कई ऑयल्स हमारे शरीर के लिए दवा का काम करते हैं, जिनसे कई बीमारियों को ठीक किया जा सकता है. ऐसे ही कुछ Essential Oils हैं, जिनके इस्तेमाल से चेहरे की समस्याओं से लेकर नींद न आने की समस्या को भी दूर किया जा सकता है.

ये रहे वो Essential Oils:
1. अच्छी नींद के लिए

लैवेंडर और Marjoram Oil को मिलाकर लगाने से नींद अच्छी आती है, ये Insomnia की कारगर दवाई है.
2. स्किन के लिए

नीलगिरी, लैवेंडर, Geranium, कैमोमाइल जैस्मीन, गुलाब और Patchouli के तेल को मिक्स करके लगाने से चेहरे की समस्याएं दूर होती हैं. ये तेल चेहरे की त्वचा को टाइट करने के साथ-साथ ब्लीचिंग का काम भी करते हैं. इसके अलावा मुंहासों को भी कम करते हैं.
3. रिलैक्स होते हैं

कैमोमाइल और लैवेंडर के तेल को मिलाकर लगाने से गुस्सा और चिंता दूर होती है. इसके अलावा इससे हाई ब्लड प्रेशर को भी कंट्रोल किया जा सकता है.
4. एंटी एजिंग

Patchouli, Geranium, गुलाब, दालचीनी और लौंग जैसे तेल बालों के झड़ने से रोकते हैं. इसके अलावा मांसपेशियों को लूज़ रखते हैं. Patchouli तेल से चेहरे पर आने वाली फ़ाइन लाइंस को रोका जा सकता है, जिससे बढ़ती उम्र का पता नहीं चलता है.
5. मुंहासों को रोकने के लिए

Tea Tree, दौनी, कैमोमाइल और नीलगिरी को मिलाकर लगाने से मुंहासे जल्दी ठीक हो जाते हैं. इसके अलावा लैवेंडर और Tea Tree के मिश्रण को लगाने से स्किन सॉफ़्ट होती हैं.
तो अपनी ब्यूटी किट में जल्दी से शामिल कर लीजिए इन ऑयल्स को. इसी तरह के आर्टिकल पढ़ने के लिए क्लिक करें.