पहाड़ों की सुंदर वादियों में समय बिताने का मौक़ा शायद ही कोई छोड़ता होगा, लेकिन आज जो माहौल है उसमें कहीं जाने में बहुत रिस्क है. मगर ये सुहावना मौसम आपको पहाड़ों की याद दिला रहा है और आप ख़ुद को रोक रहे हैं तो अब आपको ऐसा करने की ज़रूरत नहीं है. हम जानते हैं कि दिल्ली में हाल के दिनों में कोरोना वायरस और पॉल्यूशन के अलावा कुछ नहीं सुनने और देखने को मिल रहा है. लेकिन दिल्ली में इसके अलावा भी बहुत कुछ है. जैसे अब इन 5 कैफ़े को ही ले लीजिए. ये कैफ़े आपको बिल्कुल पहाड़ों का एहसास कराएंगे.

तो फटाफट जान लीजिए कौन-से हैं वो कैफ़े:

1. Rustique Cafe

किचन की पत्थर की दीवारें और लकड़ी के फ़र्नीचर वाले इस Rustique Look कैफ़े में खुले आसमान के नीचे बैठकर खाने का आनंद ले सकते हैं. ये कैफ़े हॉट चॉकलेट और Glossy Red Velvet Blueberry Cake के लिए फ़ेमस है. इसके अलावा यहां का पास्ता और पिज़्ज़ा भी काफ़ी टेस्टी है.


कहां- Rustique, एसेक्स फ़ॉर्म्स, 4, श्री अरबिंदो मार्ग, विजय मंडल एन्क्लेव, हौज़ खास 
फ़ोन नं.- 981 133 1122 
दो लोगों के लिए- 800 रुपये 
समय- सुबह 9 बजे से दोपहर 11 बजे तक 
FB पेज- https://www.facebook.com/rustiquebyessexfarms/  

zomato

2. AMA Cafe

दिल्ली का AMA कैफ़े कई सालों से लोगों को टेस्टी खाना खिला रहा है. इस कैफ़े में जाकर मड केक और पैनकेक नहीं खाया तो यहां जाना बेकार है. कैफ़े में कॉफ़ी के साथ बुक पढ़ते हुए यहां सुकून का आनंद ले सकते हैं.


कहां- AMA Cafe, न्यू कैंप, स्ट्रीट नंबर 6, न्यू अरुणा कॉलोनी, एमकेटी 
फ़ोन नं.- +91 1161 408 132 
दो लोगों के लिए- 700 रुपये 
समय- सुबह 8 बजे से शाम 8 बजे तक 
FB पेज- https://www.facebook.com/AmaCafeMT/ 

dineout

3. Cafe Lungta – Tastefully Himalayan

गुड़गांव में स्थित Cafe Lungta – Tastefully Himalayan आपको तिब्बती माउंटेन संस्कृति का एहसास कराएगा. तिब्बती ग्रंथों से सुसज्जित अलमारियों के साथ प्रामाणिक तिब्बती मुखौटे और पैराफ़र्नेलिया के साथ सजी दीवारें आपको पहाड़ों पर ले जाएंगी. यहां पर नेपाली और तिब्बती डिशेज़ का आनंद ले सकते हैं. इसके अलावा प्रॉन मोमोज़, पोर्क श्याप्ता, मटन सुकुटी और यहां का थाली का भी स्वाद चख सकते हैं.


कहां- Cafe Lungta, SCO 23, ग्राउंड फ़्लोर, सेक्टर 15 पार्ट II, गुरुग्राम 
फ़ोन नं.- 9810 999 086 
दो लोगों के लिए- 800 रुपये 
FB पेज- https://www.facebook.com/cafelungta/

so

4. Yeti – The Himalayan Kitchen

दिल्ली के केंद्र में स्थित ये तिब्बती कैफ़े खाने के शौक़ीन लोगों को अपनी ओर खींचता है. यहां पर नेपाली और तिब्बती खाना खा सकते हैं. इसको तिब्बती प्रार्थना झंडे और प्रेयर व्हील्स के साथ सजाया गया है. तिब्बती शभालय और नेपाली फ़ोकसो से लेकर भूटानी मोमोज़ का भी आनंद ले सकते हैं.


कहां- Yeti – The Himalayan Kitchen, बी 41, बी ब्लॉक, इनर सर्कल, सी.पी. 
फ़ोन नं.- 9811 815 452 
दो लोगों के लिए- 1,800 रुपये
समय- 12:30 से 9 बजे तक 
FB पेज- https://www.facebook.com/YETIThe-Himalayan-Kitchen-132962034049/  

timesofindia

5. Music & Mountains

नैनीताल से वापस आने वाले लोगों के लिए ये कैफ़े सबसे अच्छे ब्रेकफ़ास्ट की जगह है. इसकी पॉज़ीटिव वाइब्स, केबिन जैसी दीवारें और बड़ी-बड़ी खिड़कियां आपको पहाड़ों में होने का लुत्फ़ देंगी. इसके अलावा इनके पास खाने के कई बेहतरीन और टेस्टी ऑप्शन हैं. इसमें ओपन सैंडविच और चॉकलेट एक्लेयर्स काफ़ी फ़ेमस हैं.


कहां- Music & Mountains Hillside Cafe- एम 23, एम ब्लॉक मार्केट 
फ़ोन नं.- 9873 160 659 
दो लोगों के लिए- 2,000 रुपये 
समय- सुबह 11 बजे से दोपहर 11 बजे तक 
FB पेज- https://www.facebook.com/MusicandMountains/

dineout

मन को शांत करना है तो फौरन यहां चले जाओ.