ठंडी-ठंडी हवाएं, स्वेटर, दस्ताने-टोपी, गुनगुनी धूप, गर्म-गर्म अदरक वाली चाय, गुड़, मूंगफली ये सब नाम सर्दियों के पर्याय हैं, ये कहना ग़लत नहीं होगा. शायद आप भी मेरी इस बात से इत्तेफ़ाक़ रखते होंगे? इस साल की सर्दियां दस्तक दे चुकी हैं और इस मौसम में बस यही लगता है कि कुछ गर्म-गर्म मिल जाए खाने और पीने के लिए. सर्दी में खाने-पीने की भी ऐसी चीज़ें बाज़ार में मिलती हैं या घरों में बनाई जाती हैं, जो बॉडी को गर्माहट देने का काम करती हैं.

वैसे भी अगर शरीर अंदर से गर्म नहीं होगा, तो लाख गर्म कपड़े पहन लो सर्दी तो लगती रहेगी, ये हम नहीं कह रहे हैं, ये बड़े-बुज़ुर्ग कहते रहते हैं. इसलिए वो सर्दियों में गर्म तासीर की चीज़ें खाने को कहते हैं. इसलिए हमने सोचा कि क्यों न आज उन डिशेज़ की एक लिस्ट आपके साथ शेयर की जाए, जो सर्दियों में देते हैं गर्मी का एहसास.

1. गोंद के लड्डू

newsnavsamvaad

ठंड के मौसम में गोंद के लड्डू के सेवन का सबसे बड़ा फायदा ये है कि ये शरीर में गर्माहट बनाये रखता है. इसके अलावा जोड़ों में दर्द को कम करता है और हड्डियां मजबूत करता है.

2. मेथी के लड्डू

dainikbhaskar

मेथी के लड्डू सर्दियों में होने वाले जोड़ों के दर्द में आराम मिलता है. इसके अलावा बच्चों को सर्दी से बचाने के लिए मेथी के लड्डू खिलाने चाहिए.

3. गाजर और अदरक का सूप

intoday

सर्दियों में खुद को चुस्त-दुरुस्त रखना चाहते हैं, तो रोज़ एक बार पिए गाजर और अदरक का सूप. ये सूप स्वस्थ रखने के साथ आपको एनर्जेटिक भी रखेगा. 

4. चिकन सूप

whatscookingamerica

सूप का सेवन सर्दियों में ज़्यादा किया जाता है. इसकी मुख्य वजह है कि गर्म-गर्म सूप पूरी बॉडी को गर्माहट देता है. इसलिए सर्दियों में सब्ज़ियों के सूप के साथ-साथ आप चिकन-लेमन सूप भी पी सकते हैं.

5. बथुए का रायता, परांठा

herzindagi

सर्दियों में मिलने वाली हरी सब्ज़ियों में से एक है बथुआ, जिसकी तासीर बहुत गर्म होती है. इसलिए सर्दियों में बथुए की रोटी, परांठा, या रायता बना कर ज़रूर खाएं.

6. सरसों का साग मक्के की रोटी

amazonaws

सरसों का साग हर किसी को पसंद होता है. साग को सर्दियों का मुख्य व्यंजन माना जाता है. और अगर साग के साथ मक्के की रोटी और मक्खन हो तो कहने ही क्या हैं.

7. हरा साग

newstrend

सर्दियों में मिलने वाली मूली, सरसों, बथुआ, सोया-मेथी सबको मिलाकर जो साग बनता है उसे हरा साग कहते हैं. हरा साग खाने से बॉडी को आयरन, प्रोटीन, कैल्शियम के साथ-साथ गर्माहट भी मिलती है.

8. बाजरे की रोटी

cpcdn

बाजरे की तासीर काफ़ी गर्म होती है. अगर आप सर्दियों में रोज़ बाजरे की रोटी खाएं तो आपको बॉडी को गर्म रखने के लिए और कोई चीज़ खाने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी. बाजरे का चूरमा बनाकर उसमें गुड़ मिलाने से उसका स्वाद और बढ़ जाता है.

9. हल्दी वाला दूध

scienceworld

ऐसा कोई रोग नहीं है, जिसका इलाज हल्दी में न हो. सर्दियों में रूखी त्वचा, स्किन सम्बन्धी कोई और बीमारी हो हल्दी के सेवन से दूर हो जाती है. इसके अलावा सर्दियों में रोज़ रात में हल्दी वाला दूध पीने से पेट भी ठीक रहता है और गर्माहट भी मिलती है.

10. अदरक का हलवा

intoday

गुड़ और अदरक का हलवा सर्दियों में आपको हर तरह की तकलीफों से बचाएगा. इसके सेवन से सर्दी-ज़ुकाम, जोड़ो के दर्द में राहत मिलती है.

11. सौंठ के लड्डू

patrika

सोंठ के लड्डू उन महिलाओं या व्यक्तियों के लिए भी लाभदायक होते हैं. जिनके कमर में हमेशा दर्द रहता है या जिन्हें ठंड के मौसम में जल्दी-जल्दी ठंड लगती है और वो बीमार रहते हैं.

12. मूली की भुजिया

palpalindia

सर्दियों में हम लोग मूली के परांठे और सलाद तो खूब खाते हैं. लेकि जितनी फ़ायदेमंद मूली होती है, उसके पत्ते भी उतने ही फ़ायदेमंद होते हैं. मूली के पत्ते विटामिन ए, विटामिन बी, सी के साथ ही क्लोरीन, फ़ास्फ़ोरस, सोडियम, आयरन, मैग्नीशियम और अन्य पोषक तत्वों से भरपूर होते हैं. इसलिए सर्दियों में मूली के साथ उसके पत्तों की भुजिया भी खानी चाहिए.

13. बादाम का हलवा

blogspot

सर्दियों में रोज़ सुबह उठकर एक चम्मच बादाम का हलवा खाने के कई फ़ायदे हैं. ये शरीर को गर्माहट देने के साथ-साथ दिमाग़ तेज़ करते है और ठंड में त्वचा में होने वाली खुश्की को भी दूर करता है.

14. शलजम और चना दाल की सब्ज़ी

patrika

शलजम आयरन और कैल्शियम का बहुत बड़ा स्रोत होता है और इसमें विटामिन डी की प्रचुर मात्रा होती है. इसलिए सर्दियों में शलजम ज़्यादा-ज़्यादा खाना चाहिए. इसकी सब्ज़ी को स्वादिष्ट बनाने के लिए इसमें चने की दाल भी डालकर बना सकते हैं.

15. फ़िश फ़्राई

dailyhunt

सर्दियों में गर्म-गर्म चीजें खाने का मन करता है. अगर आप को नॉन-बेज खाना पसंद है तो आप सर्दियों में चिकन-मटन के अलावा फ़िश फ़्राई भी खा सकते हैं. आपको बता देते हैं कि फ़िश आंखों, स्किन और बालों के लिए बहुए फ़ायदेमंद होती है.

16. अदरक का रस और शहद

cloudfront

जिन लोगों को सर्दियों हमेशा खांसी और सर्दी-ज़ुकाम की समस्या रहती है, उनको रोज़ रात में सोने से पहले एक चम्मच अदरक के रस में एक चम्मच शहद मिलाकर खाना चाहिए आराम मिलेगा.

17. गाजर-मेथी की सब्ज़ी

ytimg

गाजर और मेथी दोनों ही सर्दियों की सब्ज़ी हैं और इसमें प्रचुर मात्रा में आयरन और कई पोषक तत्व पाए जाते हैं. इसलिए सर्दियों में जितना हो सके गाजर और मेथी का सेवन करना चाहिए. इसके अलावा आप इन दोनों को मिलाकर सब्ज़ी भी बनाकर खा सकते हैं.

18. पालक का परांठा

cooking4allseasons

पालक को भी आयरन नहीं मुख्य स्रोत माना जाता है. और सर्दियों में आप पालक का जितना ज़्यादा सेवन करेंगे उतना आपके लिए अच्छा होगा. पालक की सब्ज़ी के अलावा आप पालक के परांठे नाश्ते, लंच और डिनर में खा सकते हैं.

19. अंडा-भुर्जी/अंडा करी

swatirecipe

ये तो सभी को पता ही होगा कि अंडे की तासीर गर्म होती है. इसमें प्रोटीन के साथ-साथ कई पोषक तत्व और मिनरल्स पाए जाते हैं. इसलिए सर्दियों में एक अंडा तो रोज़ खाना ही चाहिए. फिर चाहे आप उसे उबाल कर खाएं, अंडा करि बनायें, ऑमलेट या फिर अंडा भुर्जी बनाकर खाएं.

20. गाजर का हलवा

hungryforever

अगर सर्दियों का मज़ा लेना है, तो गर्म-गर्म गाजर का हलवा खाएं. सर्दियों का इससे स्वादिष्ट और सेहतमंद व्यंजन कोई नहीं है. 

आखिर में बस यही कहेंगे कि सर्दियों में जिस तरह गरम कपड़े शरीर को गरम रखने के लिए ज़रूरी होते हैं, उसी तरह मौसम के अनुसार अलग-अलग तरह के स्वादिष्ट व्यंजनों का सेवन भी शरीर को अंदर से गर्माहट प्रदान करता है. अगर आपके पास भी हैं ऐसे पकवानों के नाम तो हमारे साथ शेयर ज़रूर करियेगा.