सिर जो तेरा चकराया या दिल डूबा जाए…आजा प्यारे पास हमारे सॉल्यूशन हम बताएं.
ये साल्यूशन उन सबके लिए है जिनके बच्चों की गर्मी की छुट्टियां होने वाली हैं. क्योंकि गर्मी की छुट्टियां आते ही बच्चों के अंदर का शैतान जाग उठता है और वो नई-नई तरक़ीबें बनाने लगते हैं शैतानियों की.
इसलिए आज कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं, जिसे आप अपने बच्चे को गर्मी की छुट्टियों में बिज़ी रख पाएंगी.
1. आजकल बहुत सी क्लासेज़ होती हैं, जैसे डांस, स्वीमिंग, कराटे या फिर आर्ट एंड क्राफ़्ट. अपने बच्चे को इन क्लासेज़ में भेजें.
2. बच्चों को घर के छोटे-छोटे कामों में इंवॉल्व करें.
3. कोई ट्रिप प्लान कर लीजिए. इससे बच्चों का मन भी लगा रहेगा और कुछ नया सीखने को मिलेगा.
4. बच्चों को घर में ही गार्डनिंग सिखाएं. इसमें पेड़ों को पानी देना और उनकी देखभाल करना आदि. साथ ही इनका हमारे जीवन में कितना महत्व है ये भी उन्हें समझाएं.
5. वेस्ट चीज़ों से उन्हें कुछ काम की चीज़ बनाने की कला सिखाएं, ताकि वो उसी में बिज़ी रहें.
6. Holiday Homework में उनके साथ आप भी दिलचस्पी दिखाएं, तो उनका मन करेगा होमवर्क करने का और वो बिज़ी रहेंगे.
7. बच्चों को समर कैंप जॉइन करवा दें.
8. अगर आपके बच्चे को कुकिंग में रुचि है, तो गैस के बिना बनने वाली चीज़ें जैसे केक, कुकीज़ या फिर सैंडविच बनाना सिखाएं.
9.आजकल बच्चे सबसे ज़्यादा फ़ोन और कंप्यूटर पर समय बिताते हैं, तो उनके लिए ऐसे विकल्प ढूंढें जो उनके लिए फ़ायदेमंद हों. इनमें अंग्रेज़ी और मैथ्स सुधारने के अलावा, फ़ोटोग्राफ़ी, गिटार बजाना, स्केचिंग करना, एनिमेशन सीखना, पहेलियां सुलझाना जैसे वीडियो दिखा सकती हैं.
10.अख़बार की हेडलाइन और उनके बारे में लिखना. टीवी पर न्यूज़ सुनकर बताना.
11. ग्लोब में देश और राज्यों की राजधानियों को ढूंढने में बिज़ी रखिए. इसे उनकी जनरल नॉलेज बढ़ेगी.
12. जो भी पढ़ें या सीखें उसे ख़द की एक डिक्शनरी तैयार करने के बारे में बताएं.
13. बच्चों को शॉपिंग पर लेकर जाएं और उन्हें शॉापिंग पर ज़्यादा पैसे बर्बाद नहीं, बल्कि बचाने के तरीके सिखाएं.
इन टिप्स के ज़रिए आप बच्चे को बिज़ी रखने के साथ-साथ उन्हें कुछ नया भी सिखा पाएंगे.