नवाबों की नगरी लखनऊ में हैं और पान का शौक़ नहीं फ़रमाया, तो जनाब आपने फिर किया ही क्या? वो भी तब, जब शहर में ‘फ़ैमली पान पार्लर’ जैसी जगह हो, जहां एक, दो नहीं बल्कि पान के 40 फ़्लेवर मौजूद हैं.
जी हां, ‘मस्त बनारसी पान’ के गोमती नगर आउटलेट में क़रीब 40 फ़्लेवर के पान मौजूद हैं, जिनकी क़ीमत 40 रुपये से शुरू होकर 1100 रुपये तक है. इनके पास पान शॉट्स और शेक्स से लेकर फ़्रोज़न पान, फ़ायर एंड आइस पान, चटनी और ड्राई फ़्रूट्स पान तक मिलेगा.
अब सारे फ़्लेवर्स का ज़िक्र करना तो मुमकिन नहीं है, पर हम आपको यहां के कुछ दिलचस्प पान के फ़्लेवर्स के बारे में जानकारी ज़रूर देंगे.
1. पान शॉट
बर्फ़, पान के पत्तों और कुछ मीठे नारियल के मिश्रण से ये पान शॉट तैयार होता है. ये काफ़ी क्रियेटिव आइडिया है, इसलिए एक बार ट्राई करना तो बनता ही है. इसकी क़ीमत 40 रुपये है.
2. चिल्ड्रेन स्पेशल, चॉकलेट और किट-कैट पान
यहां बच्चों के लिए भी तीन अलग-अलग किस्म के पान मौजूद हैं, लेकिन बड़ों को भी ये पान काफ़ी पसंद आएंगे. चॉकलेट पान का स्वाद काफ़ी अच्छा है. ये मीठा पान है, जिसके ऊपर चॉकलेट का बारीक लेप लगा होता है. इसे फ़्रिज में रखा जाता है, हालांकि, बच्चों के काटने के लिए ये थोड़ा हार्ड है. बाकी एक किट-कैट पान भी है, जिसमें किट-कैट चॉकलेट के टुकड़े पड़े होते हैं. इनकी क़ीमत 40 रुपये ही है.
3. ड्राई फ़्रूट पान
इस पान को भी पहले से बनाकर फ़्रीज़र में रखा जाता है. इस पर वेनिला आइसक्रीम, मलाई, रबड़ी और बटर स्कॉच जैसे अलग-अलग फ़्लेवर की टॉपिंग की जाती है. यहां के Roasted Almond पान का टेस्ट भी काफ़ी अच्छा है. इस पान की क़ीमत 50 रुपये है.
4. सुहाग पान और कोहिनूर पान
सुहाग और कोहिनूर पान इस लिस्ट में सबसे महंगे हैं. जहां सुहाग पान दूल्हा-दुल्हन दोनों के लिए होता है. वहीं, कोहिनूर पान सिर्फ़ दूल्हे के लिए बनाया जाता है. हालांकि, इसे पहले से ऑर्डर करना पड़ता है. इसमें क्या-क्या पड़ता है, इस बारे में शॉप वाले ने जानकारी नहीं दी. सुहाग पान की क़ीमत 500 रुपये है. वहीं, कोहिनूर पान के लिए आपको क़ीमत 1100 रुपये चुकाने होंगे.
सुहाग और कोहिनूर न सही पर बाकी पान तो खुल्लम-खुल्ला खा ही सकते हैं. तो बस देर किस बात की ये एड्रेस पर पहुंचो.
स्थान: 4/211, विवेक खंड, गोमती नगर/ सेक्टर 1, ब्लॉक सी, इंदिरा नगर.
Source: Nowlucknow