वक़्त और दुनिया बदल रही है. पिछले कुछ वर्षों में हमने दुनिया के कई रूप देखे हैं. अब टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल ज़्यादा होता है. अब इंसानों के अधिकतर काम मशीनें करने लगीं हैं. टेक्नोलॉजी में तरक्की करने की वजह से अब अधिकतर काम घर बैठे होने लगे हैं. वैज्ञानिकों की मानें, तो आने वाले समय में दुनिया में बहुत सी ऐसी चीज़ें होंगी, जिनकी हम कल्पना नहीं कर सकते हैं.
इस बारे में कई रिसर्च भी सामने आ चुकी हैं. आइये देखते हैं कि 2030 और 2050 तक दुनिया में क्या कुछ होने की संभावना है.
1. 2050 तक माइंड कंट्रोलिंग रोबोटिक कृत्रिम अंग की बड़ी मात्रा में मौजूद होंगे.

2. असल त्वचा की नकल करने वाले Bioengineered स्किन ग्राफ़्ट्स जैसी चीज़ आ सकती है.

3. 7 मिलियन से ज़्यादा अधिक इलेक्ट्रिक कारों की सेल होगी.

4. ग्लोबल तापमान 34.7ºF तक बढ़ जायेगा.

5. दुनिया की आबादी 8 मिलियन से ज़्यादा पहुंच जायेगी.

6. लोगों के बीच Wifi का उपयोग बढ़ जायेगा.

7. स्मार्ट किचन के ज़रिये कुकिंग करना दिलचस्प लगेगा.

8. सर्जन इंसान के शरीर की नसों को Reroute कर पायेंगे, ताकि लकवाग्रस्त लोग अपने हाथों का उपयोग कर सकें.

9. Internet TV की पॉपुलैरिटी बढ़ जायेगी, जिस वजह से टीवी युग का अंत हो सकता है.

11. 2030 तक कुछ देश ईधन Based वाहनों को बैन कर सकते हैं. ऐसे देशों में इलेक्ट्रिक कारों को अनिवार्य कर दिया जायेगा.

12. नई टेक्नोलॉजी की ट्रेन आ जाएंगी, जो कि हवाई जहाज़ से तीन गुना तेज़ी से भागेंगी.

13. वैज्ञानिक जीन एडटिंग टेक्नोलॉजी पर फ़ोकस करेंगे.

14. एक वाहन दूसरे वाहन से संचार कर सकेगा. वाहनों को एक-दूसरे के स्टेटस की जानकारी होगी.

15. किसी भी चीज़ को लेकर लोगों का सेंस बेहतर तरीक़े से काम करने लगेगा.

16. हो सकता है कि वैज्ञानिक भविष्य में इंसान मस्तिष्क से यादों को मिटाने और रिस्टोर करने में सक्षम हों.

17. खाने की कमी के कारण दुनिया पतन की ओर जा सकती है.

18. 2040 तक विश्व की आबादी 9 अरब से ज़्यादा होगी.

19. 1985 की पैदाइश के लोगों को 2040 के दौर में टेक्नोलॉजी की वजह से दिक्कत हो सकती है.

20. ग्लोबल वॉर्मिंग की वजह से कॉफ़ी महंगे आइटम्स में से एक होगी.

तो देखा न आपने कि आने वाले कुछ समय में दुनिया में क्या-क्या हो सकता है. इन चीज़ों के लिये कितना तैयार हैं आप?