किचन में काम करना एक कला है, जैसे पेंटिंग को रंगों के मेल से ख़ूबसूरत बनाया जाता है. वैसे ही छोटी-छोटी तरक़ीबों के मेल से किचन को मैनेज किया जाता है. क्योंकि किचन में ऐसी बहुत सी चीज़ें होती हैं जिनके ख़राब होने का डर रहता है. उन चीज़ों को बचाने के कुछ Hacks आपको जानने ज़रूरी हैं, ताकि चीज़ें ख़राब होने से बच जाएं. 

veggie

ये रहे वो Kitchen Hacks:

1. आलू को सफ़ेद रखने के लिए

wordpress

आलू को सफ़ेद रखने के लिए उसे ठंडे पानी में काटकर रखें. अगर उसे पानी में नहीं डालेंगे, तो वो बनाने से पहले हल्के भूरे रंग का हो जाएगा और इससे निकलने वाला स्टार्च इसे Oxidize करता है. 

2. टमाटर रहेगा फ़्रेश 

vegkitchen

स्टोर टमाटर का तना उन्हें जल्दी ख़राब होने से बचाता है. टमाटर को फ़्रिज में रखने के बजाय कमरे के तापमान में रखने से काफ़ी लंबे समय तक टमाटर को सही रहता है.

3. केला जल्दी पक जाएगा

pinimg

केले को पेपर बैग में बंद करके रखने से एथलीन गैस निकलती है जिससे केला जल्दी पक जाता है.

4. फलों को ताज़ा रखने के लिए

tricks

थोड़ा शहद और पानी को मिलाकर फलों पर लगाने से फल ताज़े रहते हैं.

5. ब्राउन शुगर को सख्त होने से रोकें

organicfacts

संतरे के छिलके या सेब के स्लाइस को चीनी के साथ एयरटाइट कंटेनर में डालकर रख दें. इससे ब्राउन शुगर नरम रहेगी.

6. प्लास्टिक रैप को कैसे करें इस्तेमाल 

wikimedia

प्लास्टिक रैप को फ़्रिज में रखें. जब वो टाइट हो जाएगी तो उसे बाउल में आसानी से लपेटा जा सकता है.

7. हेयर कैप से खाना ढके

4myearth

8. अंडे की जांच करें

wonderhowto

कच्चे अंडे को ठंडे पानी की कटोरी में डालें अगर वो डूब जाए, तो वो ठीक है. और अगर पानी में तैरे तो ख़राब है. 

9. आसानी से स्क्वैश बीज बाहर निकालना

healthination

आइसक्रीम स्कूप के साथ स्क्वैश और कद्दू जैसी सब्ज़ियों से बीज निकालें. क्योंकि स्कूप का किनारा तेज़ होता है जिससे बीज आसानी से निकल जाता है.

10. वसा को स्किम करें 

justonecookbook

तरल की सतह के साथ कुछ आइस क्यूब्स को स्किम करके स्टॉक्स, स्टॉज और सॉस से अतिरिक्त वसा को बाहर निकालें. बर्फ़ वसा को जमने में मदद करता है, जिससे चम्मच से निकालना आसान हो जाता है.

11. अंडे के वाइट और Yolks को अलग करें

ytimg

टूटे हुए अंडे के ऊपर प्लास्टिक की पानी की बोतल को लगाकर जर्दी और वाइट को अलग कर सकते हैं. 

12. केले को उल्टा छीलें

1075koolfm

चाकू से फल को न काटें. इससे फल ख़राब हो आएगा. इसलिए केले को नीचे से ऊपर की ओर छीलें.

13. अदरक को ऐसे छीलें

simplyrecipes

बारीक अदरक की जड़ को छीलने के लिए एक चम्मच से उसके छिलके को उतारें.

14. खट्टे फल छीलें

twimg

खट्टे फल को एक मिनट के लिए माइक्रोवेव में रखें. फिर उसे छीलें. 

15. एक बड़े Bowl में उबले हुए अंडे छीलें

nbcnews

एक बार में कई Hard boiled अंडे को एक लिडेड कंटेनर में हिलाकर छीलें.

16. अंडे के छिलके को आसानी से हटाएं

thaqafnafsak

अंडे उबालते समय पानी में बेकिंग सोडा या सिरका मिलाएं. इससे अंडे आसानी से छिल जाएंगे. 

17. एवोकाडो को काटने का आसान तरीका

cleaneatingveggiegirl

पहले एवोकाडो के एक तिहाई भाग को काटें. इसके बाद एक चाकू की मदद से कटे हुए भाग से स्लाइस की तरह काटें. फिर इसकी एक-एक स्लाइस को निकालकर खा सकते हैं.

18. जूस में बीज जाने से रोकें

thekrazycouponlady

बीज रहित जूस के लिए किसी साफ़ कपड़े में में खट्टे फल को लपेट कर जूस निकालें.

19. नींबू से ऐसे निकालें जूस

hearstapps

नीबूं से रस निकालने से पहले उसे माइक्रोवेव में रखें. इसके बाद इसका रस निकालें.

20. अनार के बीज निकालें

ytimg

अनार के ऊपर जो फूल जैसा होता है उसे काटें. फिर फल को नीचे से टुकड़े में काटें. इसके बाद जैसे उसमें लकीरें बनी हो वैसे-वैसे काटकर दाने निकाल लें. 

कमाल के हैं ये किचन हैक्स! इसी तरह के और आर्टिकल पढ़ने के लिए क्लिक करें.