ये बात सच है कि लड़कों को तैयार होने में ज़्यादा समय नहीं लगता. ये भी सच है कि वो बिना मेकअप भी कूल और हैंडसम लगते हैं. पर इसके साथ ही ये भी सच है कि उन्हें Grooming Essentials में कुछ चीज़ें ज़रूर शामिल कर लेनी चाहिये. वो इसलिये ताकि आप पहले की अपेक्षा थोड़े ज़्यादा कूल और हैंडसम दिखाई दें. इसके साथ कोई आपकी पर्सनैलिटी पर सवाल भी न खड़े कर पाये.
इन चीज़ों पर ध्यान दीजिएगा:
1. SPF Moisturizer
चेहरे की तरह हमारी बॉडी में गंदगी जमा होती है. फ़ेस को तो अकसर आप साफ़ कर ही लेते हैं, लेकिन बॉडी पर कम ही ध्यान देते हैं. बॉडी को क्लीन रखने के लिये बॉडी स्क्रब का उपयोग करना बेहतर है.

2. Body Scrub
चेहरे की तरह हमारी बॉडी में गंदगी जमा होती है. फ़ेस को तो अकसर आप साफ़ कर ही लेते हैं, लेकिन बॉडी पर कम ही ध्यान देते हैं. बॉडी को क्लीन रखने के लिये बॉडी स्क्रब का उपयोग करना बेहतर है.

3. Hand Cream
भले ही आपको हैंड क्रीम लगाना बहुत बड़ा काम लगता हो, पर ये आपके ही फ़ायदे की चीज़ है. रूखे-सूखे हाथ देख कर कोई आपका मज़ाक बना सकता है.

4. Nose Hair Trimmer
कई लड़कों के नाक के बाल बाहर दिखते हैं, जो कि बिल्कुल भी अच्छे नहीं लगते. इसलिये जिन लोगों के नाक के बाल दिखते हैं, उन्हें Nose Hair Trimmer का यूज़ करना चाहिये.

5. Cuticle Cutter
आप मैनीक्योर कराएं न कराएं, पर Cuticle Cutter का इस्तेमाल ज़रूर करें.

छोटी-छोटी पर काम की चीज़ों के लिये सोचना नहीं चाहिये.
Lifestyle के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.