‘पौधे को पानी डालने की क्या ज़रूरत थी, अब सूख जाएगा वो.’
ये हैं कुछ बातें जो हमारे देश में पीरियड्स के दौरान लड़कियों को सुनने को मिलती है. कुछ लोग तो इस प्राकृतिक प्रक्रिया का इतना हौआ बनाए हुए हैं मानो कैंसर और AIDS से ज़्यादा ख़तरनाक बीमारी पीरियड्स है.

इसके फलस्वरूप बहुत से शिक्षित पुरुषों और यहां तक की महिलाओं को भी मेन्सट्रुअल साइकिल के बारे में पूरी, विस्तृत जानकारी नहीं है. और इसके साथ अजीब-ओ-ग़रीब बातें तो अभागे पर अभागा है.
1. पीरियड्स एक बीमारी है जो भगवान ने औरतों को दी है, मर्दों को नहीं क्योंकि औरतें हमेशा मर्दों के बाद आती हैं.

2. पीरियड्स में काजल लगाने से अंधे बच्चे पैदा होते हैं

3. पीरियड्स में कूदने-फांदने से क्रिपल्ड चाइल्ड पैदा होते हैं.

4. पीरियड्स में नेलपेंट छूने से वो जल्दी ख़राब हो जाती है.

5. पीरियड्स में भगवान को छूने से उन्हें बहुत तकलीफ़ होती है.

6. पीरियड्स के दौरान लड़कियों पर भूत-प्रेत चढ़ने का डर ज़्यादा होता है.

7. पीरियड्स में किचन में जाने से घर में दरिद्रता आती है.

8. पीरियड्स के दौरान रात को छत पर नहीं जाना चाहिए.

9. पीरियड्स में ज़मीन पर सोना चाहिए ताकि गंदगी न फ़ैले.

10. पीरियड्स में अलग बर्तन में खाना खाना चाहिए, वरना तुम्हारे अंदर का पाप दूसरों को भी लगेगा.

11. पीरियड्स में प्रसाद खाने पर पाप लगता है.

12. पीरियड्स में अचार हाथ ना लगाना नहीं तो ख़राब हो जायेगा

13. पीरियड्स में पौधों को हाथ लगाने से वो सूख जाते हैं.

आप इस श्रृंखला को कमेंट सेक्शन में आगे बढ़ा सकते हैं.

नोट: ऊपर की ये 13 बातें घर की महिलाओं, पड़ोस की आंटियां, हॉस्टल, 5 रुपये में रेलवे प्लेटफ़ॉर्म मिलने वाली किताबों से सुन-पढ़ी गई हैं. पीरियड्स एक प्राकृतिक प्रक्रिया है, कोई बीमारी नहीं. इसके बारे में अफ़वाहें न मानें और न फैलाएं.