घरों में पुरानी चीज़ें कबाड़ जैसी लगती हैं, समझ नहीं आता इनका क्या किया जाए. क्योंकि कुछ चीज़ें फेंकने का मन नहीं करता और कुछ को रद्दी वाला भी नहीं लेता. प्यारी लगने वाली चीज़ें धूल और गंदगी के बीच पड़ी रह जाती हैं. अब अपनी प्यारी चीज़ को धूल में देखकर अफ़सोस करने का समय गया. क्योंकि पुरानी चीज़ों से नए और अच्छी चाज़ें बनाने के कुछ Hacks आपको बताने जा रहे हैं.  

इससे आपकी सभी पुरानी चीज़ें बाख़ूबी इस्तेमाल हो जाएंगी और घर की भी शोभा बढ़ेगी.

1. अपनी पुरानी सीढ़ी को Book Shelf बनाएं.

imgur

2. कार के पुराने टायर को जूते के नाप का काट लें और फिर उसका सोल बनाकर इस्तेमाल करें.

imgur

3. अगर चाबियां खो जाती हैं, तो सीट बेल्ट के Buckle से बना लें Key Holder.

imgur

4. बैटमिटंन के रॉकेट को फेंकने से अच्छा उसकी जाली हटाकर सुंदर-सा मिरर बना लें.

imgur

5. पुरानी Hoodie से अपने Pet के लिए बीन बैग बना दें. 

imgur

6. रिफ़ाइंड के खाली डिब्बे या चीनी और चायपत्ती के डिब्बे को फेंकने से अच्छा उसे डेकोरेट करके उसमें पेड़ लगा सकते हैं.

7. पुराने जूते बहुत महंगे हैं और उन्हें फेंकने का मन नहीं है, तो उसे पेंट करके सुंदर-सा Flower Pot बना लें.

pixabay

8. घर में बहुत पुरानी बोतलें पड़ी हैं, तो पेंट करके उससे डिज़ाइनर Showpiece बना लें.

9. पुरानी बुक्स को शेल्फ़ से निकाल कर एक एंगल लगाकर उसे इस तरह से शेल्फ़ बना लें. 

imgur

10. पुराने दरवाज़े को डाइनिंग टेबल की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं.

11. पुराने कपड़े को हल्दी के पानी में डुबोकर उसे नया रंग दें.

View this post on Instagram

So I missed a few days of #marchmeetthemaker but here we are Reducing Waste on day 11 – this has been a huge thing Ive been working on for well over a year. It can be extremely difficult & disheartening because were human & caving in to the convenience of items is just too easy. Old clothes are something that really get me… I’ve got a more than a few unusable items collecting dust & I have no idea where to put them so for now they’re staying put. Others, like the boys stained shirts, have been tie-dyed in the past… but tonight… we’re using turmeric making old things have life again 💛✨🌼 . . . . #mymotherhood #turmericdye #canadianmothers #thisismotherhood #ohheymama #uniteinmotherhood #organicliving #reducereuserecycle #imomcanadian #igmotherhood #themindfulapproach #seeksimplicity #raisingboys #familyoffour #brotherhood #canadianmoms #momswhoinspire #consciousparenting #thehappynow #lifewellcaptured #honestmotherhood #oureverydaymoments #crunchymama #wildandbravelittles #yvrmom #repurpose #naturalliving #greenliving #recycle

A post shared by L I N D S E Y (@theearthmama_) on

12. पुराने कप में मोम भर कर उसे Candle Jar बना लें.

13. Egg Carton में अंडे ख़त्म होने के बाद उसे फेंकने से अच्छा उसे कलर करके अपने छोटे-छोटे इयरिंग्स या फिर क्लिप्स रख लीजिए. 

littlemissmomma

14. बेकार हो चुकी कुर्सी को कलर करके इस तरह से शेल्फ़ बना लें.

 बड़े काम के हैं ये Hacks, जल्दी से ट्राई कर लो.