Beauty और Fashion की दुनिया के बारे में कितना भी कुछ जान लें पर हर दिन इसमें कुछ नया जुड़ जाता है. रुपहले पर्दे पर लोगों को डिज़ाइनर कपड़ों में देखकर कुछ लोगों को ये भी लगता होगा कि ये सब बहुत ही आसानी से मिल जाता है. पर हक़ीक़त इससे बहुत अलग है.

फैशन की दुनिया से जुड़े कई Terms हैं, जिनके बारे में फैशन के बड़े-बड़े ज्ञानी भी शायद ही आप जानते हों. यहां कुछ अच्छा भी कहना हो, तो उसके लिए विपरीत शब्द का ही प्रयोग किया जाता है:

1) For the Gods

Hairstyle

जब कोई इतना ख़ूबसूरत लग रहा हो कि उसे ऊपरवाले की तारीफ़ मिलनी चाहिए. बाकि किसी भी Slang के साथ इस Term को जोड़कर कहा जा सकता है.

Example- Your hair look so crispy for the gods.

2) Serving Face/Giving Face

She said

Giving Face वो Photograph लुक या Selfie लुक जिस पर आपको सबसे ज़्यादा Likes मिलते हैं.

Example- Your pouty face is your giving face.

3) Dusty

ofpof

ये एक Negative Term है और किसी ऐसे को Describe करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है, जिसने Off-Season कपड़े पहने हों.

Example- You look dusty in that polka dot shirt.

4) Fishy

Blogspot

अगर कोई पुरुष, बहुत अच्छे से महिलाओं के कपड़ों और Make up को आसानी से Carry कर ले तो ऐसे पुरुष के लिए इस Term का इस्तेमाल किया जाता है.

Example- Tom looks so fishy in that dress.

5) On Fleek

India.com

इस शब्द का इस्तेमाल Perfectly Arched Eyebrows के लिए होता है. Makeup का कोई भी Part अगर आपने बहुत अच्छे से किया है तो उसे भी इस Term से Describe किया जाता है.

Example- Your eyebrows are On Fleek

6) Sickening

Pintrest

कोई इतना ख़ूबसूरत लग रहा हो कि उसे देखकर आप Sick यानि कि बीमार महसूस करें. इतना बीमार की आपको उल्टियां आने लगे, क्योंकि वो हद से ज़्यादा ख़ूबसूरत है और आप नहीं.

Example- You look so good, that it’s making me sick.

7) Giving Life

What When Wear

किसी के भी Look या कपड़ों को देखकर अगर आपको हद से ज़्यादा ख़ुशी हो तो उसके लिए इस Term को यूज़ किया जाता है.

Example- Beyonce was giving life on the red carpet.

8) Laid

Zencity

Straight बालों को Describe करने के लिए इस Term का इस्तेमाल किया जाता है.

Example- Your hair just laid in today’s party

9) Beat/the Beat down

arakakinora

जब किसी ने एकदम Perfect Makeup किया हो. Makeup लगाने के Process को अकसर फ़ैशन की दुनिया में ‘the beat down’ कहा जाता है.

Example- Your eye make up is the beat.

10) Crispy

Elyana

अब तक आपने खाने के लिए ही इस शब्द का इस्तेमाल किया होगा. पर अगर आप अपने बालों को Salon में सेट करवा के आ रहे हों और आपके बाल बेहद ख़ूबसूरत लग रहे हों, तो उसे Crispy कहा जाएगा.

Example- Your hair look so crisp.

11) Slay/Slaying/Slayed

Youtube

ऐसी ख़ूबसूरती जो किसी का कत्ल कर दे. वैसे ये कहने की ही बात है.

Example- You just slayed with that dress, girl.

12) Snatched

Classicfm

जब कोई ड्रेस किसी की Body पर Perfectly Fit हो, तब इस Term का इस्तेमाल किया जाता है.

Example- Your body is so snatched up.

13) Beat to Capacity

habemus

आपसे Perfect Makeup कोई कर ही नहीं सकता. आपने Eyeliner तक एकदम Perfectly लगा लिया है.

Example- She has beaten everyone to Capacity.

14) Dime Piece

Pic 2

जब कोई सबसे ज़्यादा ख़ूबसूरत लग रही हो, एकदम मस्त.

Example- You are a dime piece sweety.

तो अगली बार तारीफ़ों के लिए इस्तेमाल करें कुछ नए Terms का.

Source: Pop sugar