गर्मियों में लू और गर्म हवाओं के अलावा घमौरियां और फोड़े-फुंसी की भी बहुत बड़ी समस्या होती है. कुछ लोगों को पसीने के कारण फोड़े-फुंसी निकलने लगते हैं. ऐसा होने पर दर्द, जलन और खुजली होती है. इसलिए गर्मियों में इन फोड़े-फुंसी से छुटकारा पाना चाहते हैं, तो इन घरेलू नुस्खों को अपनाएं. 

first

तो आइए जानते हैं, गर्मी में होने वाले फोड़े-फुंसी को ख़त्म करने के घरेलू नुस्खे:

1. नीम

amazon

नीम की छाल या उसकी पत्तियों का लेप फोड़े-फुंसी पर लगाने से काफ़ी आराम मिलता है. इसके अलावा नीम को पानी में उबालकर उस पानी से दिन में 3-4 बार फोड़े-फुंसियों को साफ़ करने से भी आराम मिलता है. 

2. तुलसी

healthline

एंटीबैक्टीरियल गुण से भरी तुलसी की पत्तियों को पीसकर फोड़े- फुंसी पर लगाने से फोड़े-फुंसी ठीक हो जाते हैं. 

3. नारियल तेल और कपूर 

rockying

गुनगुने नारियल तेल में पिसा हुआ कपूर मिलाकर रोज़ाना दिन में तीन से चार बार लगाएं. इससे फोड़े-फुंसी में आराम मिलेगा.

4. बबूल 

shiveshpratap

बबूल की पत्तियों का रस निकालकर सरसों के तेल में मिलाकर लगाने से फोड़े-फुंसी में राहत मिलती है.

5. मुल्तानी मिट्टी

theasoaps

मुल्तानी मिट्टी की तासीर ठंडी होती है. इसलिए मुल्तानी मिट्टी को पानी में भिगो लें और फुंसियों पर लगायें. दो तीन दिन तक लगातार करने से आराम मिलेगा.

6. सेंधा नमक के पानी से नहाए

intoday

नहाने से पहले एक बाल्टी पानी में एक चम्मच सेंधा नमक डाल लें, फिर थोड़ी देर बाद इस पानी से नहाएं. इस पानी से नहाने से फोड़े-फुंसी की समस्या नहीं होगी.

7. पान का पत्ता

shiveshpratap

पान मे एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-माइक्रोबियल यौगिक होते है. दो-तीन पान के पत्तों को मुलायम होने तक पैन पर गर्म करें फिर उस पर थोड़ा-सा कैस्टर ऑयल डाल दें. अब उन पत्तों को फोड़े पर रखें. ऐसा करने से जल्द ही फोड़े-फुंसी गायब हो जाएंगे. 

8. चंदन

ndtv

चंदन में एंटीबायोटिक तत्व होते हैं. इसलिए चंदन के पेस्ट को फोड़े-फुंसी पर लगाने से जल्दी आराम मिलता है.  

9. पानी और मेहंदी

myupchar

दो कप पानी में थोड़ी सी मेहंदी डालकर उबाल लें. अब इस पानी को छानकर रुई से फुंसी को धोएं. दो से तीन दिन तक ऐसा करने से आराम मिल जाएगा.

10. आलू

ayurvedforlife

कच्चे आलू का रस निकालकर फुंसियों पर लगाएं और सुबह खाली पेट चार चम्मच पीने से आराम मिलेगा. 

11. गाजर और तेल

connectnigeria

गाजर को पीस कर उसे तवे पर ज़रा से तेल डालकर गर्म कर लें. अब इसे फोड़े-फुंसी पर किसी कपड़े से बांध दें जल्द फोड़े-फुंसी ठीक हो जाएंगे. 

12. इमली और पानी

archanaskitchen

इमली के रस का सेवन करने से फोड़े-फुंसियों में फ़ायदा मिलता है. इसके लिए 25-30 ग्राम इमली के गुदे को पानी में भिगो दें जब पूरी तरह से फूल जाए तो उस पानी को छानकर पियें. इससे रातोरात फोड़े-फुंसी छूमंतर हो जाएंगे.

13. हल्दी और तेल

lifealth

हल्दी को पीसकर थोड़े से तेल के साथ तवे पर गर्म कर लें. अब इसे रुई पर रखकर फोड़े पर बांध दें. जल्द ही आराम मिल जाएगा.

14. अमरूद के पत्ते

intoday

अमरूद के तीन से चार पत्तों को पानी में उबालकर पीस लें. अब इस लेप को फोड़े-फुंसी पर लगाएं. जल्दी आराम मिलेगा.

15. कालीमिर्च और पानी

onlymyhealth

कालीमिर्च को पानी में घिसकर इस मिश्रण को फुंसी पर लगायें. फुंसी अपने आप बैठ जाएगी. 

Lifestyle से जुड़े और आर्टिकल पढ़ने के लिए क्लिक करें.