिक रूप से भी काफ़ी समृद्ध है. ऐतिहासिक धरोहर से समृद्ध हम्पी जाने का प्लान बना रहे हैं, तो इन बातों को भी जान लें.
![](https://wp.hindi.scoopwhoop.com/wp-content/uploads/2019/05/5cd419d2b37f12729d68dd28_8fbeb9df-8fd1-4f69-8844-d0006365c1d3.jpg)
1. टेप्पा राइड करें
![](https://wp.hindi.scoopwhoop.com/wp-content/uploads/2019/05/5cd419d2b37f12729d68dd28_ad6bce17-f847-4f00-bbf1-a9eb11f68caf.jpg)
हम्पी जाने पर तुंगभद्रा नदी पर टेप्पा राइड ज़रूर लें. ये राइड Coracle यानि एक ऐसी नाव होती है, जो राउंड शेप की होती है. इसके ज़रिए नदी के चक्कर लगवाएं जाते हैं. इसमें एक व्यक्ति का किराया 150-300 रुपये होता है बाकि दूरी पर निर्भर करता है.
2. हिप्पी आईलैंड होकर जाएं
![](https://wp.hindi.scoopwhoop.com/wp-content/uploads/2019/05/5cd419d2b37f12729d68dd28_7d44dbad-f7f1-43e4-bd54-fd02a25b2d13.jpg)
टेप्पा राइड के दौरान अपनी नाव को हिप्पी आईलैंड की तरफ़ से लेकर जाएं. इस आईलैंड पर पहुंचने के बाद आप दंग रह जाएंगे हिप्पी समुदाय की भव्यता और यहां के अनुभवों के बारे में जानकर.
3. फ़िल्म शूट कर सकते हैं
![](https://wp.hindi.scoopwhoop.com/wp-content/uploads/2019/05/5cd419d2b37f12729d68dd28_c0f5f321-ea40-4d42-bd49-52f9f3fca333.jpg)
यहां की सुंदरता से मंत्रमुग्ध होना लाज़िमी है. होस्पेट और गलियों के आस-पास वीडियोग्राफ़ी कर सकेत हैं.
4. यहां का आर्किटेक्चर अद्भुत है
![](https://wp.hindi.scoopwhoop.com/wp-content/uploads/2019/05/5cd419d2b37f12729d68dd28_1acb0f50-d96c-45e3-9c65-8687ac8cc92e.jpg)
हम्पी का अद्भुत आर्किटेक्चर इसे पर्यटकों के बीच आकर्षण का केंद्र बनाता है. यहां के धार्मिक, सैन्य, स्मारकों और महलों सभी में हिंदू और इस्लामी तत्वों का एक बड़ा मिश्रण है.
5. लक्ष्मी टेंपल
![](https://wp.hindi.scoopwhoop.com/wp-content/uploads/2019/05/5cd419d2b37f12729d68dd28_052d9f93-63e1-4442-8d7b-1e1561bbce90.jpg)
ये हम्पी के सबसे शुभ और अद्भुत स्थलों में से एक है. यहां की 30 मिनट के लक्ष्मी के दर्शन आपको शांतमि और सुकून देंगे.
6. साइकिल से शहर घूमिये
![](https://wp.hindi.scoopwhoop.com/wp-content/uploads/2019/05/5cd419d2b37f12729d68dd28_a7dfc7b5-4dc1-4472-8048-2b61b46360d5.jpg)
इस ऐतिहासिक नगर में एक स्थान से दूसरे स्थान पर चलकर जाना थोड़ा मुश्किल है. इसलिए आप साइकिल का सहारा ले सकते हैं. यहां पर सौ रुपये प्रतिदिन के हिसाब से आप साइकिल बुक कर सकते हैं. ये सभी होटलों के पास मिल जाती है.
7. केले के बागान देखें
![](https://wp.hindi.scoopwhoop.com/wp-content/uploads/2019/05/5cd419d2b37f12729d68dd28_5a99cca4-67a4-407c-88a7-b9e957a888a8.jpg)
केले के बागानों में वॉक के लिए जा सकते हैं. इसके अलावा यहां से सनसेट देखने का अपना अलग ही मज़ा है.
8. हम्पी बाज़ार में शॉपिंग करें
![](https://wp.hindi.scoopwhoop.com/wp-content/uploads/2019/05/5cd419d2b37f12729d68dd28_8cd10e4b-3972-4061-9d71-dffe12d3441f.jpg)
अगर आपको हेंडीक्राफ़्ट, म्यूज़िकल इंस्ट्रूमेंट्स और लेदर की चोज़ें पसंद हैं, तो हम्पी बाज़ार जाएं.
9. Stone Chariot जाएं
![](https://wp.hindi.scoopwhoop.com/wp-content/uploads/2019/05/5cd419d2b37f12729d68dd28_71b3c062-f5b5-44ce-b6f3-fb8160e11e34.jpg)
हम्पी की ये जगह इस दौरे का सबसे बेहतरीन हिस्सा है. ये एक तीर्थ है, जो चार पहियों और दो हाथियों के साथ रथ के आकार में बनाया गया है. ये विटला कॉम्प्लेक्स के अंदर स्थित है.
10. मैंगो ट्री में भोजन करें
![](https://wp.hindi.scoopwhoop.com/wp-content/uploads/2019/05/5cd419d2b37f12729d68dd28_c22b0156-ae9e-49c8-af29-a098f9d33f3c.jpg)
मैंगो ट्री में खाना ज़रूर खाएं. इसे यहां के स्थानीय परिवार की तीन पीढ़ियों द्वारा लगातार चलाया जा रहा है. यहां की सर्विस बहुत अच्छी है और खाना बहुत टेस्टी है.
11. मंदिरों और गार्डन घूमें
![](https://wp.hindi.scoopwhoop.com/wp-content/uploads/2019/05/5cd419d2b37f12729d68dd28_cf297498-18e4-4ba0-b92f-1594fad8275f.jpg)
यहां के मंदिरों को UNESCO के वर्ल्ड हैरिटेज साइट में शामिल किया गया है. तुंगभद्रा का विजयराजा वंश का मंदिर हो या विरुपाक्ष मंदिर दोनों ही सबसे प्राचीन और भव्य मंदिर हैं.
वक़्त आ गया है, हम्पी की सैर करने का.