Summer Holiday Destinations: अगर आप गर्मियों के दिनों में फॅमिली के साथ कही घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो हम आपको ऐसी 20 जगहों के बारे में बताएंगे, जो गर्मी के मौसम में भी ठंडी (Best 20 Summer Holiday Destinations in India) होती है. यही वजह है कि गर्मी में ये हिल स्टेशन पर्यटकों के लिए फे़ेवरेट टूरिस्ट स्पॉट बने हुए हैं. अक्सर गर्मियों की छुट्टी में लोग अपनी फ़ैमिली के साथ इन पहाड़ों और ठंडी जगहों की तरफ़ घूमने निकलते हैं, ताकि सुकून के साथ मौसम के मिजाज़ का भी लुत्फ़ उठा सकें.

traveltriangle

2022 की इस गर्मी में अगर आप कहीं घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं और ये सोचकर कंफ़्यूज़ हैं कि कहां जाएं और कहां नहीं? तो आज का ये समर स्पेशल आर्टिकल आपका कंफ़्यूज़न कम करने और प्लानिंग करने में ज़रूर मदद करेगा. 

ये भी पढ़ें:- अब भारत में लीजिये Adventure से भरी रात का आनंद. इन 5 Parks में शुरू होने वाली है Night Safari

Summer Holiday Destinations  

भारत के टॉप 20 Summer Holiday Destinations

1. शिमला (Shimla) –  

thrillophilia

भारत और हिमाचल प्रदेश में ‘हिल स्टेशनों की रानी ‘ कही जाने वाली ‘शिमला‘ सिटी ये छुट्टियां मनाने के लिए सबसे पसंदीदा डेस्टिनेशन (Summer Holiday Destinations) है. शिमला एक ठंड़ी जगह होने की वजह से लोग गर्मियों में यहां आना पसंद करते हैं. अगर आप भी गर्मी के दिनों में किसी ठंडी जगह पर वक़्त बिताना चाहते हैं तो शिमला आपके हॉलीडे डेस्टिनेशन के लिए एक परफ़ेक्ट प्लेस रहेगा.

शिमला में क्या-क्या कर सकते हैं?

tv9hindi

कालका से शिमला तक टॉय ट्रेन की सवारी करें.

तत्तापानी में वाइट वॉटर राफ़्टिंग करें.
ख़ूबसूरत क्राइस्ट चर्च की सैर करें.
पहाड़ो पर ट्रेकिंग करें.

2. मनाली (Manali)

wikipedia

मनाली भारत में सबसे फ़ेमस हॉलीडे डेस्टीनेशन (Summer Holidays in India) में से एक है. मनाली की आसमान छूती पहाड़ियां, नीला आकाश, पहाड़ों से नीचे गिरते झरने, बर्फ़ से ढके पहाड़, ये सभी बातें दिल को छू जाती हैं. इसीलिए मनाली को, नेचुरल ब्यूटी कहा जाता है. मनाली में हर साल गर्मी की छुट्टियां मनाने के लिए हज़ारों टूरिस्ट आते हैं. 

मनाली में क्या-क्या कर सकते हैं?

wikipedia

हडिम्बा मंदिर, वन विहार, हिमालयन निंगमापा गोम्पा मठ, क्लब हाउस यहां जाकर दर्शन करें.

– सोलंग वेली में एडवेंचर गेम्स खेलें.
 पहाड़ों पर बिछी बर्फ़ देखने और फ़ोटोज़ निकालने के लिए रोहतांग पास की सैर करें.
 ब्यास नदी में रिवर राफ़्टिंग के लिए जाएं.
 कुल्लू, मणिकरण गुरुद्वारा, जोगिनी फ़ॉल्स, अर्जुन गुफ़ा, भृगु झील और हॉट-वाटर स्प्रिंग्स की विज़िट करें.
 सेब के बागों में घूमने जाएं.
 कैंपिंग, ट्रैकिंग, रिवर राफ़्टिंग, पैराग्लाइडिंग और ज़ोरबिंग करें.

3. दार्जिलिंग (Darjeeling)

traveltriangle

दार्जिलिंग को भारत का छोटा हिमालय भी कहा जाता है. दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे, नेचुरल ब्यूटी और वहां कि चाय इंडस्ट्री के लिए वर्ल्ड फ़ेमस है. प्रकृति और इंसानों द्वारा बनाई गई ख़ूबसूरत जगहों के लिए दार्जिलिंग (Summer Holiday Destinations) एक जीता जागता उदाहरण है. यहां कई ऐतिहासिक बौद्ध मठ मौजूद हैं, जो दार्जिलिंग की सभ्यता को समेटे हैं. साथ ही यहां का कल्चर और हैंडमेड लोकल चीज़ें पूरी दुनिया में फ़ेमस हैं.   

दार्जिलिंग में क्या-क्या कर सकते हैं?

traveltriangle

– टॉय ट्रेन की सवारी करके पहाड़ी शहर का मज़ा उठाएं.

– बतासिया लूप और गोरखा वॉर मेमोरियल को घूमने जाएं.
– हैप्पी वैली टी-एस्टेट में चाय की बागान देखें.
– टाइगर हिल से सनराइज़ देखें जो अपने-आप में प्रकृति का दिया अनोख़ा गिफ़्ट हैं.
– पद्मज़ा नायडू जूलॉजिकल पार्क में विज़िट करें.
– मॉल रोड पर लोकल और कल्चरल चीज़ों की ख़रीददारी करें, जिसकी पूरी दुनिया में भारी मांग है.

4. मुन्नार (Munnar)

munnar

केरल, भारत में गर्मी की छुट्टियां बिताने के लिए फ़ेमस डेस्टीनेशन (Famous Summer Holiday Destinations) है. वेस्टर्न घाट में प्रकृति से भरपूर मुन्नार अपने ख़ूबसूरत नज़ारों, चाय के बाग़ानों, लोकल मसालों, सुहावने मौसम और साउथ इंडियन फ़ूड के लिए फ़ेमस है.

मुन्नार में क्या-क्या कर सकते हैं?

munnar

चाय के बाग़ानों की हरी-भरी नेचुरल ब्यूटी का आनंद उठाएं. 

 कुंडला झील, इको पॉइंट और हाथी झील की सैर करें.
– अनामुडी पीक पॉइंट पर ट्रैक पर जाएं.
 टाटा-टी म्यूज़ियम देखें.
– चिथिरापुरम, देवीकुलम और चिन्नाकानाली को विज़िट करें.
 फ़ैमिली के साथ ट्री हाउस में रहें.
– इको पॉइंट तक ट्रैकिंग, माउंटेन बाइकिंग, कुंडला लेक में राइड करें.
– कारमेलागिरी हाथी पार्क में हाथी सफ़ारी करें.

5. पुदुचेरी, (Puducherry)

traveltriangle

पुदुचेरी को भारत की फ़्रांस की राजधानी कहा जाता है, जो समर हॉलीडे डेस्टिनेशन (Places to visit in summer in India) बिताने के लिए एक शानदार जगह है. सुंदर समुद्र तट और छोटे-छोटे प्यारे कैफ़े पुदुचेरी की सुंदरता बढ़ाते हैं. हर साल यहां हज़ारों टूरिस्ट देश-विदेश से आते हैं.

पांडिचेरी में क्या-क्या कर सकते हैं?  

theguardian

 रॉक बीच और पुदुचेरी बीच पर समुद्र में उठती लहरों का मज़ा उठाएं.

– साफ़ पानी में स्कूबा डाइव करें.
 चुन्नंबर बोथ हाउस में पुदुचेरी की नेचुरल ब्यूटी को तस्वीरों में क़ैद करें.
– लंच और डिनर में टेस्टी फ़्रेंच और विदेशी फ़ूड्स का लुत्फ़ उठाएं.

6. ऋषिकेश (Rishikesh)  

rishikeshtourism

ऋषिकेश भारत में सबसे अच्छा डेस्टिनेशन (India’s Best Summer Holiday Destinations) माना जाता है क्योंकि यहां आप उत्तराखंड में हिमालय और मां गंगा नदी के किनारे अपना समय बिता सकेंगे. ऋषिकेश में ऐतिहासिक मंदिर और आश्रम हैं, जो हिंदू संस्कृति को बयां करते हैं. इसके साथ ही यहां रिवर राफ़्टिंग, क्लिफ़ जंपिंग, फ़ॉक्स फ़्लाइंग, भारत की सबसे ऊंची बंजी जंप और एडवेंचर गेम्स के का आनंद उठा सकते हैं.   

ऋषिकेश में क्या-क्या कर सकते हैं?

uttarakhandtourism

– नदी के किनारे कैंपिंग करें
– बॉडी सर्फ़िंग करें.
– दो पहाड़ों के बीच लटके तारों पर फ़ॉक्स-उड़ान करें.
– प्राचीन मंदिरों के दर्शन करें.
– योग के बारे में सब जानें.
आश्रमों में मेडिटेशन करें.

7. लक्षद्वीप समूह आइलैंड (Lakshadweep Islands)

wikipedia

लक्षद्वीप समूह आइलैंड न केवल भारत का बल्कि, दुनिया के सबसे शानदार आइलैंड में से एक है. लक्षद्वीप समुद्र में बसे आइलैंड हैं, जो भारत के समुद्र किनारे से कुछ सौ किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. भारत में समर हॉलीडे के लिए लक्षद्वीप समूह आइलैंड (Lakshadweep Islands) पर्यटकों के लिए काफ़ी फ़ेमस जगह है.   

लक्षद्वीप समूह आइलैंड में क्या-क्या कर सकते हैं?  

wikipedia

 समुद्र में मौजूद सुंदर कोरल रीफ़्स को देखें.

 स्विमिंग, विंड-सर्फ़िंग, स्कू-डाइविंग, स्नोर्कलिंग और कयाकिंग का आनंद उठा सकते हैं.
 बीच की रेत पर आराम करते हुए ट्रॉपिकल फलों, ताज़े नारियल के पानी का मज़ा ले सकते हैं.

8. शिलॉन्ग (Shillong)

traveltriangle

ख़ूबसूरत हिल स्टेशन, अपने सुहावने मौसम, प्राकृतिक हरी-भरी हरियाली, जगमगाती झीलें और ख़ूबसूरत झरनों के लिए शिलॉन्ग मशहूर है. यहां की नेचुरल ब्यूटी और शांति बेजोड़ है. शिलॉन्ग को ‘ईस्टर्न स्कॉटलैंड ‘ भी कहा जाता है क्योंकि यहां का मौसम स्कॉटलैंड के समान है. ये भारत के शीर्ष टॉप डेस्टिनेशन (Summer Holiday Destinations) में से एक है, जो समर हॉलीडे के लिए एकदम सही है.  

शिलॉन्ग में क्या-क्या कर सकते हैं?

traveltriangle

– उमियाम झील में बोटिंग कर सकते हैं.

– साइटसी एलीफ़ेंट फ़ॉल्स, शिलॉन्ग पीक, स्वीट फ़ॉल्स, डॉन बॉस्को सेंटर फ़ॉर इंडीजीनियस कल्चर, लेडी हैदरी पार्क में घूमने जा सकते हैं.
– डॉकिक में मछली पकड़ने का आनंद उठा सकते हैं.
– मेघालय लिविंग रूट ब्रिज से लेकर कैलांग रॉक तक ट्रेकिग कर सकते हैं.
– कैम्पिंग, घुड़सवारी, रॉक क्लाइम्बिंग और वाटरफ़ॉल रैपलिंग कर सकते हैं.
– किंशी नदी में रिवर राफ़्टिंग या कयाकिंग कर सकते हैं.

9. ऊटी (Ooty)

vitaratours

साउथ के सबसे फ़ेमस हिल स्टेशनों में से एक है ऊटी ,जो समर हॉलीडे बिताने के लिए एकदम परफ़ेक्ट डेस्टीनेशन (Best Summer Holiday Destinations) है. यहां आप टॉय ट्रेन की सवारी का अनुभव ज़रूर करना चाहिए. साथ ही चाय के बाग़ानों, ख़ूबसूरत फूलों और फलों के बग़ीचे और झरने को देखने का आनंद ले सकते हैं.

ऊटी में क्या-क्या कर सकते हैं?

vitaratours

– कॉफ़ी और चाय बाग़ानों को विज़िट करें.

– नीलगिरि माउंटेन रेलवे में मज़ेदार टॉय ट्रेन की सैर करें.
 झील पर ट्रेकिंग और कैंपिंग करें.
 गोल्फ़ कोर्स में गोल्फ़ के खेल का आनंद लें.
– एमराल्ड लेक, कामराज सागर डैम पर पिकनिक करें.
– ऊटी की टेस्टी-टेस्टी चॉकलेट का मज़ा जरूर उठाए.

10. गंगटोक (Gangtok)

esikkimtourism

सिक्किम की राजधानी गंगटोक नॉर्थ-ईस्ट में फ़ेमस समर हॉलीडे डेस्टीनेशन (Summer Holiday Destinations in India) है. दुनिया भर से लोग यहां की नेचुरल ब्यूटी देखने आते हैं. यहां पर बने ऐतिहासिक और ख़ूबसूरत मठों को देखने ज़रूर जाएं और ट्रेक और अन्य एडवेंचर्स एक्टिविटीज़ कर सकते हैं.

गंगटोक में क्या-क्या कर सकते हैं?

esikkimtourism

 नाथू ला पास की विज़िट करें.

– तीस्ता में रिवर राफ़्टिंग करें.
 त्सोंगमो झील (Tsomgo Chho) में याक की सवारी करें.
 पैराग्लाइडिंग और देवराली से रोप-वे केबल-राइड करें.
 रुमटेक मठ की यात्रा करें.

11. लद्दाख (Ladakh)

bookmundi

लद्दाख,‘लैंड ऑफ़ हाय पासेस ‘ और ठंडे मौसम के लिए फ़ेमस है. लद्दाख में गर्मियों की छुट्टियां मनाने के लिए सबसे अच्छी जगहों में से एक माना जाता है. लद्दाख के लोगों की संस्कृति, वहां का ठंडा मौसम, ऊंचे पहाड़, हाय पासेस, पानी की झीलें, टूरिस्ट के आकर्षण (Summer Holiday Destinations) का केंद्र हैं.   

लद्दाख में क्या-क्या कर सकते हैं?

bookmundi

– लेह शहर, लेह पैलेस, शांति स्तूप को देखने जाएं.

– जांस्कर घाटी, पैंगोंग त्सो झील, त्सो मोरीरी और हेमिस नेशनल पार्क में दिन बिताएं.
 लद्दाख के ऐतिहासिक मठों को विज़िट करें.
 खारदुंग-ला पास, मैग्नेटिक हिल आदि पर फ़ोटो खींचने जाएं.
– सिंधु नदी पर रिवर राफ़्टिंग करें.
– मठों के उत्सवों के दौरान लामाओं को रंग-बिरंगे छम देखें.
– नुब्रा घाटी में एक डबल-कूबड़ वाले बैक्ट्रियन ऊंट की सवारी करें.

ये भी पढ़ें:- इन 10 तस्वीरों में देखिये पहले और अब के लद्दाख में किस तरह के बदलाव आये हैं

12. महाबलेश्वर (Mahabaleshwar)

hikerwolf

महाबलेश्वर ये वेस्टर्न घाटों के पसंदीदा हिल स्टेशनों में से एक फ़ेमस हॉलीडे डेस्टिनेशन है. रसभरे शहतूत, आंवले, एडवेंचर ट्रेकिंग ट्रेल्स के लिए महाबलेश्वर जाना जाता है. ये भारत के टॉप 20 हॉलीडे डेस्टिनेशन्स (Top 20 Summer Holiday Destinations) में सबसे ऊपर आता है. इसीलिए हर साल हज़ारों पर्यटक यहां आते हैं.

महाबलेश्वर में क्या-क्या कर सकते हैं?

hikerwolf

– भगवान शिव जी का महाबलेश्वर मंदिर, मोरारजी कैसल, माउंट मैल्कम, राजपुरी गुफ़ाएं, विल्सन पॉइंट और प्रतापगढ़ क़िला को विज़िट करें.

– यहां के स्ट्रॉबेरी फ़ेस्टिवल को मिस न करें, जहां आप 9 दिनों के त्यौहार में कई प्रकार के स्ट्रॉबेरी खा सकते हैं. स्ट्रॉबेरी फ़ेस्टिवल आमतौर पर मई के महीने में होता है.
 पहाड़ों पर ट्रेकिंग करें.
 वेन्ना झील में बोटिंग का आनंद उठाएं.

13. नैनीताल (Nainital)

euttaranchal

नैनीताल उत्तराखंड का एक सुंदर पहाड़ी शहर है, जो अपनी जादुई झीलों, बर्फ़ से ढके पहाड़ों के लिए फ़ेमस प्लेस (Summer Holiday Destinations) है. आप यहां नैनी झील या आस-पास की अन्य झीलों में बोटिंग की सवारी का आनंद ले सकते हैं. प्रदूषण, शोरगुल वाले ट्रैफ़िक, सिटी की हलचल और शहरों की बिज़ी लाइफ़ से दूर, नैनीताल एक बेस्ट हॉलीडे डेस्टीनेशन प्लेस है.

नैनीताल में क्या-क्या कर सकते हैं?

clubmahindra

– नैना देवी मंदिर और राजभवन घूमने जाएं.

– बर्फ़ से ढके पहाड़ों पर केबल कार से स्नो पॉइंट पर जाएं.
 टिफ़िन टॉप या डोरोथी की सीट पर ट्रेक करें.
 नैनी झील, भीमताल, सातताल, नौकुचियाताल में बोटिंग करें.
– बोटिंग, नेचर वॉक, केबल कार राइड, घुड़सवारी, ट्रेकिंग, रोलर स्केटिंग कर हॉलीडे में मौज करें.
 तिब्बत के बाज़ार में ख़रीददारी करें.

14. कलिम्पोंग (Kalimpong)

onmanorama

कलिम्पोंग, पश्चिम बंगाल में समर हॉलीडे डेस्टिनेशन्स (Top Summer Holiday Places) की लिस्ट में शुमार है. गर्मियों के दिनों में और भागदौड़ की लाइफ़ से कुछ समय निकाल कर चैन की ज़िंदगी जीने के लिए कलिम्पोंग एक बेस्ट डेस्टीनेशन प्लेस है.

कलिम्पोंग में क्या-क्या कर सकते हैं?  

onmanorama

– देओलो हिल तक ट्रेक करें.

 पेडोंग मठ की यात्रा करें.
– डॉ. ग्राहम के घर को विज़िट करें.
 मंगल धाम में पूजा-प्रार्थना करें.

15. कुन्नूर (Coonoor)

tripadvisor

तमिलनाडु का फ़ेमस हिल स्टेशन है कुन्नूर जो नीलगिरी में बसा है. यहां की स्पेशल नीलगिरी चाय वर्ल्ड फ़ेमस है. ब्लू माउंटेन, झील, हरे-भरे पेड़ो से भरा जंगल और साउथ इंडियन फ़ूड के लिए कुन्नूर एक बेस्ट हॉलीडे डेस्टीनेशन (Best Summer Holidays Destinations in Hindi) है. अगर आप साउथ इंडिया में अपने समर हॉलीडे बिताना चाहते हो तो आपको कुन्नूर ज़रूर आना चाहिए.  

कुन्नूर में क्या-क्या कर सकते हैं?

tripadvisor

– हाईफ़ील्ड टी फ़ैक्ट्री में नीलगिरी चाय के बारे में जानें और चाय का लुत्फ़ उठाएं.

– सिम्स पार्क को विज़िट करें.
– ख़ूबसूरत नज़ारों को देखने के लिए डॉल्फ़िन नोज़ पर विज़िट करें.
 हिडन वैली में ट्रेक करें.
 लॉज़ फ़ॉल्स पर पिकनिक करने जाए.

16. औली (Auli)

uttarakhandtourism

औली हिमालय की पहाड़ों पर बसा हुआ एक ऐसा रोमैंटिक हिल्स स्टेशन है, जहां समर हॉलीडे (Best Summer Holiday Destinations for Foreigner) मनाने के लिए देश-विदेश से हज़ारों टूरिस्ट हर साल आते हैं और अपनी समर वैकेशन को यादगार बनाते हैं. औली आर्टिफ़िशियल लेक, ट्रेकिंग रूट्स, चेयर कार की सवारी के लिए बेस्ट समर हॉलीडे डेस्टिनेशन के लिए जाना जाता है.

औली में क्या-क्या कर सकते हैं?

traveltriangle

 भारत के स्की-हॉटस्पॉट पर स्कीइंग का आनंद उठाएं.

– औली आर्टिफ़िशियल लेक पर पिकनिक मनाइए .
– रोप-वे की सवारी के साथ आकाश को स्पर्श करें.

17. लोनावला (Lonavala)

thrillophilia

वेस्टर्न घाटों में बसा, लोनावाला भारत का फ़ेमस हिल स्टेशन है, जो 624 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है. यहां प्राचीन झीलें, झरनें और ऐतिहासिक गुफ़ाएं हैं, जो टूरिस्ट को यहां आने के लिए आकर्षित करते हैं. भारत में समर हॉलीडे के लिए लोनावाला को सबसे अच्छा डेस्टिनेशन (Summer Holiday Destinations in Maharashtra) माना जाता है. लोनावला एक ठंडी जगह है, जहां लोग अक्सर गर्मी से बचने के लिए अपनी फ़ैमिली के साथ घूमने जाते हैं.    

लोनावला में क्या-क्या कर सकते हैं?

thrillophilia

 कुन झरने को देखने ज़रूर जाएं.

 कैन्यन वैली ट्रेक पर जाएं.
– गर्म हवा के गुब्बारे की सवारी करें.
 ऐतिहासिक लोहागढ़ क़िले को विज़िट करें.
 गुफ़ाएं देखने जाएं.

18. कोडैकनाल (Kodaikanal)

onmanorama

कोडैकनाल ये हिल रिसॉर्ट और अपनी नेचुरल ब्यूटी से सभी टूरिस्ट को आकर्षित करता है. कोडैकनाल साउथ का प्रमुख हिल स्टेशन है, जहां भारत के टूरिस्ट समर में हॉलीडे बिताने आते (Best Holiday Destinations) हैं.   

कोडैकनाल में क्या-क्या कर सकते हैं?

onmanorama

 कोडैकनाल झील की ख़ूबसूरती को देखें.

 सिल्वर कैस्केड फ़ॉल्स में घूमने जाएं.
 ब्रायंट पार्क में ख़ुद रिफ़्रेश करें.

19. धर्मशाला (Dharamshala) 

traveltriangle

धर्मशाला हिमाचल प्रदेश का एक फ़ेमस हिल स्टेशन है, जहां टूरिस्ट गर्मी के मौसम में आते हैं क्योंकि यहां की नेचुरल ब्यूटी, पहाड़ों पर बर्फ़ की लेयर, ऊपर सफ़ेद-नीला आकाश है, जो टूरिस्ट को अपनी ओर खींचता है.

धर्मशाला में क्या-क्या कर सकते हैं?

traveltriangle

 त्रियुंड ट्रेक पर ट्रेकिंग करें.

– कैंपिंग में फ़ैमिली के साथ पिकनिक मनाएं.
– कांगड़ा घाटी पर घूमने जाएं.
 पारंपरिक परिधानों में फ़ोटो खिंचवाएं
– धर्मशाला की संस्कृति में घुल मिल जाएं.

20. डलहौज़ी (Dalhousie)

travelxtreame

डलहौज़ी एक ऐसी डेस्टिनेशन है, जहां हमें गर्मी में ठंडी का एहसास होता है. डलहौज़ी एक ऐसा हिल स्टेशन है जहां न्यूली मैरिड कपल हनीमून मनाने और गर्मी में फ़ैमिली वेकेशन (Summer Holiday Destinations) पर जाने के लिए बेस्ट प्लेस है.

डलहौज़ी में क्या-क्या कर सकते हैं?

travelxtreame

– पंच पुल्ला वॉटरफ़ॉल में गोता लगाकर एन्जॉय करें.

– चमेरा झील में बोटिंग की सवारी करें.
– कलाटोप वाइल्ड लाइफ़ सैंक्चुअरी में जंगली प्राणियों को देखें.
 सतधारा वॉटरफ़ॉल पर फ़ोटो खीचें.

ये हैं, भारत के टॉप 20 समर हॉलीडे डेस्टीनेशन्स, जहां (Summer Holiday Destinations) आपको अपने फ़ैमिली के साथ ज़रूर आना चाहिए.

ये भी पढ़ें:- झील का किनारा और प्रकृति के साथ छुट्टियां बितानी हैं, तो इन 12 रिसॉर्ट का रुख़ कर सकते हैं