किसी ज्ञानी व्यक्ति ने कहा है कि समय बीत जाता है मगर अपने पीछे निशानियां छोड़ जाता है. पृथ्वी के हज़ारों साल का इतिहास इन्हीं निशानियों में दर्ज़ है. नए ज़माने में सालों-साल चले किसी चीज़ को देखकर हमें बीते समय का अहसास होता है.
समय कैसे चीज़ों को प्रभावित करता है, कैसे लंबे इस्तेमाल के इनका रूप बदलता है, ये आप इन तस्वीरों में साफ़-साफ़ देख सकते हैं:
1. 5 साल तक लगातार इस्तेमाल के बाद चाकू (बाएं) और ठीक वही चाकू मगर बिल्कुल नया (दाएं).
2. सालों तक समुद्र में रहे इस नाव पर पड़े निशान किसी समुद्री टापू की तरह दिखते हैं.
3. दादी का स्कूल लंच बॉक्स, जिसे लेकर वो 70 साल पहले प्राइमरी स्कूल जाती थी.
4. समुद्र का कारनामा (Brickwork)
5. इस प्लास्टिक होल्डर में ID कार्ड इतने साल रहा कि उसपर फ़ोटो छप गयी है.
ADVERTISEMENT
6. हज़ारों नन्हें पैरों ने इसे साल-दर-साल कुरेदा होगा.
7. बाहर छोड़ी गयी कुर्सी, जिसे अब प्रकृति ने अपना हिस्सा मान लिया है.
8. पुराना पोस्ट बॉक्स जो अब पेड़ की आगोश में जा चुका है.
9. ईंट की दीवार के इस हिस्से को लहरों ने किसी पत्थर जैसा चिकना कर दिया है.
ADVERTISEMENT
10. नए और पुराने बूट.
11. Biodegradable Bags का एक रोल जो सालों तक रखे रहने के बाद ख़ुद से Disintegrate हो गया.
12. वो छुरी जिससे पहले परदादी, फिर दादी आलू छिलती आयी हैं.
13. 10 साल तक लगातार इस्तेमाल होने के बाद ताश के पत्ते.
ADVERTISEMENT
14. 1,800 साल पुराना रोम में पहने जाने वाले चमड़े के सैंडल.
15. सिक्के जो लगभग-लगभग पूरा घिस चुके हैं.
16. 60 साल पुरानी पेप्सी की बोतल, जिसे अब तक नहीं खोला गया गया.
17. सालों तक ताले से घिसने के बाद ईंट.
ADVERTISEMENT
18. कारख़ाने में झाड़ू का जीवन.
19. 40 साल पुराना पंखा, जो भी चलता है.
20. पुराना, 5 साल पहले का और नया बास्केटबॉल.
21. दोनों एक ही गुड़िया है, बस अंतर है तो 32 सालों के प्यार का.
ADVERTISEMENT
क्या आप भी किसी सामान को सालों से इस्तेमाल करते आए हैं, जो अब वक़्त के गुजरने का परिचायक बन गया है? तो कमेंट सेक्शन में शेयर करना न भूलें.
आपके लिए टॉप स्टोरीज़
लाइफ़स्टाइल
एम एस धोनी के सिग्नेचर के साथ मैन ऑफ़ प्लैटिनम ने लॉन्च किया ये यूनिक सिग्नेचर एडिशन ज्वेलरी कलेक्शन
Nripendraabout 2 months ago | 1 min read