बाहर जाएगा, पागल है क्या? शिमला चले जा, सस्ता पड़ेगा.

नानी घर हो आ, सालों से नहीं गया.

ये तो फिर भी ठीक हैं. कुछ माता-पिता तो गोवा के नाम से ही आग-बबूला हो जाते हैं. बाकी सब तो ठीक है, लेकिन ये सोच की विदेश जाना आपको कंगाल, बुरी तरह कंगाल कर देगा एक बहुत बड़ी ग़लतफ़हमी है.

भारत के आस-पास ऐसे कई देश हैं जहां आप कम पैसे में और ज़रा सी स्मार्ट प्लैनिंग करने से ही घूम-फिर कर आ सकते हैं.

मम्मी-पापा को ये लिस्ट ज़रूर दिखाना:

1. थाईलैंड

Groupon

थाइलैंड जाने-आने में लगभग 18 हज़ार का ख़र्च आएगा. वहां होटल में रुकना काफ़ी सस्ता पड़ता है. 200-400 रुपए में आराम से किसी भी होटल में ठहर सकते हैं. 1200 वाले होटल भी मिलेंगे. खाना भी थाइलैंड में काफ़ी सस्ता है, 300 में भरपेट खाना मिल जाएगा. हां, Pure Veg खाना ढूंढना ज़रा मुश्किल है.

2. भूटान

Travel Triangle

पश्चिम बंगाल से ट्रेन लेकर Hasimara तक जाने और Phuntshoeling तक Cab से जाने में 4000 हज़ार से ज़्यादा नहीं लगेंगे. यहां पर स्थानीय निवासियों के घरों पर रुक सकते हैं और इसमें 1500 तक लगते हैं. 2000 रुपए Per Night के हिसाब से होटल भी मिल जाएगा और 100-400 रुपए में एक वक़्त का खाना मिल जाएगा.

3. श्रीलंका

Shanti Travel

श्रीलंका तक आने-जाने का ख़र्च 11000 में निपट जाएगा. हॉस्टल और Airbnb के Accommodation काफ़ी सस्ते मिल जाएंगे, सिर्फ़ 700-1000 रुपए Per Night के हिसाब से अच्छे से स्थान पर रहने को मिल जाएगा. श्रीलंका में 300 रुपए में पेटभर और अति टेस्टी खाना मिल जाएगा, बस नज़रें दौड़ानी होंगी.

4. मलेशिया

World Coin Index

मलेशिया की राजधानी Kuala Lumpur तक पहुंचने में 10 हज़ार से भी कम ख़र्च होंगे. होटल भी सस्ते दरों पर उपलब्ध हैं, 600 में भी ठहरने की उत्तम व्यवस्था हो जाएगी. 300 रुपए में एक टाइम का खाना मिल जाएगा

5. म्यांमार

Rei

मणिपुर के बॉर्डर पर है म्यांमार. सड़क के द्वारा जाना ज़्यादा सस्ता पड़ेगा. म्यांमार में अच्छे से होटल में एक रात ठहरने के लिए 1000 रुपए काफ़ी होंगे. खाने के लिए 300 रुपए काफ़ी होंगे. भारत से सटे होने के कारण यहां भारतीय खाना भी ज़्यादा आसानी से मिल जाएगा.

6. सिंगापुर

The Finder

सिंगापुर ट्रिप का टिकट 16000 रुपए में हो जाएगा. 1500 रुपए देकर यहां हॉस्टल्स में रुक सकते हैं. 500 में Hawker Centre से भरपेट खाना मिल जाएगा.

7. दक्षिण कोरिया

Eagle Creek

दक्षिण कोरिया तक जाने में सबसे ज़्यादा ख़र्च आएगा. 28000 में दोनों आने-जाने का टिकट हो जाएगा. अगर आप एक ग्रुप में दक्षिण कोरिया जाते हैं तो टिकट से लेकर ठहरना तक सब कुछ सस्ता पडे़गा. दक्षिण कोरिया में बड़ी संख्या में भारतीय रहते हैं. एक अच्छे रेस्त्रां में एक वक़्त के खाने का ख़र्च 400 रुपए तक आ सकता है.

8. वियतनाम

वियतनाम पहुंचने के लिए आपको 17000 रुपए ख़र्च करने होंगे. 1000 रुपए Per Night तक होटल भी मिल जाएंगे. यहां कई अच्छे रेस्त्रां भी हैं और 800 रुपए में दिनभर का खाना-पीना भी हो जाएगा.

9. इंडोनेशिया

Hotels Combined

इंडोनेशिया तक की राउंड ट्रिप तक का टिकट 20 हज़ार तक में आ जाएगा. इंडोनेशिया में रुकने के लिए 1000 रुपए Per Night के हिसाब से चार्ज देने पड़ते हैं. खाना भी सस्ता है, 700 में दिनभर का खाना-पीना हो जाएगा.

10. नेपाल

Lonely Planet

काठमांडू तक के एयर टिकट्स 8500 से शुरू होते हैं. 1000-2000 तक के किराए में ठहरने की व्यवस्था भी हो जाएगी. 500 रुपए में दिनभर का खाना हो जाएगा.

11. ताइवान

YouTube

ताइवान तक की टिकट 15000 में मिल सकती है. हॉटल से बेहतर है हॉस्टल में रहना, जहां रहने के लिए 700 रुपए रोज़ाना लगेंगे. यहां का स्ट्रीट फ़ूड काफ़ी लज़ीज़ है और 150 रुपए में पेटभर खाना मिल जाएगा.

12. मॉलदीव्स

Salt Magazine

Male तक जाना और वापस आना 20000 में हो जाएगा. किसी गेस्ट हाउस में रुकने के लिए 1500 Per Night तक ख़र्च करने पड़ सकते हैं. यहां के रेस्त्रां कम पैसे में अच्छा खाना देते हैं, 200 रुपए में अच्छा खाना मिल जाएगा.

13. लाओस

Sensations du Monde

लाओस जाने के लिए चेन्नई से 14000 रुपए लगेंगे, बशर्ते आप अच्छी सी डील ढूंढ लें. Dorm Rooms में रहना सबसे अच्छा रहेगा, 400-800 रुपए में रहने की व्यवस्था हो जाएगी. लाओस के किसी भी लोकल रेस्त्रां में 300 रुपए में खाना मिल जाएगा.

14. कंबोडिया

tgk turismo

अगर इंटरनेट पर अच्छी डील मिल जाए तो 13000 में ही एयर टिकट बुक कर सकते हो. 1000 रुपए Per Night की दर से गेस्ट हाउस में बुकिंग की जा सकती है. लोकल रेस्त्रां में 1 व्यक्ति 300 रुपए में ही भरपेट खाना खा सकता है.

15. ओमान

Vacances Bleues

ओमान जाने की टिकट 12000 से शुरू होती है. 2300 में Airbnb में रहने को मिल जाएगा. खाना ज़रा महंगा, 1 वक़्त का खाना 600 रुपए से शुरू होता है. 

मम्मी पापा गोवा के लिए मानें या न मानें इन देशों के लिए ना नहीं करेंगे. तो अगली ट्रिप पर कहां जाओगे?