सर्दियों ने दस्तक दे दी है और कितनी लड़कियां ऐसी ही होती हैं जिन्हें सर्दियों का मौसम इसलिए अच्छा लगता है क्योंकि इसमें जैकेट, बूट, हाई-नेक स्वेटर, मफ़लर और दस्ताने पहने जाते हैं. हालांकि, सर्दियों की ख़ास बात ये भी है कि इस मौसम में अच्छा-अच्छा खाने को भी मिलता है. मगर कुछ लड़कियों के दिलो दिमाग़ में खाने की जगह फ़ैशन ही चला करता है. तो उन लड़कियों के लिए ये कुछ विंटर टिप्स हैं जिनक ज़रिए वो अपनी सर्दियों को स्टाइलिश और फ़ैशनेबल बना सकती हैं और लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच सकती हैं.

arcdiagnosztika

1. मिस-मैच प्रिंट

चेक प्रिंट सदाबहार होते हैं. इसलिए अगर आप स्टाइलिश दिखना चाहती हैं तो दीपका का ये प्रिंट-ऑन-प्रिंट लुक कैरी कर सकती हैं. इसे  शालीना नथानी ने स्टाइल किया है. स्टेलाटोस और मोज़े के साथ ये ड्रेस आपके विंटर लुक को चार चांद लगा देगा.

2. लॉन्ग बूट

indiatvnews

सर्दियां हों और बूट्स न पहने ऐसा तो हो नहीं सकता है. ये काफ़ी आरामदायक होते हैं और पैरों को सर्दी से बचाने के साथ-साथ स्टाइलिश भी लगते हैं. इसलिए क्लासिक ब्लैक या टैन ब्राउन बूट्स को डेनिम या Knee Length ड्रेस के साथ ट्यूनिंग करें और ख़ूबसूरत दिखें.

3. हाई-नेक स्वेटर

celebmafia

हाई-नेक स्वेटर पर हाई पोनी टेल या जूड़ा बहुत ही जंचता है. इसके अलावा आप कैप लगाकर खुले बाल भी रख सकती हैं. सर्दियों को स्टाइलिश बनाना है तो हाई-नेक स्वेटर ज़रूर पहनना.

तो देर किस बात की है, फटाफट जो लुक पसंद आए ट्राई कर लो.