26 जनवरी 1950 के दिन ही आजाद भारत का संविधान लागू हुआ था. इस ख़ास दिन को गणतंत्र दिवस के तौर पर जाना जाता है. इसीलिए इस दिन को हर साल राजपथ पर बड़े धूमधाम से मनाया जाता है. हर साल की तरह इस साल भी तैयारियां ज़ोरों पर हैं. गणतंत्र दिवस इस साल ख़ास होने जा रहा है क्योंकि इस बार इसे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के तौर पर भी मनाया जायेगा. 

jagran

गणतंत्र दिवस का इतिहास

jagran

साल 1950 से 1954 तक गणतंत्र दिवस की परेड राजपथ पर न होकर, चार अलग-अलग जगहों इरविन स्टेडियम (नेशनल स्टेडियम), किंग्सवे (राजपथ), लाल किला और रामलीला मैदान में हुआ करती थी. जबकि 1955 से गणतंत्र दिवस परेड का आयोजन राजपथ पर शुरू किया गया. 

कौन होते हैं मुख्य अतिथि?

jagran

भारत सरकार हर साल गणतंत्र दिवस के मौके पर किसी न किसी देश के प्रधानमंत्री या राष्ट्रपति या फिर शासक को मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित करती है. 26 जनवरी 1950 को पहले गणतंत्र दिवस समारोह में इंडोनेशिया के राष्ट्रपति डॉ. सुकर्णो मुख्य अतिथि थे. जबकि 26 जनवरी 1955 में राजपथ पर आयोजित पहले गणतंत्र दिवस समारोह में पाकिस्तान के गवर्नर जनरल मलिक गुलाम मोहम्मद मुख्य अतिथि थे.

इस साल दक्षिण अफ़्रीकी राष्ट्रपति होंगे मुख्य अतिथि

jagran

इस बार 70वें गणतंत्र दिवस के मौके पर दक्षिण अफ़्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामाफ़ोसा मुख्य अतिथि होंगे. इस दौरान वो पत्नी डॉ. शेपो मोसेपे और अपने 9 मंत्रियों व वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मौजूद होंगे. नेल्सन मंडेला के बाद सिरिल दक्षिण अफ़्रीका के ऐसे दूसरे राष्ट्रपति हैं, जो इस ख़ास मौके पर भारत के मेहमान होंगे. 

तो चलिए जानते हैं हर साल की तरह इस साल भी गणतंत्र दिवस परेड के मौके पर क्या कुछ होने जा रहा है?

1- इस बार राजपथ पर ब्रिटिश काल से चली आ रही ‘मार्शल धुन’ के बजाय ‘शंखनाद’ के साथ गणतंत्र दिवस परेड की शुरुआत होगी. 

dawn

2- कैप्टन शिखा सुरभि 70वें गणतंत्र दिवस परेड में डेयरडेविल्स टीम के पुरुष अफ़सरों के साथ मोटरसाइकल पर स्टंट करती दिखेंगी.

navbharattimes

3- नेताजी सुभाष चंद्र बोस की फ़ौज ‘भारतीय राष्ट्रीय सेना’ (INA) के 4 जवान पहली बार परेड में शामिल होंगे. जिनकी उम्र 95 से 100 वर्ष के बीच है.

prokerala

4- इस साल गणतंत्र दिवस के मौके पर देशभर के 58 आदिवासियों को मुख्य अतिथि बनने का मौका मिला है.

dawn.com

5- मेजर खुशबू कंवर के नेतृत्व में असम राइफ़ल की महिला टीम भी परेड में हिस्सा लेने जा रही हैं.

freepressjournal

6- सेना की M777 अल्ट्रा-लाइट हॉवित्जर और K-9 वज्र आर्टिलरी गन पहली बार परेड में दिखाई जाएंगी.

indianexpress

7- इस साल परेड में कुल 22 झांकियां शामिल होंगी. इनमें से 16 झांकियां राज्यों की और 6 झांकियां विभिन्न मंत्रालयों व विभागों की होंगी.

udayavani

8- 3 परमवीर चक्र और 5 अशोक चक्र पुरस्कार विजेता जवान भी इस साल परेड में हिस्सा लेंगे.

siliconeer

9- इस साल 26 से ज़्यादा राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता बच्चे भी परेड का हिस्सा बनेंगे.

dawn

10- इस साल परेड में कुल 16 मार्चिंग दल और इतने ही बैंड शामिल होंगे.

dawn

11- महात्मा गांधी की ‘समाधि’ को सुरक्षा कवच मुहैया कराने वाले केंद्रीय अर्ध सैनिक बल के जवान भी परेड में शामिल होंगे. 

siliconeer

12- होम मिनिस्ट्री के मुताबिक़ इस साल गणतंत्र दिवस परेड 90 मिनट की होगी. 

jagran

13- इस बार परेड में आईपीएस ऑफ़िसर निहारिका भट्ट चंडीगढ़ पुलिस को लीड करती हुई दिखेंगी.  

indianexpress

सभी देशवासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनायें.