आज धनतेरस का दिन है और पूरे देश में दीपावली के त्यौहार की धूम आज से ही शुरू हो जाती है. किसी भी तरह की खरीदारी जैसे गाड़ी, घर, ज़मीन, सोना-चांदी के लिये इस दिन को काफी शुभ माना जाता है. माना जाता है इस दिन की गई खरीददारी लक्ष्मी जी का प्रतीक होती है और साल भर अपनी कृपा बरसाती हैं. पर अगर आप आज के दिन खरीदारी करने जा रहे हैं लेकिन आपको यही नहीं पता है कि ऐसा क्या खरीदा जाए, जो शुभ हो और जिससे देवी लक्ष्मी, वैभव और यश एक साथ आपके घर में निवास करने लगें, तो आपकी खरीदारी बेकार है. इसलिए आज हम आपके लिए लेकर आये हैं कुछ ऐसी ख़ास चीज़ों की सूची जिन्हें खरीदने से आपके घर में सुख, समृद्धी के साथ-साथ धन की बरसात होगी.
1. सोना
सोना लक्ष्मी का प्रतीक है, जहां सोना होता है वहां लक्ष्मी वास करती हैं. धनतेरस के दिन सोने की खरीददारी का महत्व और बढ़ जाता है, धन के देवता कुबेर को भी सोने से काफ़ी लगाव है. इसलिए धनतेरस के दिन सोना खरीदना शुभ होता है. इस दिन आप सोने के सिक्के भी खरीद सकते हैं.
2. चांदी
धनतेरस के दिन चांदी खरीदने से घर में शांती और वैभव आता है. कहते हैं चांदी शालीनता को दर्शाती है, और जहां शालीनता और शान्ति होती है. वहीं लक्ष्मी का वास होता है. इस दिन आप चांदी के सिक्के भी खरीद सकते हैं.
3. नया बही-खाता शुरू करना
माना जाता है कि जो लोग किसी भी तरह का व्यवसाय करते हैं उनको धनतेरस के दिन बही-खाता पुस्तिका ज़रूर खरीदनी चाहिए. इसी पुस्तिका में व्यसाय का नया हिसाब-किताब लिखना चाहिए. साथ ही इस पुस्तिका को अपने ऑफ़िस, दुकान या फ़ैक्टरी में पश्चिम दिशा में रखना चाहिए.
4. गोमती चक्र
धनतेरस के दिन 11 गोमती चक्र ज़रुर खरीदने चाहिए. इनको अच्छे स्वास्थ्य और समृद्धि का प्रतीक माना जाता है.
5. लक्ष्मी जी की मूर्ति
धनतेरस के दिन देवी लक्ष्मी की मूर्ति खरीदना शुभ और भाग्यशाली माना जाता है, आप उन्हें पूजा स्थल या अपने काम के स्थान पर रख सकते हैं.
6. स्वास्तिक चिन्ह
धनतेरस के दिन घर के मुख्य द्वार पर स्वास्तिक चिन्ह स्थापित करना या लटकाया जाना अच्छा सौभाग्य माना जाता है और ये शुभकामना का प्रतीक भी होता है.
7. दक्षिणवर्ती शंख
इस दिन घर में दक्षिणवर्ती शंख लाना बेहद ही शुभ माना जाता है, इस शंख से मां लक्ष्मी प्रसन्न होकर आपके घर में प्रवेश करती हैं, और सदा के लिए वहीं बस जाती हैं.
8. रुद्राक्ष की माला
धनतेरस के शुभ मौके पर रुद्राक्ष की माला खरीदना भी शुभ होता है. रूद्र यानी शिव का अक्ष घर में लाने से सारी बुरी ताकतें घर से बाहर चली जाती हैं और घर में बरक्कत आती है.
9. बर्तन
धनतेरस के दिन पीतल, तांबा, स्टील या फिर चांदी के बर्तन भी खरीदे जाते हैं. ऐसा माना जाता है कि ये पारिवारीक सुख-शांती का प्रतीक होते हैं. ये मान्यता है कि भगवान धनवंतरी जीवन और स्वास्थ्य के रक्षक हैं, इसलिए उनके हाथ में अमृत से भरा कलश होता है. इस कलश के कारण ही धनतेरस के दिन नए बर्तन खरीदे जाते हैं.
10. झाड़ू
धनतेरस के दिन कभी भी झाड़ू खरीदना मत भूलना, इसे में साफ़-सफ़ाई करने के लिए खरीदा जाता है. माना जाता है कि भगवान कुबेर भी उसी घर में वास करते हैं, जहां साफ़-सफ़ाई होती है और घर में लक्ष्मी आती है. इसलिए इस दिन झाड़ू खरीदना काफ़ी शुभ माना जाता है.
11. दीये
ऐसा माना जाता है कि दीपावली के दिन जो दीये घर में जाए जाते हैं, अगर उन दीयों को धनतेरस के दिन खरीदा जाए तो घर में लक्ष्मी आती है और सुख-शान्ति बसती है.
12. रामायण
इसी दिन भगवान हनुमान की जयंती भी मनाई जाती है, इसलिए इस दिन सुंदर कांड का पाठ करना शुभ माना जाता है. दक्षिण भारत में धनतेरस के दिन गायों को सजाया जाता है, क्योंकि गाय को लक्ष्मी का अवतार माना जाता है.