पहाड़ों की सुंदर वादियों में समय बिताने का मौक़ा शायद ही कोई छोड़ता होगा, लेकिन आज जो माहौल है उसमें कहीं जाने में बहुत रिस्क है. मगर ये सुहावना मौसम आपको पहाड़ों की याद दिला रहा है और आप ख़ुद को रोक रहे हैं तो अब आपको ऐसा करने की ज़रूरत नहीं है. हम जानते हैं कि दिल्ली में हाल के दिनों में कोरोना वायरस और पॉल्यूशन के अलावा कुछ नहीं सुनने और देखने को मिल रहा है. लेकिन दिल्ली में इसके अलावा भी बहुत कुछ है. जैसे अब इन 5 कैफ़े को ही ले लीजिए. ये कैफ़े आपको बिल्कुल पहाड़ों का एहसास कराएंगे.
तो फटाफट जान लीजिए कौन-से हैं वो कैफ़े:
1. Rustique Cafe
किचन की पत्थर की दीवारें और लकड़ी के फ़र्नीचर वाले इस Rustique Look कैफ़े में खुले आसमान के नीचे बैठकर खाने का आनंद ले सकते हैं. ये कैफ़े हॉट चॉकलेट और Glossy Red Velvet Blueberry Cake के लिए फ़ेमस है. इसके अलावा यहां का पास्ता और पिज़्ज़ा भी काफ़ी टेस्टी है.
2. AMA Cafe
दिल्ली का AMA कैफ़े कई सालों से लोगों को टेस्टी खाना खिला रहा है. इस कैफ़े में जाकर मड केक और पैनकेक नहीं खाया तो यहां जाना बेकार है. कैफ़े में कॉफ़ी के साथ बुक पढ़ते हुए यहां सुकून का आनंद ले सकते हैं.
3. Cafe Lungta – Tastefully Himalayan
गुड़गांव में स्थित Cafe Lungta – Tastefully Himalayan आपको तिब्बती माउंटेन संस्कृति का एहसास कराएगा. तिब्बती ग्रंथों से सुसज्जित अलमारियों के साथ प्रामाणिक तिब्बती मुखौटे और पैराफ़र्नेलिया के साथ सजी दीवारें आपको पहाड़ों पर ले जाएंगी. यहां पर नेपाली और तिब्बती डिशेज़ का आनंद ले सकते हैं. इसके अलावा प्रॉन मोमोज़, पोर्क श्याप्ता, मटन सुकुटी और यहां का थाली का भी स्वाद चख सकते हैं.
4. Yeti – The Himalayan Kitchen
दिल्ली के केंद्र में स्थित ये तिब्बती कैफ़े खाने के शौक़ीन लोगों को अपनी ओर खींचता है. यहां पर नेपाली और तिब्बती खाना खा सकते हैं. इसको तिब्बती प्रार्थना झंडे और प्रेयर व्हील्स के साथ सजाया गया है. तिब्बती शभालय और नेपाली फ़ोकसो से लेकर भूटानी मोमोज़ का भी आनंद ले सकते हैं.
5. Music & Mountains
नैनीताल से वापस आने वाले लोगों के लिए ये कैफ़े सबसे अच्छे ब्रेकफ़ास्ट की जगह है. इसकी पॉज़ीटिव वाइब्स, केबिन जैसी दीवारें और बड़ी-बड़ी खिड़कियां आपको पहाड़ों में होने का लुत्फ़ देंगी. इसके अलावा इनके पास खाने के कई बेहतरीन और टेस्टी ऑप्शन हैं. इसमें ओपन सैंडविच और चॉकलेट एक्लेयर्स काफ़ी फ़ेमस हैं.
मन को शांत करना है तो फौरन यहां चले जाओ.