किसी भी शहर का ख़ान-पान उसकी शान होता है. शानो-ओ-शौक़त वाले इस खाने की वजह से हम बार-बार शहर उदाहरण भी पेश करते रहते हैं. ठीक उसी तरह जैसे लोग अक़सर आगरा के खाने की तारीफ़ करते हैं. आगरा में वेज और नॉनवेज दोनों की तरह फ़ूड काफ़ी लज़ीज़ होते हैं. हांलाकि, अधिकतर लोग मुग़लों के शहर आगरा जाकर नॉनवेज खाना ही ज़्यादा पसंद करते हैं.
अच्छी बात ये है कि बेहतरीन और स्वादिष्ट नॉनवेज खाने के लिये आपको जेब ज़्यादा ढीली नहीं करनी पड़ेगी. कम पैसों में आप एकदम मस्त नॉनवेज वाली डिश खा सकते हैं.
1. मामा चिकेन
आगरा जाकर अगर फ़ूडी लोगों को सबसे पहले कहीं जाना चाहिये, तो वो है मामा चिकेन. अपने बजट में जो नॉनवेज की वैरायटी खा सकते हैं. वो बेहद लाजवाब है.
2. करीम
‘करीम’ का नाम ही काफ़ी है. नॉनवेज के लिये पल-पल आगे रहने वाले लोगों के लिये करीम से बेहतरीन जगह कोई हो ही नहीं सकती. कम पैसों में मस्त नॉनवेज खा सकते हैं.
3. पिंच ऑफ़ स्पाइस
‘पिंच ऑफ़ स्पाइस’ आगरा और दिल्ली का जाना-माना फ़ूड ब्रांड है. यहां जाकर नॉनवेज प्रेमियों को बिल्कुल निराशा नहीं होगी. मतलब पैसा वसूल है.
4. पिंड बलूची
‘पिंड बलूची’ आगरा का फ़ेमस रेस्टोरेंट है और यहां बेस्ट नॉनवेज परोसा जाता है. जब भी आगरा जायें, एक दफ़ा यहां के चिकन आइटम्स ज़रूर चखें.
5. Joney’s Place
‘Joney’s Place’ सिर्फ़ हिंदुस्तान ही नहीं, बल्कि दुनियाभर में काफ़ी मशहूर है. यहां की हर डिश फ़्रेश और स्वादिष्ट होती है. एक बार खाकर देखिए मज़ा आ जायेगा.
ओह… ओह… आ गया न मुंह में पानी.