त्योहारों का मौसम आ चुका है. इसके साथ ही शॉपिंग करने का समय भी आ गया है. लड़कियों के लिये शॉपिंग एक बड़ा टास्क हो सकता है, पर लड़कों के लिये शॉपिंग बिल्कुल भी मुश्किल काम नहीं है. फिर चाहे वो बजट को लेकर हो या फ़ैशन को लेकर हो. चलिये इस बार हम लड़कों की शॉपिंग थोड़ी और आसान कर देते हैं. 


इस फ़ेस्टिव सीज़न आप अपने बजट में कुछ ऐसा एथनिक लुक रख सकते हैं

1. एथनिक प्रिंटेड शर्ट्स 

इस फ़ेस्टिव सीज़न परंपरा और मॉर्डन लुक दोनों को मेंटेन रखना है, तो इस तरह की एथनिक प्रिंटेड शर्ट्स ले सकते हैं. 

mensxp

2. सॉलिड फे़स्टिव-कलर्ड शर्ट्स 

अगर आप पारंपरिक परिधानों के शौक़ीन हैं, तो सॉलिड फे़स्टिव-कलर्ड शर्ट्स लीजिये. इसे आप स्लिम फ़िट Trousers और Loafers के साथ पहन सकते हैं. एकदम परफ़ेक्ट और क्लासी लुक आयेगा.

Mensxp

3. प्रिंटेड कुर्ता 

प्रिंटेड कुर्ता काफ़ी चलन में है और क्लासी भी लगता है. प्रिंटेड कुर्ता आप डेनिम और स्नीकर्स के साथ पहन सकते हैं. 

mensxp

4. वाइट कुर्ता 

वाइट कुर्ता कभी भी कहीं भी पहना जा सकता है. इस फ़ेस्टिव सीज़न आप सफ़ेद कुर्ता पहन कर धूम मचा सकते हैं.

mensxp

5. एथनिक कुर्ता शर्ट 

ये ek टाइप की शर्ट होती हैं, जिन्हें कुर्ता स्टाइल में सिला जाता है. अच्छी बात ये है कि इसे आप किसी भी मौक़े पर पहन सकते हैं. ये जींस और धोती दोनों पर ही अच्छे लगते हैं.

mensxp

तो फिर फ़ेस्टिवल के तैयार हो न!