सन 1865 में Robert Chesebrough ने उस फ़ॉर्मूले को पेटेंट कराया, जो एक ऑयली क्रीम का था. उस क्रीम का नाम है वैसलीन. जैसा कि हम सब जानते हैं वैसलीन का इस्तेमाल रूखी त्वचा पर किया जाता है. मगर ये कम लोग ही जानते होंगे कि वैसलीन का इस्तेमाल रूखी त्वचा के अलावा बालों में, दाग-धब्बे हटाने और शूज़ पॉलिश करने में भी किया जाता है.

इसके अलावा भी वैसलीन के कई चौंका देने वाले इस्तेमाल हैं.
1. रेज़र पर थोड़ी वैसलीन लगाएं

इस्तेमाल करने से पहले ब्लेड पर वैसलीन की एक बहुत पतली परत लगाने से रेज़र नया जैसा रहेगा. ऐसा तभी करें जब रेज़र अच्छी तरह से सूख जाए.
2. नेल-पॉलिश का ढक्कन नहीं चिपकेगा

थोड़ी सी वैसलीन को नेल पॉलिश के ढक्कन और कांच पर लगाकर बंद करने से ढक्कन नहीं चिपकेगा.
3. इयर रिंग को आसानी से पहनें

अगर आपको इयर रिंग्स पहनने में दर्द हो रहा हो, तो अपने कान के छेद में और इयर रिंग्स के पीछे साइड में वैसलीन लगा लें और फिर इसे पहने दर्द नहीं होगा.
4. वैसलीन से स्क्रब बनाएं

सूखे होंठों के लिए वैसलीन में थोड़ी चीनी मिलाकर लिप स्क्रब बनाएं और उससे मसाज करें. इसके अलावा इसमें समुद्री नमक मिलाकर बॉडी स्क्रब बनाएं और नहाने के दौरान इसका इस्तेमाल करें.
5. मेक-अप हटाने के लिए

अगर स्किन और आंखों को बिना नुकसान पहुंचाए मेकअप रिमूव करना चाहती हैं, तो वैसलीन से अच्छा ऑप्शन और कोई नहीं है. इससे आसानी से और धीरे से आईलाइनर, आईशैडो और काजल को हटाया जा सकता है. यहां तक कि आई लैशेज़ के गोंद को भी आसानी से निकाल सकती हैं.
6. टैनिंग को हटाए

कोई भी टैनिंग क्रीम लगाने से पहले दाग-धब्बों पर थोड़ी सी वैसलीन लगा दें. इससे दाग-धब्बे ख़त्म हो जाएंगे. इसके अलावा हेयर डाई लगाने से पहले इसे हेयरलाइन के आसपास लगाएं.
7. शूज़ पॉलिश करें

अपने जूतों को चमकाना चाहते हैं, तो शू पॉलिश करने के दौरान उस पर थोड़ा वैसलीन लगाएं. इससे जूते चमकने लगेंगे. इसके अलावा चमड़े के बैग को भी चमकाने के लिए वैसलीन का इस्तेमाल कर सकते हैं.
8. अपने लैशेज को अट्रैक्टिव बनाएं

अगर आप नो-मेकअप लुक रखना चाह रही हैं, तो वैसलीन को मसकारे में मिलाकर लगाएं. इससे आपकी पलकें चमकदार लगेंगी और वैसलीन एक बेहतरीन लैश कंडीशनर भी है.
9. अपने मेकअप प्रोडक्ट में वैसलीन मिलाएं

अपने किसी भी पिगमेंट को क्रीम आई शैडो या फिर ब्लश में वैसलीन मिलाकर लगाएं. आप इस तरह से टिंटेड लिप बाम भी बना सकती हैं, लेकिन इनमें सबसे ज़्यादा अच्छा रहता है MAC का Vanilla क्रीम में वैसलीन मिलाकर लगाना.
10. रूखी त्वचा के लिए

अगर एड़ी फट गई हैं, तो रात में उसपर वैसलीन लगाकर मोज़े पहन लीजिए. इससे सुबह तक आपको फटी एड़ियों में थोड़ा आराम मिल जाएगा. इसके अलावा फटी कोहनियों पर भी वैसलीन लगाने से आराम मिलता है.
11. नेल पॉलिश लगाने से पहले वैसलीन लगाएं

नेल पॉलिश लगाने से पहले अपने नेल्स के चारों ओर क्यूटिकल्स पर वैसलीन लगाएं. इससे नेल्स के आस-पास नेल पेंट नहीं लगेगा.
12. कपड़ों से हटाएं मेकअप के दाग़

एक नम कपड़े पर वैसलीन लगाकर उससे तकिए, कंबल और चादर पर लगे मेकअप के दाग़ हटाए जा सकते हैं.
13. ग्लोइंग स्किन के लिए

वैसलीन को अपने चेहरे के कुछ हिस्सों पर डैब करें. इससे स्किन ग्लो करेगी. इसके अलावा पैरों की पिंडलियों पर लगाएं इससे आपके पैर भी सुंदर होंगे.
14. त्वचा को लंबे समय तक ख़ुशबूदार रखें

अगर आपको पसीना ज़्यादा आता है, तो परफ़्यूम लगाने से पहले अपने वैसल पॉइंट्स पर कुछ वैसलीन रगड़ें. इससे त्वचा लंबे समय तक ख़ुशबूदार बनी रहेगी.
15. बालों को चमकदार बनाएं

दो मुहें बालों को दूर करने के लिए वैसलीन लगाएं. इसके अलावा आईब्रो की ग्रोथ को भी वैसलीन की मदद से ठीक कर सकती हैं.
ये थे वैसलीन के कुछ अनोखे और यूनिक़ इस्तेमाल. तो कैसे लगे आपको वैसलीन के ये इस्तेमाल हमें कमेंट बॉक्स में बताइएगा?